Uttarakhand Police Constable Exam Paper – 18 December 2022 (Official Answer Key)

81. भारत के खाद्य सुरक्षा सूचकांक 2021-22 में उत्तराखंड किस स्थान पर है ?
(a) पांचवें
(b) ग्यारहवें
(c) उन्नीसवें
(d) सातवें

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

82. उत्तराखंड में आई. टी. पार्क कहाँ स्थापित है ?
(a) हरिद्वार
(b) पौड़ी
(c) देहरादून
(d) नैनीताल

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

83. उत्तराखंड के किस जिले में हस्तकरघा उद्योग के अंतर्गत पंजीकृत परिवारों की 31 मार्च, 2021 तक सर्वाधिक संख्या है ?
(a) हरिद्वार
(b) अल्मोड़ा
(c) ऊधमसिंह नगर
(d) पिथौरागढ़

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

84. भारत की जनगणना-2011 के अनुसार उत्तराखंड के किस जिले में लिंग-अनुपात सबसे कम है ?
(a) अल्मोड़ा
(b) देहरादून
(c) बागेश्वर
(d) हरिद्वार

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

85. उत्तराखंड अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (उरेड़ा) का प्रधान कार्यालय कहाँ स्थित है ?
(a) हरिद्वार
(b) उत्तरकाशी
(c) देहरादून
(d) पिथौरागढ़

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

86. 2019-20 में किस क्षेत्र ने उत्तराखंड राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में सबसे अधिक योगदान दिया ?

(a) प्राथमिक क्षेत्र
(b) द्वितीयक क्षेत्र
(c) तृतीयक क्षेत्र
(d) निर्माण क्षेत्र

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

87. निम्न में से किसे “उत्तराखंड का गाँधी” नाम से जाना जाता है ?
(a) सुन्दरलाल बहुगुणा
(b) अनुसुइयाप्रसाद बहुगुणा
(c) के. सी. पंत
(d) इंद्रमणि बडोनी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

88. 1921 में किस स्थान पर गढ़वाल काँग्रेस कमिटी के कार्यकर्ताओं की बैठक की अध्यक्षता पुरुषोत्तम दास टण्डन ने की है ?

(a) दुगड्डा
(b) श्रीनगर
(c) जयहरीखाल
(d) लेन्सडाउन

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

89. ‘गढ़वाल का बारदोली’ के रूप में विख्यात स्थल है :
(a) दुगड्डा
(b) गुजडू
(c) ढोरीं
(d) सितोनस्यूँ

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

90. ‘डोला-पालकी’ आंदोलन सम्बंधित था :
(a) कृषक अशान्ति ने
(b) ब्रिटिश शासन के विरोध से
(c) शिल्पकारों से
(d) क्रन्तिकारों आंदोलन से

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

91. 1857 के विद्रोह के प्रस्फुटन के समय कुमाऊँ के कमिश्नर कौन थे ?
(a) जे. एन. बेटन
(b) सर हेनरी रैम्जे
(c) सर लशिंगटन
(d) सर फिशर

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

92. मथुरा प्रसाद नैथानी एवं कुछ अन्य गढ़वालियों ने निम्नलिखित में से किस स्थान पर 1907 में ‘गढ़वाल भातृ मंडल’ की स्थापना की ?
(a) देहरादून
(b) मेरठ
(c) दिल्ली
(d) लखनऊ

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

93. अल्मोड़ा में सबसे पहले प्रेस खोलने और समाचार-पत्र प्रकाशित करने के श्रेय किसे जाता है ?
(a) हरिबल्लभ पंत
(b) गोविन्दबल्लभ पंत
(c) बुद्धिबल्लभ पंत
(d) बद्रीदत्त पाण्डे

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

94. कौन ‘कुर्मांचल केसरी’ के नाम से प्रसिद्ध हुआ ?
(a) गोविन्दबल्लभ पंत
(b) अनुसुइयाप्रसाद बहुगुणा
(c) मुकुन्दीलाल
(d) बद्रीदत्त पाण्डे

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

95. गढ़वाल कांग्रेस कमिटी के निमंत्रण पर पंडित जवाहरलाल नेहरू किस वर्ष दुग्गड्डा आये थे ?
(a) 1930
(b) 1932
(c) 1936
(d) 1939

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

96. सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान अल्मोड़ा नगरपालिका भवन पर तिरंगा झंडा फहराने वालों में निम्नलिखित में से कौन नहीं थी ?
(a) मंगला देवी
(b) होमवती देवी
(c) रेवती देवी
(d) जीवंती देवी

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

97. गंगा का निर्माण किन नदियों के संगम का परिणाम है ?
(a) भागीरथी एवं अलकनन्दा देव-प्रयाग में
(b) भागीरथी एवं अलकनन्दा कर्ण-प्रयाग में
(c) भागीरथी एवं अलकनन्दा गंगोत्री में
(d) भागीरथी एवं अलकनन्दा रूद्र-प्रयाग में

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

98. श्री बद्रीनाथ निम्न में से किस नदी के किनारे स्थित है ?
(a) गंगा
(b) भागीरथी
(c) अलकनन्दा
(d) गंडक

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

99. बागेश्वर इसके तट पर स्थित है :
(a) गंगा
(b) यमुना
(c) काली
(d) सरयू-गोमती के संगम पर

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

100. निम्नलिखित में से किसने ‘गढ़वाल की दिवंगत विभूतियाँ’ पुस्तक की रचना की ?
(a) बद्रीदत्त पाण्डे
(b) गंगादत्त उप्रेती
(c) भक्त दर्शन
(d) चन्द्र सिंह गढ़वाली

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

6 Comments

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.