101 मानव सम्बन्धी सामान्य विज्ञान प्रश्न PDF

101 मानव सम्बन्धी सामान्य विज्ञान प्रश्न PDF

91. बच्चों के लिंग का निर्धारण किसके गुणसूत्र के द्वारा होता है ?
(A) पिता
(B) माता
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – (A) पिता

Hide Answer

92. एमनियोसेंटेसिस (amniocentesis) के द्वारा क्या पता करते हैं ?
(A) कैंसर
(B) प्लेटलेट्स की संख्या
(C) RBC की संख्या
(D) भ्रूण के लिंग को

Show Answer

Answer – (D) भ्रूण के लिंग को

Hide Answer

93. ‘प्रथम परखनली शिशु’ का क्या नाम था ?
(A) लुईस
(B) ट्रंप
(C) लूसी
(D) डॉली

Show Answer

Answer – (A) लुईस

Hide Answer

94. ‘परखनली शिशु’ में क्या होता है ?
(A) निषेचन बाहर होता है
(B) विकास आंतरिक होता है
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – (C) उपर्युक्त दोनों

Hide Answer

95. मुख से लेने वाले ‘गर्भ निरोधक गोलियां’ किसका निरोध करते हैं ?
(A) अंडोत्सर्जन का
(B) गर्भधारण का
(C) निषेचन का
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – (A) अंडोत्सर्जन का

Hide Answer

96. गर्भाशय से अंडों का निकलना क्या कहलाता है ?
(A) निषेचन
(B) एम्नियोसेंटेसिस
(C) अंडोत्सर्ग
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – (C) अंडोत्सर्ग

Hide Answer

97. भ्रूण के विकास के लिए किस अंग के द्वारा खाद्य की पूर्ति की जाती है ?
(A) अंडोत्सर्ग
(B) बीजन्डसन
(C) निषेचन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – (B) बीजन्डसन

Hide Answer

98. युग्मक कोशिकाओं का निर्माण होना क्या कहलाता है ?
(A) निषेचन
(B) अंडोत्सर्ग
(C) युग्मक जनन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – (C) युग्मक जनन

Hide Answer

99. नर प्रजनन कोशिका को क्या कहते हैं ?
(A) अंडा
(B) शुक्राणु
(C) युग्मक
(D) ये सभी

Show Answer

Answer – (B) शुक्राणु

Hide Answer

100. प्रजनन का पहला चरण क्या होता है ?
(A) वैसेक्टमी
(B) ट्यूबेक्टमी
(C) युग्मक जनन
(D) ये सभी

Show Answer

Answer – (C) युग्मक जनन

Hide Answer

101. मानव शरीर में अनुवांशिकता की इकाई को क्या कहते हैं ?
(A) जीन
(B) गुणसूत्र
(C) DNA
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – (A) जीन

Hide Answer

डाउनलोड 101 मानव सम्बन्धी सामान्य विज्ञान प्रश्न PDF

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.