81. भारत के खाद्य सुरक्षा सूचकांक 2021-22 में उत्तराखंड किस स्थान पर है ?
(a) पांचवें
(b) ग्यारहवें
(c) उन्नीसवें
(d) सातवें
Show Answer
Hide Answer
82. उत्तराखंड में आई. टी. पार्क कहाँ स्थापित है ?
(a) हरिद्वार
(b) पौड़ी
(c) देहरादून
(d) नैनीताल
Show Answer
Hide Answer
83. उत्तराखंड के किस जिले में हस्तकरघा उद्योग के अंतर्गत पंजीकृत परिवारों की 31 मार्च, 2021 तक सर्वाधिक संख्या है ?
(a) हरिद्वार
(b) अल्मोड़ा
(c) ऊधमसिंह नगर
(d) पिथौरागढ़
Show Answer
Hide Answer
84. भारत की जनगणना-2011 के अनुसार उत्तराखंड के किस जिले में लिंग-अनुपात सबसे कम है ?
(a) अल्मोड़ा
(b) देहरादून
(c) बागेश्वर
(d) हरिद्वार
Show Answer
Hide Answer
85. उत्तराखंड अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (उरेड़ा) का प्रधान कार्यालय कहाँ स्थित है ?
(a) हरिद्वार
(b) उत्तरकाशी
(c) देहरादून
(d) पिथौरागढ़
Show Answer
Hide Answer
86. 2019-20 में किस क्षेत्र ने उत्तराखंड राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में सबसे अधिक योगदान दिया ?
(a) प्राथमिक क्षेत्र
(b) द्वितीयक क्षेत्र
(c) तृतीयक क्षेत्र
(d) निर्माण क्षेत्र
Show Answer
Hide Answer
87. निम्न में से किसे “उत्तराखंड का गाँधी” नाम से जाना जाता है ?
(a) सुन्दरलाल बहुगुणा
(b) अनुसुइयाप्रसाद बहुगुणा
(c) के. सी. पंत
(d) इंद्रमणि बडोनी
Show Answer
Hide Answer
88. 1921 में किस स्थान पर गढ़वाल काँग्रेस कमिटी के कार्यकर्ताओं की बैठक की अध्यक्षता पुरुषोत्तम दास टण्डन ने की है ?
(b) श्रीनगर
(c) जयहरीखाल
(d) लेन्सडाउन
Show Answer
Hide Answer
89. ‘गढ़वाल का बारदोली’ के रूप में विख्यात स्थल है :
(a) दुगड्डा
(b) गुजडू
(c) ढोरीं
(d) सितोनस्यूँ
Show Answer
Hide Answer
90. ‘डोला-पालकी’ आंदोलन सम्बंधित था :
(a) कृषक अशान्ति ने
(b) ब्रिटिश शासन के विरोध से
(c) शिल्पकारों से
(d) क्रन्तिकारों आंदोलन से
Show Answer
Hide Answer
91. 1857 के विद्रोह के प्रस्फुटन के समय कुमाऊँ के कमिश्नर कौन थे ?
(a) जे. एन. बेटन
(b) सर हेनरी रैम्जे
(c) सर लशिंगटन
(d) सर फिशर
Show Answer
Hide Answer
92. मथुरा प्रसाद नैथानी एवं कुछ अन्य गढ़वालियों ने निम्नलिखित में से किस स्थान पर 1907 में ‘गढ़वाल भातृ मंडल’ की स्थापना की ?
(a) देहरादून
(b) मेरठ
(c) दिल्ली
(d) लखनऊ
Show Answer
Hide Answer
93. अल्मोड़ा में सबसे पहले प्रेस खोलने और समाचार-पत्र प्रकाशित करने के श्रेय किसे जाता है ?
(a) हरिबल्लभ पंत
(b) गोविन्दबल्लभ पंत
(c) बुद्धिबल्लभ पंत
(d) बद्रीदत्त पाण्डे
Show Answer
Hide Answer
94. कौन ‘कुर्मांचल केसरी’ के नाम से प्रसिद्ध हुआ ?
(a) गोविन्दबल्लभ पंत
(b) अनुसुइयाप्रसाद बहुगुणा
(c) मुकुन्दीलाल
(d) बद्रीदत्त पाण्डे
Show Answer
Hide Answer
95. गढ़वाल कांग्रेस कमिटी के निमंत्रण पर पंडित जवाहरलाल नेहरू किस वर्ष दुग्गड्डा आये थे ?
(a) 1930
(b) 1932
(c) 1936
(d) 1939
Show Answer
Hide Answer
96. सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान अल्मोड़ा नगरपालिका भवन पर तिरंगा झंडा फहराने वालों में निम्नलिखित में से कौन नहीं थी ?
(a) मंगला देवी
(b) होमवती देवी
(c) रेवती देवी
(d) जीवंती देवी
Show Answer
Hide Answer
97. गंगा का निर्माण किन नदियों के संगम का परिणाम है ?
(a) भागीरथी एवं अलकनन्दा देव-प्रयाग में
(b) भागीरथी एवं अलकनन्दा कर्ण-प्रयाग में
(c) भागीरथी एवं अलकनन्दा गंगोत्री में
(d) भागीरथी एवं अलकनन्दा रूद्र-प्रयाग में
Show Answer
Hide Answer
98. श्री बद्रीनाथ निम्न में से किस नदी के किनारे स्थित है ?
(a) गंगा
(b) भागीरथी
(c) अलकनन्दा
(d) गंडक
Show Answer
Hide Answer
99. बागेश्वर इसके तट पर स्थित है :
(a) गंगा
(b) यमुना
(c) काली
(d) सरयू-गोमती के संगम पर
Show Answer
Hide Answer
100. निम्नलिखित में से किसने ‘गढ़वाल की दिवंगत विभूतियाँ’ पुस्तक की रचना की ?
(a) बद्रीदत्त पाण्डे
(b) गंगादत्त उप्रेती
(c) भक्त दर्शन
(d) चन्द्र सिंह गढ़वाली
Show Answer
Hide Answer
You have solved only half of today’s police constable exam question paper.I want you to solve it completely
Thanks
V nice
very very easy .that ‘s why one can stay update with current affair rather then fully relying on books.
Very very easy
Uttarakhand police
Paper