31. निम्नलिखित मराठा प्रमुखों का उनके क्षेत्रों के संबंध से मिलान करें
(i) सिंधिया (a) इंदौर
(ii) होलकर (b) नागपुर
(iii) गायकवाड़ (c) उज्जैन
(iv) भोंसले (d) बडौदा
(A) (i)-(b), (ii)-(a), (iii)-(d), (iv)-(c)
(B) (i)-(c), (ii)-(d), (iii)-(b), (iv)-(a)
(C) (i)-(d), (ii)-(a), (iii)-(b), (iv)-(c)
(D) (i)-(c), (ii)-(a), (iii)-(d), (iv)-(b)
Show Answer
Hide Answer
32. निम्नलिखित में से किस बौद्ध स्थल पर महिलाओं को पहली बार संघ में नियुक्त किया गया था ?
(A) सारनाथ
(B) वैशाली
(C) श्रावस्ती
(D) राजगीर
Show Answer
Hide Answer
33. वेद के अंतिम भाग को निम्नलिखित में से किस नाम से जाना जाता है ?
(A) वेदांग
(B) उपनिषद्
(C) आरण्यक
(D) ब्राह्मण
Show Answer
Hide Answer
34. मुगल सम्राट बाबर ने निम्नलिखित में से किस स्थान पर राणा सांगा और उनके सहयोगियों को हराया था ?
(A) खानवा
(B) चौसा
(C) चंदेरी
(D) मालवा
Show Answer
Hide Answer
35. निम्नलिखित में से कौन सा 1892 के सुधारों का विस्तार था ?
(A) भारत सरकार अधिनियम, 1935
(B) वेवेल योजना 1945
(C) 1909 का परिषद् अधिनियम
(D) भारत सरकार अधिनियम
Show Answer
Hide Answer
36. 1920 में उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में किसान मार्च किसके द्वारा आयोजित किया गया था ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) मोतीलाल नेहरू
(D) सरदार वल्लभभाई पटेल
Show Answer
Hide Answer
37. बुरहानपुर में स्थित असीरगढ़ किला जिसे “दक्खन का दरवाजा” के नाम से जाना जाता हैं, निम्नलिखित में से किस यदुवंशी अहीर राजा द्वारा बनवाया गया था ?
(A) शिवदत्त अहीर
(B) ईश्वरसेन अहीर
(C) आसा अहीर
(D) रुद्रसिंह अहीर
Show Answer
Hide Answer
38. मोतीलाल तेजावत भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन दौरान एक प्रसिद्ध व्यक्तित्व थे । वह भारत के निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से संबंधित थे ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) हरियाणा
(C) गुजरात
(D) राजस्थान
Show Answer
Hide Answer
39. 2021-22 तक भारत में 1319 रिपोर्टेड (प्रतिवेदित) खदानें हैं, इनमें से सबसे अधिक 263 खदानें भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित हैं ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) झारखंड
(D) छत्तीसगढ़
Show Answer
Hide Answer
40. निम्नलिखित में से किसके नेतृत्व में “मंडी षड्यंत्र” हुआ ?
(A) आज़ाद हिंद फौज़
(B) गदर पार्टी
(C) हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन
(D) अभिनव भारत सीक्रेट सोसायटी
Show Answer
Hide Answer