UP Police Constable Exam 17 February 2024 (Answer Key) - Shift 1

UP Police Constable Exam 17 February 2024 (Answer Key) – Shift 1

101. भारत का सुशिक्षित समाज कौन सा साहित्य पढ़कर संतुष्ट हो जाता है ?
(A) भारतीय
(B) अंग्रेज़ी
(C) देशी
(D) हिंदी

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

102. भारतीय भाषाओं के साहित्य के प्रति समाज के किस वर्ग में अरुचि की भावना है ?
(A) नगरवासी
(B) सुशिक्षित
(C) अनपढ़
(D) उच्च

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

103. भारतीय भाषाओं के लेखक अमेरिकी, यूरोपीय तथा चीन, बर्मा, जापान के लेखकों से भी हीन हैं, क्योंकि-
(A) उनके साहित्य को भारत के सुशिक्षित लोग नहीं पढ़ते ।
(B) वे अंग्रेज़ी के मोह से ग्रस्त हैं ।
(C) उनके साहित्य को भारत में नहीं पढ़ा जाता ।
(D) उनमें स्वभाषा के प्रति गौरव नहीं है।

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

104. मीराबाई किसकी शिष्या थीं ?
(A) संत एकनाथ
(B) संत तुकाराम
(C) संत रैदास
(D) संत नामदेव

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

105. निम्नलिखित में से कौन सी भाषा पश्चिमी हिंदी से संबंध रखती है ?
(A) अवधी
(B) भोजपुरी
(C) बाँगरू
(D) राजस्थानी

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

106. निम्नलिखित में से ‘नहीं’ कौन से प्रकार का रीतिवाचक क्रियाविशेषण है ?
(A) निषेधवाचक
(B) निश्चयबोधक
(C) प्रश्नवाचक
(D) विधिबोधक

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

107. निम्नलिखित में से ‘समुद्र’ शब्द का पर्यायवाची शब्द कौन सा है ?
(A) वैराग
(B) रत्नाकर
(C) भोर
(D) भव

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

108. ‘मेघ-मेध’ श्रुतिसमभिन्नार्थक शब्द का सही अर्थ-भेद निम्न में से कौन सा है ?
(A) यज्ञ – जल
(B) यज्ञ – बादल
(C) बादल- जीवन
(D) बादल – यज्ञ

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

109. ‘स्त्री जो अभिनय करती हो’ वाक्यांश के लिए एक शब्द का चयन कीजिए ।
(A) नायिका
(B) गायिका
(C) अभिनेत्री
(D) नर्तकी

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

110. ‘मानसरोवर’ किसकी रचनाओं का संकलन है ?
(A) रामचंद्र शुक्ल
(B) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(C) महादेवी वर्मा
(D) प्रेमचंद

Show Answer

Answer – D

Hide Answer