UP Police Constable Exam 17 February 2024 (Answer Key) - Shift 1

UP Police Constable Exam 17 February 2024 (Answer Key) – Shift 1

81. निम्नलिखित में से तद्भव शब्द कौन सा है ?
(A) जलधि
(B) ताप
(C) शांति
(D) काज

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

82. ‘अभिभाषण’ शब्द में कौन सा उपसर्ग है ?
(A) अभ
(B) अभि
(C) अ
(D) अभी

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

83. ‘रक्तरंजित’ शब्द में कौन सा समास है ?
(A) तत्पुरुष समास
(B) द्वंद्व समास
(C) अव्ययीभाव समास
(D) द्विगु समास

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

84. क्यों, कब कौन से सर्वनाम के उदाहरण हैं ?
(A) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
(B) निश्चयवाचक सर्वनाम
(C) प्रश्नवाचक सर्वनाम
(D) निजवाचक सर्वनाम

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

85. ‘मदिरालय’ शब्द के संधि-विच्छेद का चयन कीजिए :
(A) मदिरा + लय
(B) मंदिर + आलय
(C) मदिरा + अलय
(D) मदिरा + आलय

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

86. अवतरण चिह्न को और किस नाम से जाना जाता मदिरा + आलय है ?
(A) निर्देशक चिह्न
(B) योजक चिह्न
(C) कोष्ठक चिह्न
(D) उद्धरण चिह्न

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

87. ‘सतसई’ शब्द में किस प्रकार के संख्याबोधक विशेषण का प्रयोग है ?
(A) गणनावाचक विशेषण
(B) समुच्चयबोधक विशेषण
(C) आवृत्तिबोधक विशेषण
(D) अनिश्चित संख्याबोधक विशेषण

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

88. ‘राधा ने पायल से चिट्ठी लिखवाई।’ इस वाक्य में कौन सी क्रिया है ?
(A) प्रेरणार्थक क्रिया
(B) नामधातु क्रिया
(C) संयुक्त क्रिया
(D) पूर्वकालिक क्रिया

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

89. ‘चिल्लाहट’ में कौन सा प्रत्यय है ?
(A) आहट
(B) चिल्ला
(C) हट
(D) चि

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

90. ‘राम अभी सोएगा।’ इस वाक्य में कौन सा वाच्य होगा ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) कर्तृवाच्य
(C) भाववाच्य
(D) कर्मवाच्य

Show Answer

Answer – B

Hide Answer