61 रामायण के रचयिता वाल्मीकि का आश्रम निम्नलिखित में से कहाँ स्थित था?
(A) आर्यावर्त
(B) ब्रह्म वर्त
(C) श्रावण
(D) पडरौना
Show Answer
Hide Answer
62 इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की तेल रिफाइनरी उत्तर प्रदेश में कहाँ स्थित है?
(A) इलाहाबाद
(B) कानपुर
(C) झांसी
(D) मथुरा
Show Answer
Hide Answer
63 निम्नलिखित में से कौन सी जनजाति उत्तर प्रदेश के अधिसूचित अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल नहीं है?
(A) राजी
(B) तडवी
(C) थारू
(D) बुक्सा
Show Answer
Hide Answer
64 निम्नलिखित हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायकों में से किसका संबंध उत्तर प्रदेश राज्य से था?
(A) भीमसेन जोशी
(B) गंगूबाई हंगल
(C) गुलाम अली खान
(D) सिद्धेश्वरी देवी
Show Answer
Hide Answer
65 किस बहुराष्ट्रीय कंपनी ने दिसंबर 2018 में उत्तर प्रदेश राज्य में ₹5000 करोड़ के निवेश के साथ स्टोर खोलने के एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है?
(A) आईकिया (lkea)
(B) वॉल-मार्ट
(C) रिलायंस
(D) शॉपर्स स्टॉप लिमिटेड
Show Answer
Hide Answer
66 ___ निर्देशों का एक संग्रह है जो कंप्यूटर द्वारा निष्पादित किए जानेवाला एक विशिष्ट कार्य है।
(A) डेटा
(B) सॉफ्टवेयर
(C) प्रोग्राम
(D) प्रोसेसिंग
Show Answer
Hide Answer
67 एक ऐसा उपकरण है जो अन्य प्रोग्राम या उपकरणों के लिए कार्यात्मकता प्रदान करता है जिन्हें ‘ग्राहक (क्लाइंट्स) कहा जाता है।
(B) डोंगल
(C) थर्मोस्टेट
(D) सर्वर
Show Answer
Hide Answer
68 निम्नलिखित में से कौन एक 2018 में स्थापित भारत का सबसे तेज सुपर कंप्यूटर है?
(A) आदित्य
(B) सहर्ष T (SahasraT)
(C) TIFR – Cray XC30
(D) प्रत्यूष
Show Answer
Hide Answer
69 प्रधान मंत्री किसान योजना के अनुसार, 31 मई 2019 को संशोधित, नई केंद्र सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में यह प्रदान करने का निर्णय लिया गया है:
(A) 2 हेक्टेयर तक खेती योग्य भूमि वाले अल्प और सीमांत किसान परिवारों को प्रति वर्ष ₹6,000
(B) 4 हेक्टेयर तक के अल्प भूधारकों और मध्यम किसानों को प्रति वर्ष ₹ 6,000
(C) 8 हेक्टेयर तक अल्प भूधारकों को और सीमांत किसानों को प्रति वर्ष ₹ 6,000
(D) सभी किसानों को प्रति वर्ष ₹6,000
Show Answer
Hide Answer
70 जून 2019 के अनुसार रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के प्रमुख कौन हैं?
(A) अरविंद कुमार
(B) सामंत गोयल
(C) अनिल कुमार धस्माना
(D) ऋषि कुमार शुक्ला
Show Answer
Hide Answer
71 केंद्र सरकार ने जुलाई 2019 के केंद्रीय बजट में, प्रदूषण नियंत्रण योजनाओं के लिए नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम (NCAP) के अंतर्गत, ‘प्रदूषण-मुक्त भारत’ के दृष्टिकोण से ____के लिए ₹460 करोड़ आवंटित किए।
(A) एवरग्रीन मदर अर्थ और स्काई
(B) ग्रीन मदर अर्थ
(C) क्लीन मदर अर्थ और स्काई
(D) ग्रीन मदर अर्थ और ब्लू स्काई
Show Answer
Hide Answer
72 वर्ष 2018-19 में निम्नलिखित में से कौन सा सार्वजनिक क्षेत्र, सर्वाधिक लाभदायक यूनिट है?
(A) इंडियन ऑयल कॉर्प (IOC)
(B) नॅशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (NTPC)
(C) ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC)
(D) स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL)
Show Answer
Hide Answer
73 73* संवैधानिक संशोधन निम्नलिखित में से किससे संबंधित था?
(A) नगर पालिका संस्थान
(B) राज्य-स्तरीय लगान न्यायाधिकरणों की स्थापना
(C) आठवीं अनुसूची
(D) पंचायती राज संस्थाएँ
Show Answer
Hide Answer
74 पश्चिमी घाट का सर्वोच्च शिखर कौन सा है?
(A) अनाइमुडी
(B) डोडा बेट्टा
(C) महेन्द्रगिरी
(D) चेम्ब्रा
Show Answer
Hide Answer
75 जौनपुर में _____ के द्वारा निर्मित अटाला मस्जिद अन्य मस्जिदों के निर्माण के लिए एक मिसाल (मॉडल) बन गई।
(A) मुबारक शाह
(B) इब्राहिम शर्की
(C) मलिक सरवर
(D) हुसैन शाह
Show Answer
Hide Answer
76 चावल निम्नलिखित में से किस राज्य की एक वाणिज्यिक फसल है?
(A) केरल
(B) उत्तर प्रदेश
(C) ओडिशा
(D) पंजाब
Show Answer
Hide Answer
77 भारत में कितनी फसली ऋतुएं पाई जाती हैं?
(A) 2
(B) 1
(C) 3
(D) 4
Show Answer
Hide Answer
78 खेतों से मिलने वाली उपज के मामले में दुनियाभर में भारत कौन से स्थान पर है?
(A) पहले
(B) दूसरे
(C) तीसरे
(D) चौथे
Show Answer
Hide Answer
79 हरित क्रांति आंदोलन कब से कब तक चला?
(A) 1965 से 1970
(B) 1965 से 1980
(C) 1967 से 1978
(D) 1967 से 1990
Show Answer
Hide Answer
80 भारत में व्यावसायिक रूप से जारी पहला आनुवंशिक रूप से संशोधित पौधा है:
(A) सुनहरा चावल (golden rice)
(B) फ्लावर सावर (flavr savr)
(C) बीटी-बैंगन (Bt-brinjal)
(D) बीटी-कपास (Bt-cotton)
Show Answer
Hide Answer