उत्तराखंड समूह ‘ग’ संख्या – 059 कार्मिक सहायक या चित्रलेखक हल प्रश्नपत्र 2014

उत्तराखंड समूह ‘ग’ (UBTER) संख्या – 059 कार्मिक सहायक या चित्रलेखक हल प्रश्नपत्र 2014 Solved Question paper of Group ‘C’ Code 059 Personnel Assistant or Stenographer Exam 2014 (Set A Hindi), All questions answer key available.

Note :- सभी प्रश्नों के उत्तर उनके अंत में दिए गए है, जैसे – प्रश्न संख्या 1- 20 तक के उत्तर प्रश्न संख्या 20 के बाद है उसी प्रकार 21- 40 और 81 – 100 तक इसी प्रकार प्रश्नों के उत्तर अंत में है।

1. भारत में प्रशासकीय न्यायधिकरणों की स्थापना नहीं की जाती है :
(A) राष्ट्रपति द्वारा
(B) सर्वोच्च न्यायालय द्वारा
(C) मुख्यमंत्री द्वारा
(D) उपरोक्त सभी द्वारा

2. चौदहवीं वित्त आयोग के अध्यक्ष हैं :
(A) सी. रंगराजन
(B) सी रघुराजन
(C) वाई.वी. रेड्डी
(D) वी. के. मेनन

3. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986, कब लागू हुआ ?
(A) 1987
(B) 1990
(C) 1991
(D) इनमें से कोई नहीं

4. पीने के पानी में आर्सेनिक-विष के कारण क्या होता
(A) सर्दी
(B) कैराटोसिस
(C) टायफायड
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

5. “स्किल इण्डिया मिशन” का उद्देश्य किस वर्ष तक 500 मिलियन युवाओं को हुनरमंद बनाना है ?
(A) 2030
(B) 2025
(C) 2022
(D) 2020

6. किस राज्य में भारतीय रेल की पहली गैर-सरकारी रेल परियोजना हाल ही में शुरु की गयी
(A) दिल्ली
(B) सिक्किम
(C) महाराष्ट्र
(D) गुजरात

7. किस भारतीय शहर को यूनेस्कों द्वारा ‘सिटी ऑफ म्यूजिक’ के रूप में चुना गया है ?
(A) वाराणसी
(B) पुणे
(C) मथुरा
(D) हरिद्वार

8. हाल ही में शीला रमानी का निधन हो गया। वह एक ………….. थीं।
(A) क्रिकटर
(B) अभिनेत्री
(C) लेखक
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

9. घोस्ट्स ऑफ कलकत्ता, ……… द्वारा लिखी गयी है।
(A) सलमान रुश्दी
(B) विवेक गाँगुली
(C) ओम डालमिया
(D) सेबस्टियन ओर्टीज

10. नदी किनारे गश्ती पोत ……….. को भारतीय तटरक्षक बल में शामिल किया गया।
(A) रानी दुर्गावती
(B) तटरक्षक
(C) तरंगिनी
(D) जलवाहिनी

11. आनन्द कृष्णमूर्ति को किस बैंक के प्रबन्ध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है ?
(A) आई.सी.आई.सी.आई. बैंक
(B) एच.डी.एफ.सी. बैंक
(C) एक्सिस बैंक
(D) कैथोलिक सिरियन बैंक

12. कौन सी कम्पनी ने एक प्रीपेड कार्ड मोबाइल वॉलेट सेवा का शुभारंभ किया है जो सेवाओं के लिए भुगतान और 1 लाख रुपये की नगदी का आहरण किया जा सकता है ?
(A) MTNL
(B) Airtel
(C) BSNL
(D) इनमें से कोई नहीं

13. सुन्दर वन को ……. हिस्से में 2004 और 2015 के मध्य बाघों की संख्या में तेज गिरावट दर्ज की गई है। इसकी जानकारी बाघ जनगणना 2015 से हुई है।
(A) भूटान
(B) बांग्लादेश
(C) म्यामांर
(D) इनमें से कोई नहीं

14. भारतीय रिजर्व बैंक ने योग के अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस के उपलक्ष्य में …………. को सिक्को को संचलन में डालने का निर्णय लिया गया है।
(A) 10 रूपये
(B) 5 रूपये
(C) 2 रुपये
(D) 1 रुपया

15. कौन सी स्वास्थ्य कम्पनी के ‘डेंगू केयर’ डेंगू से सम्बंधित खर्चो को कवर करने के लिए पहली स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी शुरू की ?
(A) स्टार हेल्थ इंश्योरेंस
(B) अपोलो म्यूनिख हेल्थ इंश्योरेंस
(C) एगाँन रेलीगेयर
(D) इनमे से कोई नहीं

16. भारत परमाणु स्रोतों से बिजली उत्पादन के मामले में दुनिया मे ……… स्थान पर है।
(A) 21वें
(B) 51वें
(C) 12वें
(D) इनमें से कोई नहीं

17. नीति आयोग में NITI (नीति) से तात्पर्य है :
(A) नेशनल इन्स्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मिग इण्डिया
(B) नेशनल इन्फोमेंशन एण्ड टैक्नोलोजी इन्स्टीट्यूट
(C) नेशनल इन्स्टीट्यूशन फॉर टेक्नीकल इन्फोर्मेशन
(D) न्यू इंस्ट्रीट्यूशन फॉर ट्रान्सफॉर्मिग इण्डिया

18. निम्न में किसका सम्बन्ध पंचायती राज से नहीं है?
(A) शाह कमीशन
(B) नानावती कमीशन
(C) लिबरहान कमीशन
(D) उपरोक्त सभी

19. 2015 इण्डियन प्रीमियर लीग (IPL) में इरफान पठान ने किस टीम से खेला ?
(A) दिल्ली डेयरडेविल्स
(B) चेन्नई सुपर किग्स
(C) किंग्स XI पंजाब
(D) इनमें से कोई नहीं

20. भारत ने पुर्तगालियों से गोवा को मुक्त कराया वर्ष –
(A) 1947 में
(B) 1971 में
(C) 1961 में
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 1 से 20 तक के उत्तर

उत्तर 1 – (D) उपरोक्त सभी द्वारा
उत्तर 2 – (C) वाई.वी. रेड्डी 
उत्तर 3 – (A) 1987 
उत्तर 4 – (B) कैराटोसिस 
उत्तर 5 – (C) 2022 
उत्तर 6 – (D) गुजरात
उत्तर 7 – (A) वाराणसी 
उत्तर 8 – (B) अभिनेत्री
उत्तर 9 – (D) सेबस्टियन ओर्टीज
उत्तर 10 – (A) रानी दुर्गावती 
उत्तर 11 – (D) कैथोलिक सिरियन बैंक
उत्तर 12 – (C) BSNL 
उत्तर 13 – (B) बांग्लादेश 
उत्तर 14 – (A) 10 रूपये
उत्तर 15 – (B) अपोलो म्यूनिख हेल्थ इंश्योरेंस
उत्तर 16 – (C) 12वें 
उत्तर 17 – (A) नेशनल इन्स्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मिग इण्डिया 
उत्तर 18 – (D) उपरोक्त सभी
उत्तर 19 – (B) चेन्नई सुपर किग्स
उत्तर 20 – (C) 1961 में 

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.