UP Police Constable Exam 17 February 2024 (Answer Key) - Shift 1

UP Police Constable Exam 17 February 2024 (Answer Key) – Shift 1

31. वह आकृति चुनें जो अन्य से भिन्न है ।
question number 31
(A) (4)
(C) (3)
(B) (2)
(D) (1)

Show Answer

Answer –

Hide Answer

32. एक टोकरी में सेबों की संख्या हर मिनट दोगुनी हो। जाती है। यदि टोकरी एक घंटे में सेबों से भर जाती है, तो टोकरी कब आधी भरी थी ?

(A) 59 मिनट
(B) 47 मिनट
(C) 55 मिनट
(D) 38 मिनट

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

33. सरल करें :
question number 33

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

34. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प नीचे दिए गए शब्दों का सार्थक क्रम होगा ?
1. थकान
2. रात
3. दिन
4. नींद
5. काम
(A) 3, 5, 2, 1, 4
(B) 3, 5, 1, 2, 4
(C) 3, 5, 1, 4, 2
(D) 1, 3, 5, 4, 2

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

35. निम्नलिखित में से कौन सी भारत के पूर्वी तट पर स्थित खारे पानी की सबसे बड़ी लैगून झील है ?
(A) चिल्का झील
(B) पंचभद्रा साल्ट लेक
(C) लोनार क्रेटर झील
(D) कोल्लेरू झील

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

36. श्वेत प्रकाश कितने रंगों से मिलकर बना होता है ?
(A) आठ
(B) छह
(C) सात
(D) पाँच

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

37. ग्रेट बैरियर रीफ निम्नलिखित में से किस देश के तट पर स्थित है ?
(A) फिलीपींस
(B) इंडोनेशिया
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) दक्षिण अफ्रीका

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

38. निम्नलिखित में से कौन 1946 में भारत की संविधान सभा के अध्यक्ष थे ?
(A) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(D) सरदार वल्लभभाई पटेल

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

39. “प्रयाग प्रशस्ति” की रचना निम्नलिखित में से किसके द्वारा संस्कृत में की गई थी ?
(A) बौधायन
(B) बाणभट्ट
(C) भवभूति
(D) हरिषेण

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

40. अंगूर की खेती, उपज और कटाई को निम्नलिखित में से किस नाम से जाना जाता है ?
(A) हॉर्टीकल्चर
(B) पिसीकल्चर
(C) विटीकल्चर
(D) सेरीकल्चर

Show Answer

Answer – C

Hide Answer