61. आधूर्ण बल (Torque) की SI इकाई क्या होती है ?
(A) न्यूटन मीटर
(B) न्यूटन
(C) मीटर
(D) पास्कल
Show Answer
Hide Answer
62. ‘फ्लोरोसेंट लैंप’ में चोक के उपयोग का मुख्य उद्देश्य क्या होता है ?
(A) प्रतिरोध को बढ़ाना
(B) विद्युत धारा के प्रवाह को बढ़ाना
(C) विद्युत धारा के प्रवाह को कम करना
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
63. ‘विधुत चालकता (Electrical Conductivity) का मात्रक’ क्या होता है ?
(A) महो (mho)
(B) ओह्न
(C) वेबर
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
64. किस वैज्ञानिक ने बैटरी की खोज की थी ?
(A) न्यूटन
(B) वोल्टा
(C) मैक्सवेल
(D) फैराडे
Show Answer
Hide Answer
65. किसी तत्व के परमाणु क्रमांक समान हो परंतु परमाणु भार भिन्न भिन्न होते हैं उन्हें क्या कहा जाता है ?
(A) समस्थानिक
(B) आइसोटोप
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
66. रेडियोएक्टिविता के दौरान निम्न में से किन किन किरणों का उत्सर्जन नही होता है ?
(A) अल्फा किरणें
(B) कैथोड किरण
(C) बीटा किरणें
(D) गामा किरणें
Show Answer
Hide Answer
67. बर्फ का गलनांक केल्विन में कितने डिग्री होता है ?
(A) 200
(B) 273
(C) 0
(D) 300
Show Answer
Hide Answer
68. अस्थिमज्जा में रुधिर कणिकाओं का निर्माण क्या कहलाता है ?
(A) हीमोफीलिया
(B) ल्यूकेमिया
(C) हिमेटोपायसिस
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
69 किस वैज्ञानिक को चिकित्सा का जनक कहा जाता है ?
(A) एडवर्ड जेनर
(B) डार्विन
(C) हिप्पोक्रेट्स
(D) हेकल
Show Answer
Hide Answer
70. चिकनपॉक्स किस सूक्ष्मजीव से होता है ?
(A) विषाणु
(B) जीवाणु
(C) प्रोटोजोआ
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
क्लिक करें Important MCQ (Question Answer) के लिए |