101 मानव सम्बन्धी सामान्य विज्ञान प्रश्न PDF

101 मानव सम्बन्धी सामान्य विज्ञान प्रश्न PDF

31. मनुष्य का नाखून किससे बना होता है ?
(A) हिमोग्लोबिन
(B) केरोटिन
(C) एल्बुमिन
(D) मेलनिन

Show Answer

Answer – (B) केरोटिन

Hide Answer

32. धमनियां (arteries) रक्त ले जाती हैं जो भरा हुआ होता है…….. ?
(A) ऑक्सीजन
(B) कॉर्बन डाई ऑक्साइड
(C) आयरन
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer

Answer – (A) ऑक्सीजन

Hide Answer

33. हमारी आंखों में लेंस का मुख्य कार्य क्या होता है ?
(A) फोकल दूरी बदलने में
(B) प्रतिबिंब बनाने में
(C) प्रकाश की मात्रा नियंत्रण
(D) चोट लगने से बचाता है

Show Answer

Answer – (A) फोकल दूरी बदलने में

Hide Answer

34. पेंसिलिन का आविष्कार किसने किया ?
(A) स्टीफन हॉकिंग
(B) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
(C) रॉबर्ट हुक
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – (B) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग

Hide Answer

35. पृथ्वी के अध्ययन को क्या कहा जाता है ?
(A) जीव विज्ञान
(B) परिस्थितिकीय
(C) भूविज्ञान
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – (C) भूविज्ञान

Hide Answer

36. मानव शरीर में प्रोस्टेट क्या है ?
(A) संयोजी उत्तक
(B) ग्रंथि
(C) पेशी
(D) अस्थि

Show Answer

Answer – (B) ग्रंथि

Hide Answer

37. अंडाशय में डिंब के आरोपण के लिए उत्पादित हार्मोन कौन सा है ?
(A) प्रोजेस्टोरोन
(B) ऑक्सिटोसिस
(C) प्रोलेक्टिन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – (A) प्रोजेस्टोरोन

Hide Answer

38. मानव शरीर में RBC और WBC का अनुपात कितना होता है ?
(A) 1:600
(B) 206:1
(C) 600:1
(D) 605:1

Show Answer

Answer – (C) 600:1

Hide Answer

39. ग्लोबल वार्मिंग के लिए मुख्य रूप से जिम्मेदार गैस कौन सी है ?
(A) ऑक्सीजन
(B) कॉर्बनडाईऑक्साइड
(C) कॉर्बन मोनो ऑक्साइड
(D) नाइट्रस ऑक्साइड

Show Answer

Answer – (B) कॉर्बनडाईऑक्साइड

Hide Answer

40. कोशिका कितने प्रकार की होती है ?
(A) 3
(B) 4
(C) 1
(D) 2

Show Answer

Answer – (D) 2

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.