UPSSSC kanistha sahayak Junior Assistant exam paper 2015

UPSSSC कनिष्ठ सहायक (Junior Assistant) एग्जाम पेपर 2015

21. 1. देश में संतुलित क्षेत्रीय विकास
(य) केन्द्र सरकार द्वारा उन उद्यमों में,
(र) योजनागत और योजनेतर संसाधनों द्वारा
(ल) सरकारी क्षेत्र के उपक्रमों के जरिए
(व) की प्रगति का सबसे महत्त्वपूर्ण कारण
6. सीधे निवेश किया जाना है
(a) व ल य र
(b) य ल र व
(c) व ल र य
(d) र व य ल

Show Answer

Answer – A 

Hide Answer

22. 1. राज्यों को विभिन्न योजनाओं के लिए
(य) जो संसाधन दिए जाते है
(र) योजना आयोग के माध्यम से
(ल) देश के विभिन्न भागों का
(व), उनका उद्देश्य
6. संतुलित क्षेत्रीय विकास करना है।
(a) व य ल र
(b) र य व ल
(c) य ल व र
(d) ल व य र

Show Answer

Answer – B 

Hide Answer

निर्देश (प्रश्न संख्या 23 से 27) : निम्नलिखित अवतरण को पढ़कर सम्बद्ध वैकल्पिक उत्तरों में से सही उत्तर का चयन कर उसे चिह्नित करें।

हम सब लोग एक भीड़ से गुजर रहे हैं। जो सवेरे घर से निकलकर दफ्तर और वापस घर जाकर अपना दिन सार्थक करते हैं, उन्हें भीड से सिर्फ बस में साक्षात्कार होता है। जो मोटर से चलत है उनके लिए भीड़ एक अवरोध है जिसे वे लोग सशक्त और फुर्तीली सवारी गाड़ी से पार कर जाते हैं। जो पैदल चलते हैं वे खुद भीड़ है। लेकिन ये तीनों वास्तव में न तो भीड़ से कुछ समय के लिए निप कर बाकी समय मुक्त हैं न अलग-अलग रास्तों के कारण भीड़ के अन्दर कम या ज्यादा फँसे हए हैं। ये सब बिल्कुल एक ही तरह से और हर समय पूरी तौर से भीड़ में फंस चुके हैं। सिर्फ इतना है कि ये जानते नहीं, और यह तो बिल्कुल नहीं जानते कि जिसके पास सत्ता है, वह राज्य की हो या संगठित उद्योग की, वह भीड़ का इस्तेमाल भीड़ में फँसे प्रत्येक व्यक्ति के विरुद्ध करता है। जान भी ले तो सिर्फ इतना जानते हैं कि हम इस संसार के नहीं रह गए हैं और हमारे चारों तरफ जीवन नहीं बल्कि भीड़ है जो अपनी शक्ल भीड़ के पर्दे पर नहीं देख सकते। अगर किसी को यह शक्ल दिखाई देने लग तो उसे मालूम होता है कि अब वह जिस भीड़ को पहचानता है वह अभी तक उसके विरुद्ध इस्तेमाल की जाती रही है। अपनी शक्ल का यह परिचय कवि के लिए, जो एक भीड़ से अन्य सामान्य जनों की अपेक्षा अधिक गहरा भाषाई, संबंध रखता है, एक मुक्त कर देने वाला अनुभव बन जाता है। उसका विपर्यय भी सही है कि जब तक उसे अपनी शक्ल नहीं दिखाई देती, वह फँसा रहता है।

23. उपर्युक्त गद्यांश का सही शीर्षक है

(a) भीड़ में फैंसे लोग
(b) भीड़ की शक्ल
(c) भीड़ में कवि
(d) भीड़ का इस्तेमाल

Show Answer

Answer – C 

Hide Answer

24. भीड़ से मुक्ति का उपाय है

(a) भीड़ में खो जाना
(b) भीड़ का इस्तेमाल करना
(c) भीड़ से दूर रहना
(d) भीड़ में अपनी शक्ल देखना

Show Answer

Answer – D 

Hide Answer

25. भीड़ किनके लिए रुकावट है?

