81. भारतीय सेना के लिए पहले स्थायी आधार नामांकन केंद्र (पीएईसी) का उद्घाटन भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य / केंद्रशासित प्रदेश में किया गया है ?
(A) चंडीगढ़
(B) मुंबई
(C) लद्दाख
(D) नई दिल्ली
Show Answer
Hide Answer
82. “SANGRAH – राष्ट्रों के लिए सुरक्षित भोजन : वैश्विक खाद्य नियामक प्राधिकरण हैंडबुक” दुनियाभर के 76 देशों के खाद्य नियामक प्राधिकरणों का एक व्यापक डेटाबेस है। SaNGRAH न केवल हिंदी और अंग्रेजी में बल्कि छह भारतीय भाषाओं में भी उपलब्ध है। यह निम्नलिखित में से किस भाषा में उपलब्ध नहीं है ?
(A) गुजराती
(B) कन्नड़
(C) उड़िया
(D) मराठी
Show Answer
Hide Answer
83. निम्नलिखित में से किस केंद्रीय मंत्रालय ने हाल ही में “राज्यों में अग्निशमन सेवाओं के विस्तार और आधुनिकीकरण की योजना” शुरू की है ?
(A) परिवार और स्वास्थ्य मामलों का मंत्रालय
(B) शहरी विकास मंत्रालय
(C) रक्षा मंत्रालय
(D) गृह मंत्रालय
Show Answer
Hide Answer
84. पूरे भारत में पोषण संबंधी समझ को बढ़ावा देने के लिए महिला एवं बाल मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह का कौन सा संस्करण प्रस्तावित किया गया है ?
(A) 6वाँ
(B) 7वाँ
(C) 5वाँ
(D) 4वाँ
Show Answer
Hide Answer
85. वर्ष 2023 के लिए 78वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा की थीम का नाम बताएँ ।
(A) सतत विकास के लिए सहकारी समितियाँ ।
(B) विश्वास का पुनर्निर्माण और वैश्विक एकजुटता को फिर से जागृत करना ।
(C) एक वाटरशेड पल: इंटरलॉकिंग लिए परिवर्तनकारी समाधान ।
(D) आशाओं के माध्यम से लचीलापन बनाना ।
Show Answer
Hide Answer
86. राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 की तीसरी वर्षगाँठ के जश्न के दौरान लॉन्च किए गए नव भारत साक्षरता कार्यक्रम की टैगलाइन क्या है ?
(A) हर जन साक्षर
(B) जन जन साक्षर
(C) जन साक्षर
(D) भारत साक्षर
Show Answer
Hide Answer
87. निम्नलिखित में से किसने हाल ही में IBSA विश्व खेलों में स्वर्ण पदक जीता है ?
(A) भारतीय महिला ब्लाइंड (दृष्टिबाधित) क्रिकेट टीम
(B) भारतीय महिला ब्लाइंड (दृष्टिबाधित) फुटबॉल टीम
(C) भारतीय पुरुष ब्लाइंड (दृष्टिबाधित) क्रिकेट टीम
(D) भारतीय पुरुष ब्लाइंड (दृष्टिबाधित) फुटबॉल टीम
Show Answer
Hide Answer
88. जिम स्केया को 26 जुलाई, 2023 को नैरोबी, केन्या में आयोजित आईपीसीसी के 59वें सत्र में सातवें मूल्यांकन चक्र के लिए आईपीसीसी (जलवायु परिवर्तन पर अंतर-सरकारी पैनल) अध्यक्ष के लिए चुना गया है। वह निम्नलिखित में से किस देश से संबंधित हैं ?
(A) यूनाइटेड किंगडम
(B) स्विट्ज़रलैंड
(C) सिंगापुर
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका
Show Answer
Hide Answer
89. हाल ही में, यूरोपीय आयोग ने डेटा गोपनीयता ढाँचे के लिए अपना पर्याप्तता निर्णय अपनाया । पर्याप्तता निर्णय के आधार पर, व्यक्तिगत डेटा यूरोपीय संघ से निम्नलिखित में से किस देश की कंपनियों में स्वतंत्र रूप से प्रवाहित हो सकता है
(A) जर्मनी
(B) भारत
(C) फ़्रांस
(D) यू. एस. ए.
Show Answer
Hide Answer
90. हाल ही में, ऑस्ट्रेलिया ने विश्व खनन कांग्रेस (WMC 2023) के किस संस्करण की मेजबानी की है ?
(A) 25वें
(B) 26वें
(C) 27वें
(D) 28वें
Show Answer
Hide Answer