UP Police Constable Exam 17 February 2024 (Answer Key) - Shift 1

UP Police Constable Exam 17 February 2024 (Answer Key) – Shift 1

11. एक पुलिस अधिकारी के रूप में, कुछ धार्मिक रीति-रिवाज पूजा स्थलों में महिलाओं के प्रवेश पर सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों का उल्लंघन करते हैं । आपको :
(A) आध्यात्मिक प्रमुखों की सहायता का लाभ उठाते हुए राय देने वाले नेताओं को संवेदनशील बनाना चाहिए ।
(B) अदालती फैसलों को बरकरार रखते हुए इन रीति-रिवाजों के खिलाफ सार्वजनिक रूप से आरोप लगाने की धमकी देनी चाहिए ।
(C) छुट्टियाँ लेकर इस स्थिति से बचना चाहिए ।
(D) यदि आवश्यक हो तो विरोधी समूहों को हटाकर निर्देश लागू करने चाहिए ।

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

12. दिए गए विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनें जो श्रृंखला को पूरा करेगा :
2.3, 15.9, 79.6, 423, 2574, (?)
(A) 18067
(B) 8432
(C) 10300
(D) 5632

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

13. एक निश्चित कूट भाषा में “MADRAS” को “OWNHEQ” लिखा जाता है । उसी कूट में “SUNDAY” को कैसे लिखा जाएगा ?

(A) UWZYWR
(B) UWZRYW
(C) WUZWYR
(D) WUZRYX

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

14. श्याम उत्तर में 7 किमी चलता है, फिर वह अपनी । दाईं ओर मुड़ता है और 3 किमी चलता है । वह फिर से अपनी दाईं ओर मुड़ता है और 7 किमी आगे बढ़ता है । अब वह अपने प्रारंभिक बिंदु से किस दिशा में है ?
(A) पश्चिम
(B) पूर्व
(C) दक्षिण
(D) उत्तर

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

15. निम्नलिखित प्रश्न में कुछ शब्द दिए गए हैं । उनमें विषम को छोड़कर कुछ सामान्य विशेषताएँ हैं । आपको इनमें से विषम को ढूँढ़ना है ।
(A) तोड़फोड़
(B) दुःख
(C) उत्पीड़न
(D) परेशान

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

16. यदि शब्द “SPIRITUAL” में दूसरे और पाँचवें अक्षर का स्थान आपस में बदल दिया जाता है, इसी प्रकार चौथे और छठे अक्षर का स्थान क्रमशः सातवें और नौवें अक्षर से बदल दिया जाता है, तो नए शब्द में अक्षरों की कितनी जोडियों के बीच उतने ही अक्षर हैं (या तो आगे या पीछे) जितने कि अंग्रेजी वर्णमाला श्रृंखला में हैं ?
(A) 6
(B) 4
(C) 5
(D) 3

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

17. एक घड़ी दोपहर (noon) के समय शुरू की जाती है । 4 बजकर 10 मिनट पर, घंटे की सूई घूम चुकी होती है –
(A) 135°
(B) 125°
(C) 130°
(D) 120°

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

18. सुरेश की बहन राम की पत्नी है । राम, रानी का भाई है। राम के पिता मधुर हैं। शीतल, राम की दादी हैं। रेमा, शीतल की बहू है । रोहित, रानी के भाई का बेटा है । रोहित, सुरेश से किस प्रकार संबंधित है ?
(A) भांजा
(B) बेटा
(C) भाई
(D) जीजाजी

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

19. निम्नलिखित में से कौन सा आरेख भारत, गुजरात, सूरत के बीच संबंध को सबसे अच्छी तरह दर्शाता है ?
question number 19

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

20. हल करें : 120 ÷ 3 + 8 × 3 – 40 = ?
(A) 74
(B) -24
(C) –256
(D) 24

Show Answer

Answer – D

Hide Answer