UP LT Grade जीव विज्ञान (Biology) एग्जाम पेपर

UP LT Grade जीव विज्ञान (Biology) एग्जाम पेपर 2018

131. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही खाद्य चक्र है?
(a) टिड्डा, साँप, गिद्ध, मेंढक
(b) टिड्डा, मेंढक, साँप, गिद्ध
(c) मेंढक, टिड्डा, साँप, गिद्ध
(d) मेंढक, साँप, टिड्डा, गिद्ध

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

132. वाहक आर० एन० ए० में त्रिक कोडॉन, जो सामान्यतः प्रोटीन संश्लेषण में आरंभ बिन्दु होता है, है।
(a) ए० यू० जी०
(b) यू० जी० ए०
(c) यू० यू० ए०
(d) यू० जी० सी०

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

133. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?
(a) हरगोविन्द खुराना–संश्लेषित जीन का मॉडल
(b) वाट्सन एवं क्रिक डी० एन० ए० का द्वि-हेलिक्स
(c) रॉर्बर्ट कोच – रक्त वर्ग
(d) ग्रेगर मेन्डल—आनुवंशिकता के नियम

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

134. निम्न में से कौन-सी विधि डी० एन० ए० के एक अमुक टुकड़े से उसी प्रकार के असंख्य टुकड़ों को शीघ्र और सही बनाने के लिए प्रयोग में लायी जाती है?

(a) ट्रान्सक्रिप्शन
(b) ट्रान्सलेशन
(c) पॉलीमरेज चेन रिऐक्शन
(d) लाइगेज चेन रिऐक्शन

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

135. द्वि-स्तम्भीय आर० एन० ए० पाया जाता है।
(a) स्मालपाक्स विषाणु म
(b) वुण्ड ट्यूमर विषाणु में
(c) टोबैको मोजेक विषाणु में
(d) इन्फ्लुएन्जा विषाणु में

Show Answer

Answer –

Hide Answer

136. उत्प्रेरक, जो कि डी० एन० ए० के अणुओं को छोटे-छोटे भागों में विभक्त कर सकता है, जाना जाता है

(a) डी० एन० ए० पॉलीमरेज
(b) डी० एन० ए० लाइगेज
(c) रेस्ट्रिक्शन इन्जाइम
(d) डी० एन०ए० गाइरेज

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

137. निम्न में से कौन-सा जीवाणु ट्रान्सजेनिक पौधों को बना में प्रायः प्रयोग में लाया जाता है?
(a) ऐस्खेरिखिया कोलाई
(b) स्टैफाइलोकोकस ऑरियस है।
(C) बैसिलस थुरिनजियन्सिस
(d) एग्रोबैक्टीरियम ट्यूमीफैसिएन्स

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

138. केन्द्रक अनुपस्थित होता है
(a) शैवाल में
(b) कवक में
(c) जीवाणु में
(d) लाइकेन में

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

139. मूंगफली के टिक्का रोग का कारक है।
(a) फ्यूजीरयम
(b) कोलेटोट्राइकम
(c) अल्टरनेरिया
(d) सरकोस्पोरा

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

140. एगर-एगर उत्पन्न करने वाला शैवाल है।
(a) रोडिमेनिया
(b) जेलिडियम
(c) बैट्रैकोस्पर्मम
(d) हार्वेयेला

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

141. प्रो० एस० आर० कश्यप थे
(a) कवक विज्ञानी
(b) ब्रायोविज्ञ
(c) जीवाश्म विज्ञानी
(d) शैवाल विज्ञानी

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

142. वनस्पति विज्ञान की शाखा, जो विलुप्त पौधों को बताती है, को कहा जाता है।
(a) कोशिकाविज्ञान
(b) जीवाश्म वनस्पति विज्ञान
(c) आकृतिविज्ञान
(d) पारिस्थितिक विज्ञान

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

143. लीनीयस द्वारा दिए नामपद्धति सिस्टम को कहा जाता है।
(a) द्विनाम पद्धति
(b) प्राकृतिक पद्धति
(c) कृत्रिम पद्धति
(d) फाइलोजेनेटिक पद्धति

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

144. गाइनोबेसिक स्टाइल एक विशेषता है।
(a) पोएसी का
(b) लिलिएसी का
(c) सोलेनेसी का
(d) लेमिएसी का

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

145. निम्नलिखित में से किस कुल में वक्र सेप्टम तथा फूला हुआ प्लेसेन्टा पाया जाता है?
(a) ऐस्टरेसी
(b) सोलेनेसी
(c) ब्रेसीकेसी
(d) लेमियेसी

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

146. डी० एन० ए० का डबल हेलिकल स्ट्रक्चर दिया गया
(a) वाट्सन एवं क्रिक द्वारा
(b) जैकब एवं मोनड द्वारा
(c) ग्रिफिथ द्वारा
(d) एच० जी० खुराना द्वारा

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

147. कोलर एवं माइलस्टीन ने विधि विकसित की
(a) डी० एन० ए० फिंगरप्रिन्टिंग हेतु
(b) गोल्डेन राइस उत्पन्न करने हेतु
(c) मोनोक्लोनल एन्टीबॉडी उत्पन्न करने हेतु
(d) ‘फ्लेवर सावर’ टमाटर उत्पन्न करने हेतु

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

148. डी० एन० ए० फिंगरप्रिंटिंग किनके द्वारा खोजा (विकसित किया) गया?
(a) एलेक जेफरी
(b) ए० कार्नबर्ग
(c) मौरिस विलकिन्स
(d) मेसेल्सन एवं स्टाल

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

149. इनमें से किन्हें ‘जैव तकनीक का पितामह’ कहा जाता
(a) करोलि इरेकी
(b) एडवर्ड जेनर
(c) जोहान मेन्डल
(d) कैरी मुलिस

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

150. जीवाणु में कान्जुगेशन की खोज की गयी थी
(a) लेडरबर्ग एवं टेटम द्वारा
(b) जिन्डर एवं लेडरबर्ग द्वारा
(c) वाट्सन एवं क्रिक द्वारा
(d) हर्श एवं चेज द्वारा

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

UPPSC LT Grade Exam paper 29 July 2018 (Second Paper answer key) –

6 Comments

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.