41. 2017-18 के दौरान भारत में तीसरा सबसे बड़ा प्रत्यक्ष विदेशी निवेशक देश निम्नलिखित में से कौन सा है?
(A) नीदरलैंड
(B) सिंगापुर
(C) यू एस ए
(D) मालदीव
Show Answer
Hide Answer
42. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद कानून के समक्ष समानता प्रदान करता है?
(A) 12
(B) 14
(C) 17
(D) 21
Show Answer
Hide Answer
43. मौलिक कर्तव्यों से संबंधित अनुच्छेद 51A को संविधान में ______ द्वारा शामिल किया गया था।
(A) 42 या संशोधन अधिनियम
(B) 41वां संशोधन अधिनियम
(C) 44यां संशोधन अधिनियम
(D) 45 संशोधन अधिनियम
Show Answer
Hide Answer
44. पंचायती राज व्यवस्था के तहत ग्राम सभा के सदस्य कौन हैं?
(A) गाँव के सभी सदस्य
(B) गाँव के सभी सदस्य जिनकी आयु 16 वर्ष से अधिक है
(C) पंचायत क्षेत्र में मतदाता के रूप में पंजीकृत सभी वयस्क सदस्य
(D) पंचायत क्षेत्र की महिलाओं को छोड़कर गाँव के सभी सदस्य
Show Answer
Hide Answer
45. गुजरात के उस मतदान केंद्र का नाम बताएं जहाँ लोकसभा चुनाव 2019 में मतदाता सूची (वोटर रोल) पर एकमात्र मतदाता था?
(A) बानेज, जूनागढ़ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र
(B) असरवा, अहमदाबाद पश्चिम लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र
(C) वस्त्रपुर, गांधीनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र
(D) करंज, सूरत लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र
Show Answer
Hide Answer
46. ग्रीनविच मीन टाइम से भारतीय मानक समय कितना आगे है?
(A) 4 घंटे और 30 मिनट
(B) 5 घंटे
(C) 4 घंटे और 45 मिनट
(D) 5 घंटे और 30 मिनट
Show Answer
Hide Answer
47. निम्नलिखित में से कौनसी झील मणिपुर में स्थित है?
(A) भीमताल
(B) लोकटक
(C) मिरिक
(D) सेंचल
Show Answer
Hide Answer
48. निम्नलिखित में से कौनसी जनजाति नीलगिरि पहाड़ियों में नहीं पाई जाती है?
(A) टोडा
(B) कोटा
(C) कुरुम्बा
(D) मोघ
Show Answer
Hide Answer
49. गोदावरी नदी, महाराष्ट्र के ____ जिले में पश्चिमी घाट की ढलानों से निकलती है।
(A) सतारा
(B) औरंगाबाद
(C) जलगांव
(D) नासिक
Show Answer
Hide Answer
Q50 श्रीनगर ____ नदी के तट पर स्थित है।
(A) सिंधु
(B) झेलम
(C) रावी
(D) व्यास
Show Answer
Hide Answer
51. मैक्सिको की खाड़ी किस के द्वारा अटलांटिक महासागर से जुड़ी हुई है?
(A) फ्लोरिडा जलसंधि
(B) ओट्रान्टो जलसंधि
(C) कुक जलसंधि
(D) डोवर जलसंधि
Show Answer
Hide Answer
52 हवाई ज्वालामुखी निम्नलिखित में से किसका उदाहरण हैं?
(A) ढाल ज्वालामुखी
(B) समग्र ज्वालामुखी
(C) कैल्डेरा ज्वालामुखी
(D) बाढ़ वैसाल्ट प्रांत
Show Answer
Hide Answer
53 निम्नलिखित में से कौन सी प्रणाली भारत में ब्रिटिश शासन के दौरान भूमि राजस्व प्रणाली से संबंधित नहीं थी?
(B) महालवाड़ी
(C) दस्तक
(D) रैयतवाड़ी
Show Answer
Hide Answer
54 निम्नलिखित में से कौनसा दूसरा प्रांत था जिसने सहायक संधि को स्वीकार किया था?
(A) अवध
(B) मैसूर
(C) पूना
(D) तंजौर
Show Answer
Hide Answer
55 मेरठ छावनी में 1857 के सैनिक विद्रोह की शुरुआत कब हुई थी?
(A) 8 मई 1857
(B) 11 मई 1857
(C) 10 मई 1857
(D) 9 मई 1857
Show Answer
Hide Answer
56 महात्मा गांधी के किस अमेरिकी जीवनी लेखन ने लिखा था कि, “असहयोग, भारत और गांधीजी के जीवन में एक युग का नाम बन गया”?
(A) जोसेफ लेलीवेल्ड
(B) जोसेफ डॉक
(C) लुइस फिशर
(D) एरिक फॉनर
Show Answer
Hide Answer
57. भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु ने 14 अगस्त 1947 की मध्यरात्रि को ‘नियति से वादा (ट्रिस्ट विद डेस्टिनी) शीर्षक भाषण कहाँ से दिया था?
(A) लाल किला, दिल्ली
(B) तीन मूर्ति भवन, नई दिल्ली
(C) संसद (संविधान सभा)
(D) इंडिया गेट, नई दिल्ली
Show Answer
Hide Answer
58 1946 की अंतरिम सरकार में कार्यकारी परिषद के उपाध्यक्ष कौन थे?
(A) सर क्लाउड औचिनलेक
(B) सी एच भाभा
(C) सी राजगोपालाचारी
(D) जवाहरलाल नेहरु
Show Answer
Hide Answer
59 हरीश चंद्र अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?
(A) लखनऊ
(B) वाराणसी
(C) प्रतापगढ़
(D) इलाहाबाद (प्रयागराज)
Show Answer
Hide Answer
60 2001 की जनगणना रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश में लिंगानुपात क्या था?
(A) 848
(B) 850
(C) 898
(D) 901
Show Answer
Hide Answer