UP Police Constable Exam 17 February 2024 (Answer Key) - Shift 1

UP Police Constable Exam 17 February 2024 (Answer Key) – Shift 1

71. निम्नलिखित में से कौन ख़ुदाई ख़िदमतगार का संस्थापक था ?
(A) खान अब्दुल गफ्फार खान
(B) मौलाना आज़ाद
(C) बदरुद्दीन तैयबजी
(D) मोहम्मद अली जिन्ना

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

72. निम्नलिखित में से किसने हाल ही में कोच्चि – लक्षद्वीप द्वीपसमूह सबमरीन ऑप्टिकल फाइबर कनेक्शन (KLI-SOFC) का उद्घाटन किया है ?

(A) श्री राजनाथ सिंह
(B) श्री अमित शाह
(C) डॉ. एस. जयशंकर
(D) श्री नरेंद्र मोदी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

73. निम्नलिखित में से किस विकल्प में सभी शब्द तत्सम हैं ?
(A) कुम्हार, गधा
(B) नव्य, स्वर्णकार
(C) पलंग, पीला
(D) डंडा, नाक

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

74. ‘नलिन’ और ‘राजीव’ शब्द निम्नलिखित में से किस शब्द के पर्यायवाची हैं ?
(A) उपवन
(B) उत्कर्ष
(C) अंबर
(D) कमल

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

75. ‘पूर्व और उत्तर के बीच की दिशा’ इस वाक्यांश के लिए एक शब्द निम्नलिखित में से कौन सा है ?
(A) ईशान
(C) आग्नेय
(B) वायव्य
(D) नैऋत्य

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

76. किस विकल्प में शब्द श्रुतिसम – भिन्नार्थक का सही अर्थ-भेद है ?
(A) प्रकृत – प्राकृत = एक भाषा – यथार्थ
(B) शशधर – शशिधर = चाँद – शिव
(C) व्रण – वर्ण = रंग – घाव
(D) विष विस . = धन – जहर

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

77. निम्नलिखित में से किस विकल्प में शुद्ध वाक्य है ?
(A) वह ऑफिस में बैठा मेरी प्रतीक्षा कर रहा है ।
(B) दस बजने को पंद्रह मिनट हैं।
(C) दीन – दुर्बलों को प्यार करना मानवता है ।
(D) लड़के अध्यापक को प्रश्न पूछते हैं ।

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

78. निम्नलिखित में से पुल्लिंग शब्द का चयन कीजिए :
(A) पराधीनता
(B) मुद्रिका
(C) अजवायन
(D) विहार

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

79. निम्नलिखित में से किस शब्द का प्रयोग एकवचन में होता है ?
(A) प्राण
(B) दर्शन
(C) सोना
(D) हस्ताक्षर

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

80. हे ईश्वर ! दया करो । रेखांकित शब्द में कौन सा कारक है ?
(A) संबोधन कारक
(B) संप्रदान कारक
(C) करण कारक
(D) कर्म कारक

Show Answer

Answer – A

Hide Answer