राज्य से सम्बंधित विविध ज्ञान
61. भारतीय हिमालय की पूर्व एवं पश्चिम सीमाएं क्या हैं ?
(a) नंदा देवी व अन्नपूर्णा
(b) नंगा पर्वत व नामचा वारवा
(c) मकालू व त्रिशूल
(d) केदारनाथ व शिलॉंग
Show Answer
Hide Answer
62. निम्नांकित जनपदों में से नन्दा देवी शिखर किसमें स्थित हैं ?
(a) चमोली
(b) पौड़ी गढ़वाल
(c) टिहरी गढ़वाल
(d) अल्मोड़ा
Show Answer
Hide Answer
63. पर्वतीय क्षेत्रों में मिट्टी कटाव को कैसे रोका जा सकता है :
(a) गहन कृषि द्वारा
(b) पशुचारण द्वारा
(c) ऊपर-नीचे खेती करके
(d) सीढ़ीनुमा खेती करके
Show Answer
Hide Answer
64. निम्नांकित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित है ?
(a) डोडीताल – टिहरी गढ़वाल
(b) देवरियाताल – रूद्रप्रयाग
(c) हरीश ताल – चम्पावत
(d) बेनीताल – पौड़ी गढ़वाल
Show Answer
Hide Answer
65. निम्नांकित में से कौन सा दर्रा गोरी जलागम से सम्बंधित नहीं है ?
(a) उण्टाधूरा
(b) बेल्चाधुरा
(c) मुलिंग ला
(d) रालमपास/ दर्रा
Show Answer
Hide Answer
66. निम्नलिखित हिमनद एवं जनपद में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
हिमनद – जनपद
(a) कफनी – बागेश्वर
(b) रालम – पिथौरागढ़
(c) खतलिंग – उत्तरकाशी
(d) अल्कापुरी – चमोली
Show Answer
Hide Answer
67. उत्तराखंड विधानसभा में अनुसूचित जनजाति के लिए कितनी सीटें आरक्षित हैं ?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
Show Answer
Hide Answer
68. निम्न में से किस मुख्यमंत्री द्वारा उत्तराखंड में पंचायतों में महिलाओं का आरक्षण 33% से बढाकर 50% किया गया था ?
(b) भुवन चन्द्र खंडूरी
(c) हरीश रावत
(d) नित्यानंद स्वामी
Show Answer
Hide Answer
69. उत्तराखंड विधानसभा के प्रथम मनोनीत सदस्य निम्न में से कौन थे ?
(a) श्री रसैल वेलेंटाइन गार्डनर
(b) सुश्री केरन हिल्टन मेयर
(c) श्री गगन सिंह रजवार
(d) हाजी तसलीम अहमद
Show Answer
Hide Answer
70. निम्न में से कौन उत्तराखंड के पहले मुख्यमंत्री थे ?
(a) सुरजीत सिंह बरनाला
(b) नित्यांनद स्वामी
(c) नारायणदत्त तिवारी
(d) गोविन्द बल्लभ पंत
Show Answer
Hide Answer
71. उत्तराखंड विधानसभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
(a) अजय भट्ट
(b) बंशीधर भगत
(c) प्रकाश पंत
(d) गोविन्द सिंह कुंजवाल
Show Answer
Hide Answer
72. उत्तराखंड से राज्य सभा में सदस्यों की संख्या कितनी है ?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
Show Answer
Hide Answer
73. जमींदारी उन्मूलन और भूमि सुधार अधिनियम उत्तराखंड में निम्न में से किस वर्ष लागू किया गया ?
(a) 2016
(b) 2017
(c) 2020
(d) 2021
Show Answer
Hide Answer
74. उत्तराखंड में नन्दादेवी शिखर की ऊँचाई क्या है ?
(a) 7816 मीटर
(b) 7756 मीटर
(c) 7355 मीटर
(d) 7120 मीटर
Show Answer
Hide Answer
75. क्षेत्रफल के हिसाब से उत्तराखंड का सबसे बड़ा जिला कौन सा है ?
(a) देहरादून
(b) ऊधमसिंह नगर
(c) चमोली
(d) हरिद्वार
Show Answer
Hide Answer
76. उत्तराखंड का निर्माण भारतीय राज्यों के किस क्रम में हुआ ?
(a) 24वें
(b) 28वें
(c) 22वें
(d) 27वें
Show Answer
Hide Answer
77. उत्तराखंड के किस क्षेत्र में पहली व्यावसायिक अंतरिक्ष स्थितिजन्य जागरूकता वेधशाला स्थापित की जाएगी ?
(a) कुमाऊँ
(b) गढ़वाल
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
78. नीति आयोग द्वारा अगस्त, 2022 में उत्तराखंड के किस जिले को भारत का सर्वश्रेष्ठ आकांक्षी जिला घोषित किया गया ?
(a) हरिद्वार
(b) देहरादून
(c) नैनीताल
(d) उत्तरकाशी
Show Answer
Hide Answer
79. भारत के प्रथम रक्षा सेवा प्रमुख जनरल विपिन रावत निम्न में से किस जिले से थे ?
(a) पौड़ी
(b) टिहरी
(c) अल्मोड़ा
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
80. लोक संगीत में अपने योगदान के लिए निम्नलिखित में से किसे 9 अप्रैल, 2022 को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?
(a) नरेंद्र सिंह नेगी
(b) मीना राणा
(c) बी. के. सामंत
(d) रेखा धस्माना उनियाल
Show Answer
Hide Answer