91. ‘रामकृष्ण परमहंस’ जीवन को लक्ष्य करके लिखी गई पुस्तक ‘हलचल के पंख’ के लेखक है
(a) रामचंद्र तिवारी
(b) मोहन अवस्थी
(c) कृष्णबिहारी मिश्र
(d) कुबेरनाथ राय
Show Answer
Hide Answer
92. ‘रेखएँ बोल उठी’-रेखाचित्र कसने लखा है?
(a) देवेन्द्र सत्यार्थी
(b) शान्तिप्रिय द्विवेदी
(c) शिवपूजन सहाय
(d) उपेन्द्रनाथ ‘अश्क’
Show Answer
Hide Answer
93. केवल छ: निबंध लखकर नम्नलिखित में से किस लेखक ने हिन्दी जगत में ख्याति अर्जित की है?
(a) माधवप्रसाद मिश्र
(b) पूर्ण सिंह
(c) प्रतापनारायण मिश्र
(d) गोविंदनारायण मिश्र
Show Answer
Hide Answer
94. “कविता मनुष्य को स्वार्थ संबंधों के संकुचित पेरे से ऊपर उठती है।” यह कथन किसका है?
(a) आचार्य रामचंद्र गुप्त
(b) आचार्य हजारीप्रसाद द्विवेदी
(c) श्यामसुन्दर दास
(d) डॉ० नगेन्द्र
Show Answer
Hide Answer
95. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचयों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
सूची 1 सूची 2
(काव्यपंक्तियाँ) (रचनाकार)
A. मोरपखा सिर ऊपर राखिहौं 1. रसखान
B. बसौ म्हारे नैनन में नंदलाल 2. मीरा
C. भक्तन को कहा सीकर सों काम 3. सूरदास
D. प्रीति कर दीन्हीं गरे छुरी 4. कुम्भनदास
कूट :
. A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 4 2 3 1
(c) 1 2 4 3
(d) 2 4 1 3
Show Answer
Hide Answer
96. जयशंकर प्रसाद के किस नाटक में कार्नेलिया विदेशी पात्र है?
(a) स्कंदगुप्त
(b) चंद्रगुप्त
(c) विशाख
(d) अजातशत्रु
Show Answer
Hide Answer
97. निम्नलिखित में से कौन-सी रचना भिखारीदास की नहीं है?
(a) रससारांश
(b) काव्यनिर्णय
(c) शृंगार निर्णय
(d) भाषाभूषण
Show Answer
Hide Answer
98. सूरदास के विषय में कौन-सा कथन गलत है?
(a) सूरदास को सभी विद्वान जन्मान्ध मानते हैं।
(b) सूरदास श्रीनाथ मंदिर, वृन्दावन में कीर्तन करते थे।
(c) सूरदास बल्लभाचार्य के शिष्य थे।
(d) “प्रभु हौं सब पतितन को राजा।
परनिन्दा मुख पूरी रह्यौ जग, वह निसान नित बाजा।।
– पंक्तियाँ सूरदास द्वारा लिखित हैं।
Show Answer
Hide Answer
99. निम्नलिखित में से किसका संबंध सिद्ध साहित्य से नही है?
(a) सरहपा
(b) कुकुरिया
(c) शबरपा
(d) गोपीचंद्र
Show Answer
Hide Answer
100. निम्नलिखित काव्यपंक्ति किस रचनाकार की है?
“प्रभु जी तुम दीपक हम बाती। जाकी जोति बरै दिन राती।”
(a) नानकदेव
(b) कबीर
(c) रैदास
(d) दादूदयाल
Show Answer
Hide Answer
101. “हिन्दी रीतिग्रंथों की परम्परा चिन्तामणि त्रिपाठी से चली, अत: रितिकाल का अारम्भ उन्ही से मानना चाहिए।” यह कथन किसका है?
(b) रामचंद्र शूक्ल्
(c) मिश्रबन्धु
(d) रामकुमार वर्मा
Show Answer
Hide Answer
102. “छार उठाय लीन्ह एक मूँठी। दीन्ही उड़ाइ परथिमी झूठी।” यह पंक्ति किस ग्रंथ से ली गई है?
(a) पद्मावत
(b) चान्दायन
(c) आखिरी कलाम
(d) रामचरितमानस
Show Answer
Hide Answer
103. ‘लंका यात्रा का विवरण’- यात्रावृत के लेखक है
(a) ठाकुर गदाधर सिंह
(b) गोपालराय गहमरी
(c) स्वामी सत्यदेव परिव्राजक
(d) राहुल सांकृत्यायन
Show Answer
Hide Answer
104. अधोलिखित स्थापना (A) और तर्क (R) पर विचार कीजिए:
स्थापना (A):
तुलसी के मत में-
“निर्गुण रूप सुलभ अति, सगुन जान नहीं कोय।
सुगम अगम नाना चरीत, सुनि मुनि मन भ्रम होय।।”
तर्क (R):
क्योकीं सगुण आकार की उपासना और अनुभव के दायरे में लाना सहज है, जबकि नगुण निराकार की उपासना और अनुभूति नितांत कठिन।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए।
कूट :
(a) A और R दोनों सही हैं
(b) A सही है, R गलत
(c) A गलत है R सही है
(d) A और R दोनों गलत हैं
Show Answer
Hide Answer
105. निम्नलिखित आत्मकथाएँ और उनके लेखकों में से कौन-सा युग्म सही है?
(a) सहचर है समय : अमृता प्रीतम
(b) कस्तूरी कुण्डल बसै : प्रभा खेतान
(c) टुकड़े-टुकड़े दास्तान : अमृतलाल नागर
(d) घर की बात : चतुरसेन शास्त्री
Show Answer
Hide Answer
106. संकलनत्रय के अंतर्गत कौन-सा तत्व सम्मिलित नहीं है?
(a) स्थान
(b) काल
(d) घटना
(d) गीत
Show Answer
Hide Answer
107. भाषा की समास शक्ति और कल्पना की समाहार शक्ति का सर्वांधिक उपयोग निम्नलिखित में से किस कवि ने किया है?
(a) बिहारी
(b) चिंतामणि
(c) भूषण
(d) घनानंद
Show Answer
Hide Answer
108. कबीर के बीजक पर रची गई ‘तिर्ज्या’ टीका कीसकी है?
(a) पूरनदास
(b) जगजीवनदास
(c) भगवानदास
(d) पल्टू साहब
Show Answer
Hide Answer
109. ‘अर्धनारीश्वर’ निबंध-संग्रह के रचनाकार का नाम है?
(a) शान्तिप्रिय द्विवेदी
(b) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(c) अज्ञेय
(d) वासुदेवशरण अग्रवाल
Show Answer
Hide Answer
110. ‘सीट नं0 6’ किस लेखिका का कहीनी-संग्रह है?
(a) मन्नू भंडारी
(b) मंजुल भगत
(c) ममता कालिया
(d) इंदुबाली
Show Answer
Hide Answer
बहुत बहुत धन्यवाद भाइयों। आपका ये प्रयास अत्यंत सराहनीय है।
धन्यवाद
दिनांक 23-09-2018 प्रवक्ता हिन्दी की उत्तरमाला उपलब्ध कराने का कष्ट करें
धन्यवाद।
Bhai science ka paper bhi dalo
home science answer key please
Lt grade answer key of all questions ( Hindi ) and ( Biology )
hindi question aansar
sir hindi paper ki pdf ho to plz send
Good
Very useful .
Aur bhi practice set dijiye