81. ‘पुरुषों की नसबंदी’ को क्या कहा जाता है ?
(A) ट्यूबेक्टोमी
(B) वैसेक्टोमी
(C) अल्ट्रासाउंड
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
82. पुरुषों में कितने जोड़ी वृषण (Testes) पाएं जाते हैं ?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
83. महिलाओं में कितने जोड़ी अंडाशय पाए जाते हैं ?
(A) 1
(B) 2
(C) 4
(D) 3
Show Answer
Hide Answer
84. मानव में निषेचन (Fertilization) की क्रिया कहां पर संपन्न होती है ?
(A) अंडवाहिनी
(B) फैलोपियन नली
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
85. महिलाओं में जन्म का समय निषेचन के बाद कितने समय का होता है ?
(A) 266 दिन
(B) 38 सप्ताह
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
86. गर्भकाल के प्रथम दो सप्ताह को क्या कहते हैं ?
(A) पूर्व भ्रुणीय अवस्था
(B) Pre embryonic Stage
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
87. गर्भकाल के तीसरे महीने से जन्म तक के समय को क्या कहा जाता है ?
(A) भ्रूणकाल
(B) पूर्व भ्रूणीय अवस्था
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) मारूला
Show Answer
Hide Answer
88. मादा जनन पथ में पहुंचने के पश्चात मानव शुक्राणु अपनी निषेचन क्षमता कितने समय के लिए सुरक्षित रखते हैं ?
(A) 15 घंटे तक
(B) 24 से 36 घंटे तक
(C) 20 मिनट तक
(D) 48 से 72 घंटे तक
Show Answer
Hide Answer
89. मानव भ्रूण (Human Embryo) का हृदय कब संपन्दन करने लगता है ?
(A) अपने परिवर्धन के दूसरे सप्ताह में
(B) अपने परिवर्धन के चौथे सप्ताह में
(C) अपने परिवर्धन के तीसरे सप्ताह में
(D) अपने परिवर्धन के पहले सप्ताह में
Show Answer
Hide Answer
90. कौन सा तरल भ्रूण को नम बनाए रखने बाहरी दबाव तथा धक्कों इत्यादि से सुरक्षा करता है ?
(A) उल्व
(B) एमनियॉन
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
क्लिक करें Important MCQ (Question Answer) के लिए |