राजस्थान स्थित प्रमुख संग्रहालय एवं उनमें संग्रहित वस्तुएं: राजस्थान स्थित प्रमुख संग्रहालय एवं उनमें संग्रहित वस्तुओं की जानकारी प्रतियोगी परीक्षाओं के दृष्टिकोण से यहाँ दी गयी है।
राजस्थान स्थित प्रमुख संग्रहालय व संग्रहित वस्तुएं
संग्रहालय का नाम — संग्रहित वस्तुएं
1. अलवर संग्रहालय — अस्त्र-शस्त्र, चित्र तथा ऐतिहासिक पुस्तकें
2. बीकानेर संग्रहालय — सिंधु घाटी सभ्यता से लेकर गुप्तकाल तक की वस्तुएं
3. भरतपुर संग्रहालय — अस्त्र-शस्त्र व मूर्तियां
4. बागोर हवेली संग्रहालय, उदयपुर — माजीसा का कमरा, संगीत एवं शिक्षा कक्ष, गणगौर कक्ष
5. बिड़ला संग्रहालय, पिलानी — ज्ञान-विज्ञान की वस्तुएं
6. जयपुर संग्रहालय — ऐतिहासिक कलाकृतियाँ, तैलचित्र एवं अस्त्र-शस्त्र
7. जूना गढ़ व लालगढ़ संग्रहालय बीकानेर — अस्त्र-शस्त्र कन्नौज का सिंहासन
8. कालीबंगा संग्रहालय, कालीबंगा, हनुमानगढ़ — पशुओं तथा पक्षियों की आकृति, मिट्टी की चूड़ियाँ, कंगन, खलौने व मुहरें
9. कोटा संग्रहालय — मध्यकाल की मूर्ति-कला के नमूने एंव पाडुलिपियाँ
10. लोक कला मंडल संग्रहालय, उदयपुर — कठपुतली एवं लोक कला सामग्री
11. महाराव मधोसिहं संग्रहालय, कोटा — ज्योतिष संबंधी यंन्त्र, लघुचित्र, अस्त्र-शस्त्र व राजसी पोशाकें
12. मेहरानगढ़ संग्रहालय, जोधपुर — अस्त्र-शस्त्र, राजसी पोशाकें, पालकी, झूले तथा लघुचित्र
13. प्राच्य विद्या संग्रहालय, गंगवाव पार्क, जयपुर — हस्तलिखित ग्रंथ, प्रतिमाएं व सिक्के
14. राजपुताना संग्रहालय (अजमेर) — ऐतिहासिक स्थापत्य कला एवं मूर्तिकला के नमूने
15. राजकीय संग्रहालय, पाली — प्रतिमाएं व सिक्के
16. राजकीय संग्रहालय, माउंट आबू — सिक्के व प्रतिमाएं
17. राजकीय संग्रहालय, डूँगरपुर — प्रतिमाएं
18. राजकीय संग्रहालय, चितौड़गढ़ — प्रतिमाएं, लघुचित्र व सिक्के
19. राजकीय संग्रहालय, हवामहल जयपुर — सिक्के व प्रतिमाएं आदि
20. राजकीय संग्रहालय, मंडोर, जोधपुर — प्रतिमाएं
21. राजकीय संग्रहालय, उदयपुर — अभिलेख, सिक्के, प्रतिमाएं, उदयपुर शैली के लघुचित्र एवं अस्त्र-शस्त्र
22. राजकीय कलादीर्घा, जलेब चौक, आमेर — आमेर का ऐतिहासिक परिदृष्य
23. राजकीय संग्रहालय, विराटनगर — उत्खन्न एवं सर्वेक्षण से प्राप्त पुरा सामग्री
24. राजकीय संग्रहालय, जैसलमेर — मूर्तियां तथा मरूक्षेत्र की सांस्कृतिक झाँकी
25. राजकीय संग्रहालय, जोधपुर — कला-कौशल की वस्तुएं, लघुचित्र, प्रतिमाएँ व सिक्के
26. राजकीय संग्रहालय, झालावाड़ — लघुचित्र, पुरानी मूर्तियां, सिक्के
27. राजकीय संग्रहालय, आहड़, उदयपुर — आहड़ की खुदाई से मिली पुरा वस्तुएं
28. राजकीय संग्रहालय, दलाराम बाग, आमेर, जयपुर — उत्खनन से प्राप्त मृद्भांड, मृण्मूर्तियाँ एवं प्राचीन स्थलों से प्राप्त प्रतिमाएं
29. सर छोटूराम मेमोरियल संग्रहालय, संगरिया — प्राचीन सभ्यतोओं के अवशेष व राजमहलों के लिए आवश्यक सामग्रियाँ
30. सिटी पैलेस संग्रहालय, उदयपुर — उदयपुर के महाराणाओं व सरदारों के दरबार, शिकार तथा पोट्रेट चित्र
31. सवाई मानसिहं संग्रहालय, जयपुर — ईरानी व भारतीय कालीन, अस्त्र-शस्त्र, पोशाकें, चित्र व लघुचित्र
पढ़ें – राजस्थान के प्रमुख संग्रहालय और स्थान
⇒ पढ़ें राजस्थान का सामान्य ज्ञान (Topic wise)
क्लिक करें Rajasthan GK Notes पढ़ने के लिए |