101 मानव सम्बन्धी सामान्य विज्ञान प्रश्न PDF

101 मानव सम्बन्धी सामान्य विज्ञान प्रश्न PDF

61. आधूर्ण बल (Torque) की SI इकाई क्या होती है ?
(A) न्यूटन मीटर
(B) न्यूटन
(C) मीटर
(D) पास्कल

Show Answer

Answer – (A) न्यूटन मीटर

Hide Answer

62. ‘फ्लोरोसेंट लैंप’ में चोक के उपयोग का मुख्य उद्देश्य क्या होता है ?
(A) प्रतिरोध को बढ़ाना
(B) विद्युत धारा के प्रवाह को बढ़ाना
(C) विद्युत धारा के प्रवाह को कम करना
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – (C) विद्युत धारा के प्रवाह को कम करना

Hide Answer

63. ‘विधुत चालकता (Electrical Conductivity) का मात्रक’ क्या होता है ?
(A) महो (mho)
(B) ओह्न
(C) वेबर
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – (A) महो (mho)

Hide Answer

64. किस वैज्ञानिक ने बैटरी की खोज की थी ?
(A) न्यूटन
(B) वोल्टा
(C) मैक्सवेल
(D) फैराडे

Show Answer

Answer – (B) वोल्टा

Hide Answer

65. किसी तत्व के परमाणु क्रमांक समान हो परंतु परमाणु भार भिन्न भिन्न होते हैं उन्हें क्या कहा जाता है ?
(A) समस्थानिक
(B) आइसोटोप
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – (C) उपर्युक्त दोनों

Hide Answer

66. रेडियोएक्टिविता के दौरान निम्न में से किन किन किरणों का उत्सर्जन नही होता है ?
(A) अल्फा किरणें
(B) कैथोड किरण
(C) बीटा किरणें
(D) गामा किरणें

Show Answer

Answer – (B) कैथोड किरण

Hide Answer

67. बर्फ का गलनांक केल्विन में कितने डिग्री होता है ?
(A) 200
(B) 273
(C) 0
(D) 300

Show Answer

Answer – (B) 273

Hide Answer

68. अस्थिमज्जा में रुधिर कणिकाओं का निर्माण क्या कहलाता है ?
(A) हीमोफीलिया
(B) ल्यूकेमिया
(C) हिमेटोपायसिस
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – (C) हिमेटोपायसिस

Hide Answer

69 किस वैज्ञानिक को चिकित्सा का जनक कहा जाता है ?
(A) एडवर्ड जेनर
(B) डार्विन
(C) हिप्पोक्रेट्स
(D) हेकल

Show Answer

Answer – (C) हिप्पोक्रेट्स

Hide Answer

70. चिकनपॉक्स किस सूक्ष्मजीव से होता है ?
(A) विषाणु
(B) जीवाणु
(C) प्रोटोजोआ
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – (A) विषाणु

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.