UP Police Constable Exam 17 February 2024 (Answer Key) - Shift 1

UP Police Constable Exam 17 February 2024 (Answer Key) – Shift 1

61. विमुद्रीकरण को निम्नलिखित में से किस नाम से भी जाना जाता है ?
(A) नोटबंदी
(B) कोई मुद्रा नहीं
(C) कैशलेस
(D) नई मुद्रा

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

62. उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता, 2006 के अनुसार एक अवधि या एक पट्टे, वचनबंध या अनुदान के तहत धारित भूमि खंड को निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है ?
(A) समेकित (Consolidated)
(B) बागभूमि (Grove Land)
(C) कृषि भूमि (Agricultural Land)
(D) धृति (Holding)

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

63. ई-मेल में भरोसेमंद स्रोत बनकर दुर्भावनापूर्ण कारणों के लिए संवेदनशील जानकारी जैसे यूजर- नेम, पासवर्ड और क्रेडिट कार्ड विवरण आदि प्राप्त करने का प्रयास क्या कहलाता है ?

(A) सोर्सिंग (Sourcing)
(B) चीटिंग (Cheating)
(C) लोसिंग (Losing )
(D) फ़िशिंग (Phishine)

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

64. “टका” निम्नलिखित में से किस देश की मुद्रा है?
(A) थाइलैंड
(B) तुर्की
(C) बांग्लादेश
(D) सर्बिया

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

65. निम्नलिखित में से कौन सा वाक्य जीएसटी के लिए सही नहीं है ?
(A) जीएसटी एकल प्रशासन के तहत पूरे देश में एक सामान्य कानून और प्रक्रिया है।
(B) जीएसटी इनपुट टैक्स क्रेडिट या मूल्य के घटाव के लाभ के साथ एक ही दर पर वस्तुओं और सेवाओं दोनों पर एक व्यापक उगाही और वसूली है।
(C) जीएसटी एक गंतव्य आधारित कर है ।
(D) वस्तुओं और सेवाओं पर कई प्रकार के कर लगाए जाते हैं।

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

66. निम्नलिखित में से कौन सा बंदरगाह कच्छ, गुजरात में स्थित है ?
(A) कांडला बंदरगाह ( दीनदयाल बंदरगाह)
(B) जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह
(C) पाराद्वीप बंदरगाह
(D) मोर्मुगाओ बंदरगाह

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

67. हाल ही में, श्री अमित शाह ने निम्नलिखित में से किस स्थान पर नेशनल कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन ऑफ इंडिया (NCDFI) के मुख्यालय की आधारशिला रखी है?
(A) आणंद
(B) बेंगलुरु
(C) जयपुर
(D) गांधीनगर

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

68. निम्नलिखित में से कौन सा पुरस्कार सहकारी और दुग्ध उत्पादक कंपनियों को आगे बढ़ने और प्रतिस्पर्धी भावना पैदा करने के लिए प्रेरित करने हेतु दिया जाता है ?
(A) राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार
(B) ध्यानचंद पुरस्कार
(C) अर्जुन पुरस्कार
(D) द्रोणाचार्य पुरस्कार

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

69. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में भारत और निम्नलिखित में से किस देश के बीच प्रवासन और गतिशीलता समझौते को मंजूरी दी है ?
(A) जर्मनी
(B) श्रीलंका
(C) इटली
(D) नेपाल

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

70. हाल ही में, भारतीय नौसेना का फास्ट अटैक क्राफ्ट आईएनएस काबरा निम्नलिखित में से किस स्थान पर पहुँचा है ?
(A) कोलंबो, श्रीलंका
(B) जेबेल अली का बंदरगाह, यू.ए.ई.
(C) माले, मालदीव
(D) मातरबारी बंदरगाह, बांग्लादेश

Show Answer

Answer – A

Hide Answer