भाग – 2 (सामान्य ज्ञान / सामान्य अध्ययन)
21. भारतीय उपग्रह कलामसैट बी 2 के प्रक्षेपण की तिथि है-
(a) 12 जनवरी, 2018
(b) 24 जनवरी, 2019
(c) 22 मई, 2019
(d) 22 जुलाई, 2019
Show Answer
Hide Answer
22. कोविशील्ड, भारत की कोविड वैक्सीन का उत्पादन किसके द्वारा किया जा रहा है ?
(a) भारत बायोटेक द्वारा
(b) पानेशिया बायोटेक द्वारा
(c) सीरम इन्स्टीट्यूट द्वारा
(d) जायडस कैडीला द्वारा
Show Answer
Hide Answer
23. गेहूं के दाने होते हैं-
(a) बीज
(b) फल
(c) रूपान्तरित फल
(d) सम्पूर्ण बीज
Show Answer
Hide Answer
24. जस्टिस पी.सी. घोष का कार्यकाल पूरा होने के बाद लोकपाल के अध्यक्ष का प्रभार किसे दिया गया ?
(a) जस्टिस प्रदीप कुमार मोहंती
(c) जस्टिस रंजना देसाई
(b) जस्टिस अभिलाषा कुमारी
(d) जस्टिस सी. के. प्रसाद
Show Answer
Hide Answer
25. निम्न में से किसे प्रथम लता दीनानाथ मंगेशकर अवार्ड-2022 से सम्मानित किया गया है ?
(a) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
(b) सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर
(c) लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला
(d) प्रख्यात संगीतकार प्यारेलाल रामप्रसाद शर्मा
Show Answer
Hide Answer
26. किस शहर ने 12वें डेफ एक्सपो 2022 की मेजबानी की ?
(a) लखनऊ, उत्तर प्रदेश
(b) गुरुग्राम, हरियाणा
(c) गांधीनगर, गुजरात
(d) इंदौर, मध्य प्रदेश
Show Answer
Hide Answer
27. निम्न में से किसने जनवरी, 2022 में आयोजित सैयद मोदी अन्तर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में महिला एकल का खिताब जीता है ?
(b) ज्वाला गुड्डा
(c) साइना नेहवाल
(d) अश्विनी पोनप्पा
Show Answer
Hide Answer
28. निम्न में से किस ऑपरेशन के अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा भारत के मेडिकल छात्रों को यूक्रेन से भारत लाया गया था ?
(a) ऑपरेशन गंगा
(b) ऑपरेशन हिमालय
(c) ऑपरेशन यमुना
(d) ऑपरेशन गोदावरी
Show Answer
Hide Answer
29. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प ‘ऑपरेटिंग सिस्टम’ का उदाहरण है ?
(a) विंडोज
(b) लिनक्स
(c) मैक OS
(d) ऊपर के सभी
Show Answer
Hide Answer
30. एक टेराबाइट में शामिल है :
(a) 1024 गीगाबाइट
(b) 1024 किलोबाइट
(c) 1024 मेगाबाइट
(d) 1024 बाइट
Show Answer
Hide Answer
31. ई-मेल के माध्यम से भेजे जाने वाले अवांछित बाणिज्यिक संदेशों को कहा जाता है:
(a) पीजीपी
(b) पी ओ पी
(c) एम आई एम ई
(d) स्पैम
Show Answer
Hide Answer
32. भारत का आई. टी. अधिनियम किस वर्ष अस्तित्व में आया ?
(a) 1995
(b) 2000
(c) 2002
(d) 2003
Show Answer
Hide Answer
33. महावीर का जन्म कहाँ हुआ था ?
(a) पावापुरी
(b) गया
(c) लुम्बिनी
(d) वैशाली
Show Answer
Hide Answer
34. कुतुबमीनार के प्रवेश द्वार का नाम है-
(a) कुतुब दरवाज़ा
(b) बुलंद दरवाजा
(c) अलाई दरवाजा
(d) सीरी दरवाजा
Show Answer
Hide Answer
35. निम्नलिखित में से कौन ऊर्जा का नवीकरणीय स्रोत है ?
(a) कोयला
(b) पेट्रोलियम
(c) प्राकृतिक गैस
(d) सूर्य का प्रकाश
Show Answer
Hide Answer
36. बोस्टन चाय पार्टी किससे संबंधित थी
(a) अमेरिकी क्रान्ति
(b) फ्रान्सीसी क्रान्ति
(c) रूस की क्रान्ति
(d) गौरवशाली क्रान्ति
Show Answer
Hide Answer
37. बुशमेन का क्षेत्र है
(a) सहारा मरुस्थल
(b) अटाकामा मरुस्थल
(c) गोबी मरुस्थल
(d) कालाहारी मरुस्थल
Show Answer
Hide Answer
38. भारत वन स्थिति सर्वेक्षण 2021 के अनुसार निम्नलिखित राज्यों में से किस एक में सर्वाधिक वन क्षेत्र है ?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) छत्तीसगढ़
(c) झारखंड
(d) तेलंगाना
Show Answer
Hide Answer
39. मीट्योर अभियान में से किससे सम्बन्धित था ?
(a) प्रशान्त महासागर में गहराई का मापन से
(b) अन्ध महासागर का जैविक अध्ययन से
(c) क्रायोस्फियर प्रदेश में आइस कोर अध्ययन से
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
40. शिवासमुद्रम् जलप्रपात निम्न नदियों में से किस पर स्थित है ?
(a) चम्बल
(b) नर्मदा
(c) कावेरी
(d) कृष्णा
Show Answer
Hide Answer