Q181 निम्नलिखित प्रश्न में चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो दिए गए वाक्य के अंग्रेजी अनुवाद का सही विकल्प है।
खेलों के आयोजन से खेल भावना का विकास होना स्वाभाविक ही है।
(A) It is artificial to develop sports spirit by organising sports.
(B) It is natural to develop sports spirit by NOT organising sports.
(C) It is natural to discard sports spirit by organising sports.
(D) It is natural to develop sports spirit by organising spoons.
Show Answer
Hide Answer
Q182 निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से उस सही विकल्प का चयन करें जो दिए गए वाक्य के अग्रेजी अनुवाद का सही विकल्प है।
यदि सच्चे दिल से समाज के हित के लिये कार्य किया जाए तो समर्थन अवश्य मिलता है।
(A) If false work is done for the benefit of the society, then support is given
(B) If true work is done for the benefit of the society, then support is given.
(C) If true work is done for the loss of the society, then support is given.
(D) If true work is done for the benefit of the ourselves, then support is given.
Show Answer
Hide Answer
Q183 निम्नलिखित प्रश्न में चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो दिए गए वाक्य के अंग्रेजी अनुवाद का सही विकल्प है।
(A) Competition in industry and business is natural.
(B) Competition in society and business is natural.
(C) Competition in industry and business is popular.
(D) Competition in industry or business is natural.
Show Answer
Hide Answer
Q184 निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो वाक्यांशों के लिए एक शब्द का विकल्प है।
जो थोड़ा जानता है।
(A) अनन
(B) अल्प
(C) अल्पज्ञ
(D) सर्वज्ञ
Show Answer
Hide Answer
Q185 निम्नलिखित प्रश्न में चार विकल्पों में हो, उस सही विकल्प का चयन करें जो वाक्यांशों के लिए एक शब्द का विकल्प है।
जो इस लोक की बात हैं।
(A) अलौकिक
(B) स्वर्गीय
(C) पाश्चात्य
(D) लौकिक
Show Answer
Hide Answer
Q186 निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो रेखांकित शब्द के लिए उचित विकल्प है।
पिता ने बेटी की शादी में किसी भी प्रकार की कमी न होने दी।
(A) हास
(B) हस्त
(C) पूर्ति
(D) ह्रास
Show Answer
Hide Answer
Q187 कौन-सा शब्द ऐहिक शब्द का विलोम हैं?
(A) भौतिक
(B) सांसारिक
(C) पारलौकिक
(D) ऐहलौकिक
Show Answer
Hide Answer
Q188 निम्नलिखित प्रश्न में चार विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए शब्द का सहीं समानार्थी शब्द वाला विकल्प है।
सर्प
(A) व्याघ
(B) शार्दूल
(C) व्याल
(D) सारंग
Show Answer
Hide Answer
Q189 निम्नलिखित प्रश्न में चार विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए शब्द का तद्भव रूप है।
इक्षु
(A) अभिलाषा
(B) इच्छा
(C) ईख
(D) उल्लू
Show Answer
Hide Answer
Q190 निम्नलिखित प्रश्न में चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो सर्वनाम के भेद का सही विकल्प है।
जिसको हमने बुलाया था, वह आया है।
(A) निश्चयवाचक
(B) संबंधवाचक
(C) उत्तम पुरुष
(D) निजवाचक
Show Answer
Hide Answer
Q191 इनमें से कौन सा शब्द भाववाचक संज्ञा नहीं है।
(A) नाही
(B) विद्वता
(C) सोना
(D) खुशी
Show Answer
Hide Answer
Q192 निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो क्रिया के भेद वाला सही विकल्प है।
दीपा ने गाय को चारा खिलाया।
(A) नामधातु
(B) दुविकर्मक क्रिया
(C) प्रेरणार्थक
(D) कृदंत
Show Answer
Hide Answer
Q193 किस प्रकार के विशेषण में दो प्राणियों, वस्तुओं इत्यादि के गुण दोष अथवा विशेषता की तुलना कर एक को दूसरे से बढ़ा चढ़ाकर बताया जाता हैं?
(A) मूलावस्या
(B) चापलूसी करना
(C) उत्तरावस्था
(D) सार्वनामिक
Show Answer
Hide Answer
Q194 किस व्यंजन का उच्चारण स्थान तालव्य है?
(A) ग
(B) झ
(C) न
(D) म
Show Answer
Hide Answer
Q195 बोली को क्षेत्र जब थोड़ा विकसित हो जाता है, और उसमें साहित्य की रचना होने पर वह क्या बन जाती हैं।
(A) ब्रजभाषा
(B) उपभाषा
(C) लिपि
(D) क्षेत्रीय रूप
Show Answer
Hide Answer
Q196 जिन ध्वनियों की गणना न स्वर में की जाती है न जन में उसे क्या कहते हैं?
(A) गित
(B) ऊष्म
(C) अंतस्थ
(D) अयोगवाह
Show Answer
Hide Answer
Q197 स्वर तंत्रियों के आधार पर व्यंजनों को कितने वर्गों में बाँटा गया है।
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
Show Answer
Hide Answer
Q198 जिव्हा की नोक जब ऊपर के दांतो की पंक्ति के सामनेवाले दाँत के ऊपरी हिस्से के सम्पर्क में आकर वायु के प्रवाह को अवरुद्ध करती हैं। ऐसे उच्चारण स्थान को क्या कहा जाता हैं?
(A) दंत्य
(B) मूर्धन्य
(C) तालुव्य
(D) वत्सर्य
Show Answer
Hide Answer
Q199 इनमें से कौन सा कार्यालय आदेश के मूल गुण नहीं हैं?
(A) अनौपचारिकता
(B) नापा तुला
(C) निवैयक्तिक
(D) बाहर भीतरी बातें
Show Answer
Hide Answer
Q200 आयकर से माफी एवं पूर्ण मुक्ति के लिए किस प्रार्थना पत्र लिखेंगे?
(A) प्रशासन अधिकारी
(B) संपादक अधिकारी
(C) आयकर अधिकारी
(D) संपादन अधिकारी
Show Answer
Hide Answer