51. राजस्थान पहला राज्य था जहाँ वर्ष 1959 में पंचायती राज व्यवस्था लागू की गई थी । इसे सबसे पहले राजस्थान के किस जिले में लागू किया गया था ?
(A) कोटा
(B) जोधपुर
(C) नागौर
(D) सिरोही
Show Answer
Hide Answer
52. बैंकों के राष्ट्रीयकरण के प्रथम चरण के दौरान किस बैंक का राष्ट्रीयकरण नहीं किया गया था ?
(A) देना बैंक
(B) केनरा बैंक
(C) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
(D) विजया बैंक
Show Answer
Hide Answer
53. निम्नलिखित में से कौन सी विशेषता राज्यसभा विधान परिषद् से अलग करती है ?
(A) सदस्यों का नामांकन
(B) अप्रत्यक्ष चुनाव
(C) सदस्यता का कार्यकाल
(D) महाभियोग की शक्ति
Show Answer
Hide Answer
54. निम्नलिखित में से कौन सा पेड़ मलेरिया के इलाज के लिए दवा प्रदान करता है ?
(A) बाँस का पेड़
(B) सिनकोना का पेड़
(C) नीलगिरि का पेड़
(D) जिन्कगो का पेड़
Show Answer
Hide Answer
55. तारों के चमकने का कारण क्या है ?
(A) धूल के कणों द्वारा प्रकाश का प्रकीर्णन
(B) बादलों द्वारा प्रकाश का आंतरिक परावर्तन
(C) तारों के प्रकाश का वायुमंडलीय अपवर्तन
(D) पानी की बूँदों द्वारा प्रकाश का परिक्षेपण
Show Answer
Hide Answer
56. भारतीय संविधान में राज्य के नीति निदेशक सिद्धांत निम्नलिखित में से किस देश के संविधान से अपनाए गए हैं ?
(A) यूक्रेन
(B) आयरलैंड
(C) कनाडा
(D) यू. एस. ए.
Show Answer
Hide Answer
57. भारतीय संविधान के किस संशोधन ने लोकसभा और विधान सभाओं दोनों में एंग्लो-इंडियन के नामांकन को समाप्त कर दिया है ?
(A) 101वाँ संशोधन अधिनियम, 2019
(B) 100वाँ संशोधन अधिनियम, 2019
(C) 104वाँ संशोधन अधिनियम, 2019
(D) 107वाँ संशोधन अधिनियम, 2019
Show Answer
Hide Answer
58. पूरी दुनिया में सबसे तेजी से घटने वाला संसाधन निम्नलिखित में से कौन सा है ?
(A) सूरज की रोशनी
(B) वन
(C) वायु
(D) पानी
Show Answer
Hide Answer
59. चार वर्ष पहले, देव और दिनेश की औसत आयु 20 वर्ष थी। यदि आज देव, दिनेश और चिंतन की औसत आयु 25 वर्ष है, तो 7 वर्ष बाद चिंतन की आयु क्या होगी ?
(A) 34 वर्ष
(B) 32 वर्ष
(C) 36 वर्ष
(D) 38 वर्ष
Show Answer
Hide Answer
60. निम्नलिखित समीकरण का मान क्या होगा ?
(A) 1800
(B) 963
(C) 2400
(D) 2700
Show Answer
Hide Answer