131. ‘क’ व्यंजन के विषय में निम्न में से कौन-सा सही है?
(a) अल्पप्राण, अघोष, स्पर्शी, कण्ठय ध्वनि
(b) महाप्राण, घोष, स्पर्शी, कण्ठय ध्वनि
(c) अल्पप्राण, घोष, संघर्षी, तालव्य ध्वनि
(d) महाप्राण, अघोष, संघर्षी, कण्ठय ध्वनि
Show Answer
Hide Answer
132. भोजपुरी भोली की उत्पत्ति हुई है
(a) अर्द्धमागधी अपभ्रंश से
(b) मगधी अपभ्रंश से
(c) शौरसेनी अपभ्रंष से
(d) ब्राचड़ अपभ्रंष से
Show Answer
Hide Answer
133. ड़,ढ ध्वनियों के विषय में कौन-सा कथन शुद्ध है?
(a) ये तालव्य ध्वनियाँ है।
(b) ये मूर्धन्य उत्क्षिम ध्वनियाँ है।
(c) इनका प्रयोग शब्द के आरम्भ, मध्य तथा अंत में (सर्वत्र) किया जाता है।
(d) दोनों महाप्राण है।
Show Answer
Hide Answer
134. देवनागरी में ‘अ’ के बारह खड़ी का सुझाव किसने दिया था?
(a) नरेन्द्र देव
(b) डाॅ0 श्यामसुंदर दास
(c) काका कालेलकर
(d) बिनोबा भावे
Show Answer
Hide Answer
135. जिन ध्वनियों के संयोग से शब्दों का निर्माण होता है, उन्हे कहते है
(a) ध्वनि
(b) प्रतिध्वनि
(c) वाणी
(d) स्वनिम
Show Answer
Hide Answer
136. उच्चारण की दृष्टि से ‘श्, ष्, स्’ व्यंजन किस प्रकार के है?
(a) अन्तस्य़
(b) वर्त्स्य
(c) ऊष्म
(d) तालव्य
Show Answer
Hide Answer
137. झाँसी, जालौन, हमीरपुर में कौन-सी बोली प्रचलित है?
(a) बुंदेली
(b) कत्रौजी
(c) ब्रजभाष
(d) मालवी
Show Answer
Hide Answer
138. ‘देवनागरी’ का विकास किस लिपि से हुआ है?
(a) खरोष्ठी
(b) ब्राह्मी
(c) पारसी
(d) रोमन
Show Answer
Hide Answer
139. नाटक को ‘पंचम वेद’ की मान्यता किसने प्रदान की है?
(a) आचर्य विश्वनाथ
(b) दशरथा ओझा
(c) भरतमुनि
(d) पाणिन
Show Answer
Hide Answer
140. “अर्थवेमल्यं प्रसाद:-अर्थ की विमलता ही प्रसाद गुण है।”
उपर्युक्त परिभाषा किस आचार्य की है?
(a) आनंदबर्धन
(b) रूद्रट
(c) वामन
(d) दण्डी
Show Answer
Hide Answer
141. भामह के अनुसार काव्य में कितने दोष होते है?
(a) पांच
(b) चार
(c) सत्रह
(d) नौ
Show Answer
Hide Answer
142. ‘करूण रस’ को एकमात्र रस किसने माना?
(a) भरतमुनि
(b) भवभूति
(c) मम्मट
(d) आचार्य विश्वनाथ
Show Answer
Hide Answer
143. “बिनु पद चलै सुनै बुनु काना।
कर बिनु कर्म करै बिधि नाना।।”
इसमेें कौन-सा अलंकार है?
(a) विभावना
(b) विशेषोक्ति
(c) असंगति
(d) दृष्टांत
Show Answer
Hide Answer
144. “मै राज्य की चाह नहीं करूँगा।
है जो तुम्हें इष्ट वही करूँगा।
संतान जो सत्यवती जनेगी।
राज्याधिकारी वह ही बनेगी।।”
-पंक्तियों में प्रयुक्त छंद है
(a) इंद्रवज्रा
(b) उपेन्द्रवजा
(c) वसंततिलका
(d) हरिगीतिका
Show Answer
Hide Answer
145. “काव्य संसार के प्रति कवि की भावप्रधान मानसिक प्रतिक्रियाओं की कल्पना के ढ़ाँचे में ढली हुई श्रेय की प्रेमरूपा प्रभावोत्पादक अभिव्यक्ति है।” काव्य की यह परिभाषा देने वाले विद्वान है
(b) बाबू गुलाबराय
(c) आचार्य रामचंद्र शुक्ल
(d) जयशंकर प्रसाद
Show Answer
Hide Answer
146. ‘दोह’ किस प्रकार का छंद है?
(a) सममात्रिक
(b) विषय मात्रिक
(c) संस्कृत वृत्त
(d) अर्द्धसम मात्रिक
Show Answer
Hide Answer
147. उद्धवशतक की
“हमको लिख्यो है कहा, हमको लिख्यों है कहा,
हमको लिख्यो है कहा, कहन सबै लगीं।”
में पुनरूक्ति द्वारा क्या बोध होता है?
(a) भाव का अपकर्ष
(b) भावसंधि
(c) भावोत्कर्ष
(d) भावसवलता
Show Answer
Hide Answer
148. जिस धर्मसाम्य को आधार बनाकर उपमेय-उपमान में एकता स्थाफित की जाती है, उसे कहते है
(a) साधारण धर्म
(b) वाचक
(c) उपमान
(d) उपमेय
Show Answer
Hide Answer
149. ‘रोमांच’ किस तरह का अनुभाव है?
(a) सात्विक
(b) कायिक
(c) आहार्य
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
150. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
सूची-I सूची-II
(रस) (स्थायी भाव)
(a) अद्भुत 1. क्रोध
(b) वीर 2. शोक
(c) रौद्र 3. विस्यम
(d) करूण 4. उत्साह
कूट:
. A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 4 3 2 1
(c) 3 4 1 2
(d) 2 4 1 3
Show Answer
Hide Answer
UPPSC LT Grade Exam paper 29 July 2018 (Second Paper answer key) –
बहुत बहुत धन्यवाद भाइयों। आपका ये प्रयास अत्यंत सराहनीय है।
धन्यवाद
दिनांक 23-09-2018 प्रवक्ता हिन्दी की उत्तरमाला उपलब्ध कराने का कष्ट करें
धन्यवाद।
Bhai science ka paper bhi dalo
home science answer key please
Lt grade answer key of all questions ( Hindi ) and ( Biology )
hindi question aansar
sir hindi paper ki pdf ho to plz send
Good
Very useful .
Aur bhi practice set dijiye