(a) मोटर में चलने वाले के लिए
(b) दौड़ने वाले के लिए
(c) पैदल चलने वाले के लिए
(d) बस में चलने वाले के लिए

Show Answer

Answer – A 

Hide Answer

26 भीड का इस्तेमाल किसके विरुद्ध किया जाता है?
(a) विरोधियों के विरुद्ध
(b) भीड़ में फंसे लोगों के विरुद्ध
(c) सरकार के विरुद्ध
(d) जनता के विरुद्ध

Show Answer

Answer – B 

Hide Answer

27. भीड़ का इस्तेमाल कौन करता है?
(a) सरकार
(b) पूँजीपति
(c) सत्ताधारी
(d) नेता

Show Answer

Answer – C 

Hide Answer

निर्देश (प्रश्न संख्या 28 से 31): निम्नलिखित चार वाक्यों में तीन त्रुटिपूर्ण हैं। त्रुटिरहित वाक्य छाँटकर उसे चिह्नित करें।

28. (a) गीतों की पुस्तक एक ला दीजिए।
(b) गीतों की एक पुस्तक ला दीजिए।
(c) एक गीतों की पुस्तक ला दीजिए।
(d) एक गीत की पुस्तक, ला दीजिए।

Show Answer

Answer – B 

Hide Answer

29. (a) मैं सारी रात भर जागता रहा।
(b) मै पूरी रात भर जागता रह गया।
(c) मैं पूरी रात में जागता रहा।
(d) मैं सारी रात जागता रहा।

Show Answer

Answer – D 

Hide Answer

30. (a) जब तक मैं नहीं आऊँ इस समय तक तुम पढ़ते रहना।
(b) जब तक मैं न आऊँ तब तक तुम पढ़ते रहना।
(c) जब तक मैं न आऊँ उस समय तक तुम पढ़ते रहना।
(d) जब तक मैं नहीं आऊँ तब तक तुम पढ़ते रहना।

Show Answer

Answer – B 

Hide Answer

31. (a) यह काम में आसानी सहित कर सकता हूँ।
(b) यह काम मैं आसानी से कर सकता हूँ।
(c) यह काम मैं आसानी पूर्वक कर सकता हूँ।
(d) यह काम मैं आसानी के साथ कर सकता हूँ।

Show Answer

Answer – B 

Hide Answer

निर्देश (प्रश्न संख्या 32 से 35) : निम्नलिखित वाक्यों में एकएक स्थान रिक्त है। उचित विकल्प चुनकर चिह्नित करें।

32. गाँधीजी का अर्थशास्त्र धर्म और……पर आधारित है।
(a) न्याय
(b) यश
(c) प्रशासनं
(d)अहिंसा

Show Answer

Answer – A 

Hide Answer

33………दृष्टि राष्ट्रीयता का आधार है।
(a) धर्मसम्मत
(b) धर्मसापेक्ष
(c) धर्मानुसार
(d) धर्मनिरपेक्ष

Show Answer

Answer – D 

Hide Answer

34.  लोकतंत्र राज्य जनता में राष्ट्रीय भावना…..रूप में जाग्रित करता है।
(a) संकीर्ण
(b) अस्वाभाविक
(c) अनिरंजित
(d) स्वाभाविक

Show Answer

Answer – D 

Hide Answer

35. विकास के लिए आर्थिक…….आवश्यक होती है।
(a) विविधता
(b) आत्मनिर्भरता
(c) सक्षमता
(d) बहुलता

Show Answer

Answer – B 

Hide Answer

36.  निम्न में से कौन-सा व्यंजन पाश्विक है?
(a) श
(b) ल
(c) झ
(d) य

Show Answer

Answer – B 

Hide Answer

37. ‘उन्मेख’ किस प्रकार का शब्द है?
(a) तद्भव
(b) तत्सम
(c) देशज
(d) आगत

Show Answer

Answer – A 

Hide Answer

38. किस बोली में ‘ने’ परसर्ग लगाया जाता है?
(a) ब्रजभाषा
(b) खड़ी बोली
(c) राजस्थानी
(d) अवधी

Show Answer

Answer – B 

Hide Answer

39. भारतवर्ष के लिए हिन्दी भाषा का नाम सबसे पहले किसने सुझाया?
(a) रवीन्द्रनाथ ठाकुर
(b) मदन मोहन मालवीय
(c) राजा राममोहन राय
(d) महात्मा गाँधी

Show Answer

Answer – C 

Hide Answer

40. ‘देव जो महान है’ यह किस समास का उदाहरण है?
(a) कर्मधारय
(b) बहुव्रीहि
(C) तत्पुरुष
(d) अव्ययीभाव

Show Answer

Answer – A 

Hide Answer