61. निम्नलिखित में से कौन सा 11 के वर्ग को विषम संख्याओं के योग के रूप में व्यक्त नहीं करता है ?
(A) 1+3+5+7+13+17+23+25+27
(B) 1+3+5+7+9+11+13+15+17+19+21
(C) 1+5+7+9+11+13+15+17+21+23
(D) 3+7+9+11+13+15+17+19+27
Show Answer
Hide Answer
62. ______ एल्युमिनियम की मोटी ऑक्साइड परत बनाने की एक प्रक्रिया है ।
(A) एनोडाइजिंग
(B) गैल्वेनीकरण
(C) कैथोडाइज़िंग
(D) कास्टिंग
Show Answer
Hide Answer
63. उस प्रक्रिया का नाम बताइए जिसमें टैडपोल वयस्क मेंढकों में विकसित होते हैं।
(A) कायांतरण (मेटामॉर्फोसिस)
(B) निषेचन (फर्टिलाइजेशन)
(C) अंत:स्थापन ( एम्बेडिंग)
(D) मुकुलन (बडिंग)
Show Answer
Hide Answer
64. सरल कीजिए :
(A) 3-3/510
(B) 313/510
(C) 313/5-10
(D) 3-13/515
Show Answer
Hide Answer
65. दर्शन ने प्रारंभिक परीक्षा में 1200 के अधिकतम अंक के साथ 85% और मुख्य परीक्षा में 800 के अधिकतम अंक के साथ 70% अंक प्राप्त किए। यदि परिणाम दोनों परीक्षाओं के संयुक्त प्रतिशत (%) पर आधारित है, तो संयुक्त प्रतिशत (%) है :
(A) 79%
(B) 73%
(C) 63%
(D) 69%
Show Answer
Hide Answer
66. ‘अशर्फियाँ लुटें और कोयले पर मोहर’ लोकोक्ति का अर्थ क्या होगा ?
(A) बड़े-बड़े खर्चों पर ध्यान न देना, छोटे खर्चों में कंजूसी दिखाना ।
(B) सराहना के बिना योग्यता का व्यर्थ हो जाना ।
(C) स्वाभाविक दोषों का किसी अन्य कारण से और अधिक बढ़ जाना ।
(D) एक वस्तु में होने वाला लाभ दूसरी वस्तु हुई हानि में नष्ट हो जाना ।
Show Answer
Hide Answer
67. निम्न में से कौन सा वाक्य अशुद्ध है ?
(A) भारत के इतिहास में पंद्रह अगस्त का बहुत महत्त्व है ।
(B) रात उसका प्राण-पखेरू उड़ गया ।
(C) आज भी लाल बहादुर शास्त्री जी को याद किया जाता है ।
(D) क्या आप मेरे साथ चलेंगे ?
Show Answer
Hide Answer
68. ‘द्विवेदी युग’ के प्रवर्तक निम्न में से कौन हैं ?
(A) जयशंकर प्रसाद
(B) सूर्यकांत त्रिपाठी
(C) हजारीप्रसाद द्विवेदी
(D) आचार्य महावीर प्रसाद
Show Answer
Hide Answer
69. ‘कंदर्प’ , ‘पंचशर’ और ‘पुष्पधन्वा’ यह निम्नलिखित में से किसके पर्यायवाची शब्द हैं ?
(A) कामदेव
(B) गौरीसुत
(C) वंशीधर
(D) यक्षराज
Show Answer
Hide Answer
70. निम्न में से संधि का कौन सा युग्म गलत है ?
(A) अनूदित = अनु + उदित
(B) अवनींद्र = अवनी + इंद्र
(C) श्रद्धानंद = श्रद्ध + आनंद
(D) भूद्धार = भू + उद्धार
Show Answer
Hide Answer