UPSSSC PET exam paper 29 October 2023 - Shift 1 Official Answer Key

UPSSSC PET exam paper 29 October 2023 – Shift 1 Official Answer Key

61. निम्नलिखित में से कौन सा 11 के वर्ग को विषम संख्याओं के योग के रूप में व्यक्त नहीं करता है ?

(A) 1+3+5+7+13+17+23+25+27
(B) 1+3+5+7+9+11+13+15+17+19+21
(C) 1+5+7+9+11+13+15+17+21+23
(D) 3+7+9+11+13+15+17+19+27

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

62. ______ एल्युमिनियम की मोटी ऑक्साइड परत बनाने की एक प्रक्रिया है ।
(A) एनोडाइजिंग
(B) गैल्वेनीकरण
(C) कैथोडाइज़िंग
(D) कास्टिंग

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

63. उस प्रक्रिया का नाम बताइए जिसमें टैडपोल वयस्क मेंढकों में विकसित होते हैं।
(A) कायांतरण (मेटामॉर्फोसिस)
(B) निषेचन (फर्टिलाइजेशन)
(C) अंत:स्थापन ( एम्बेडिंग)
(D) मुकुलन (बडिंग)

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

64. सरल कीजिए :
question number 64
(A) 3-3/510
(B) 313/510
(C) 313/5-10
(D) 3-13/515

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

65. दर्शन ने प्रारंभिक परीक्षा में 1200 के अधिकतम अंक के साथ 85% और मुख्य परीक्षा में 800 के अधिकतम अंक के साथ 70% अंक प्राप्त किए। यदि परिणाम दोनों परीक्षाओं के संयुक्त प्रतिशत (%) पर आधारित है, तो संयुक्त प्रतिशत (%) है :
(A) 79%
(B) 73%
(C) 63%
(D) 69%

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

66. ‘अशर्फियाँ लुटें और कोयले पर मोहर’ लोकोक्ति का अर्थ क्या होगा ?
(A) बड़े-बड़े खर्चों पर ध्यान न देना, छोटे खर्चों में कंजूसी दिखाना ।
(B) सराहना के बिना योग्यता का व्यर्थ हो जाना ।
(C) स्वाभाविक दोषों का किसी अन्य कारण से और अधिक बढ़ जाना ।
(D) एक वस्तु में होने वाला लाभ दूसरी वस्तु हुई हानि में नष्ट हो जाना ।

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

67. निम्न में से कौन सा वाक्य अशुद्ध है ?
(A) भारत के इतिहास में पंद्रह अगस्त का बहुत महत्त्व है ।
(B) रात उसका प्राण-पखेरू उड़ गया ।
(C) आज भी लाल बहादुर शास्त्री जी को याद किया जाता है ।
(D) क्या आप मेरे साथ चलेंगे ?

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

68. ‘द्विवेदी युग’ के प्रवर्तक निम्न में से कौन हैं ?
(A) जयशंकर प्रसाद
(B) सूर्यकांत त्रिपाठी
(C) हजारीप्रसाद द्विवेदी
(D) आचार्य महावीर प्रसाद

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

69. ‘कंदर्प’ , ‘पंचशर’ और ‘पुष्पधन्वा’ यह निम्नलिखित में से किसके पर्यायवाची शब्द हैं ?
(A) कामदेव
(B) गौरीसुत
(C) वंशीधर
(D) यक्षराज

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

70. निम्न में से संधि का कौन सा युग्म गलत है ?
(A) अनूदित = अनु + उदित
(B) अवनींद्र = अवनी + इंद्र
(C) श्रद्धानंद = श्रद्ध + आनंद
(D) भूद्धार = भू + उद्धार

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.