UP Police Constable Exam 17 February 2024 (Answer Key) - Shift 1

UP Police Constable Exam 17 February 2024 (Answer Key) – Shift 1

121. अनुक्रम 26, 20, 14, 8, . . . का 21वाँ पद ज्ञात कीजिए ।
(A) 88
(B) -94
(C) -100
(D) 146

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

122. वृत्ताकार मैदान का क्षेत्रफल 13.86 हेक्टेयर है । ₹3.2 प्रति मीटर की दर से इसकी बाड़ लगाने की लागत ज्ञात कीजिए । (1 हेक्टेयर = 10,000m2 )
(A) ₹6,132
(B) ₹5,138
(C) ₹5,808
(D) ₹4,224

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

123. एक लड़का 9 किमी / घंटा की गति से 25 मीटर भुजा वाले एक वर्गाकार मैदान के चारों ओर दौड़ने में कितना समय लेगा ?

(A) 48 सेकंड / sec.
(B) 40 सेकंड / sec.
(C) 42 सेकंड / sec.
(D) 38 सेकंड / sec.

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

124. 4 लड़के और 6 लड़कियाँ एक काम को 10 दिनों में कर सकते हैं जबकि 6 लड़के और 4 लड़कियाँ उसी काम को 8 दिनों में कर सकते हैं। 4 लड़के और 2 लड़कियाँ उस काम को कितने दिनों में पूरा कर सकते हैं ?
(A) 30
(B) 27/2
(C) 28
(D) 25/2

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

प्र. सं. 125 से 129 : बार ग्राफ का अध्ययन करें और उसके आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें ।
question number 125

125. 2005 और 2006 का औसत उत्पादन निम्नलिखित में से किस वर्षों के जोड़े के औसत उत्पादन के बिलकुल बराबर था ?
(A) 2002 और / and 2007
(B) 2004 और / and 2005
(C) 2004 और / and 2006
(D) 2006 और / and 2007.

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

126. 2001 की तुलना में 2008 में मोबाइल के उत्पादन में अनुमानित प्रतिशत वृद्धि क्या थी ?
(A) 200%
(B) 183.33%
(C) 195%
(D) 166.67%

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

127. दिए गए वर्षों में से कितने वर्षों में मोबाइल का उत्पादन दिए गए वर्षों के औसत उत्पादन से अधिक था?
(A) 4
(B) 2
(C) 3
(D) 1

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

128. किस वर्ष में पिछले वर्ष की तुलना में उत्पादन में प्रतिशत वृद्धि अधिकतम थी ?
(A) 2007
(B) 2003
(C) 2005
(D) 2002

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

129. 2003 से 2004 तक मोबाइल के उत्पादन में अनुमानित प्रतिशत गिरावट क्या थी ?
(A) 29%
(B) 23%
(C) 27%
(D) 21% 

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

130. दिए गए चित्र में यदि त्रिभुज स्वस्थ लोगों को दर्शाता है, आयत वृद्ध व्यक्तियों को दर्शाता है और वृत्त पुरुषों को दर्शाता है, तो उन पुरुषों की संख्या क्या है जो स्वस्थ हैं लेकिन वृद्ध नहीं हैं ?
question number 130
(A) 8
(B) 5
(C) 6
(D) 3

Show Answer

Answer – D

Hide Answer