101 मानव सम्बन्धी सामान्य विज्ञान प्रश्न PDF

101 मानव सम्बन्धी सामान्य विज्ञान प्रश्न PDF

10.अधिक खाना खाने से यदि कोई अम्लता का शिकार हो जाता है तो इसका ईलाज क्या है ?
(A) नींबू का रस
(B) सिरका
(C) बेकिंग सोडा
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – (C) बेकिंग सोडा

Hide Answer

11.डॉल्फिन को किसमें वर्गीकृत किया गया है ?
(A) स्तनी में
(B) मत्स्य में
(C) उभयचर में
(D) सरीसृप में

Show Answer

Answer – (A) स्तनी में

Hide Answer

12. नाभिकीय रिएक्टर में मंदक के रूप में इनमें से किसका उपयोग होता है ?
(A) भारी जल
(B) ग्रेफाइट
(C) बेरिलियम
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer

Answer – (D) उपर्युक्त सभी

Hide Answer

13. ब्लीचिंग पाउडर का रासायनिक नाम क्या होता है ?
(A) कैल्शियम हाइपोक्लोराइड
(B) सोडियम क्लोराइड
(C) सोडियम कार्बोनेट
(D) कैल्शियम कार्बोनेट

Show Answer

Answer – (A) कैल्शियम हाइपोक्लोराइड

Hide Answer

14. न्यूरॉन्स के कोशिकाओं की संख्या सबसे अधिक कहां होती है ?
(A) हृदय
(B) मस्तिष्क
(C) आँख
(D) कान

Show Answer

Answer – (B) मस्तिष्क

Hide Answer

15. उल्लू रात में आसानी से उड़ते हैं क्योंकि इनमें ………. पायी जाती हैं ?
(A) तीन आंखे होती हैं
(B) रेटिना पर प्रतिबिम्ब नहीं बनता
(C) रेटिना में केवल शलाकाएं
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – (C) रेटिना में केवल शलाकाएं

Hide Answer

16. रात्रि में मंद प्रकाश में दृष्टि संवेदना का काम किसके द्वारा होता है ?
(A) शलाकाओं
(B) लेंस
(C) रेटीना
(D) कॉर्निया

Show Answer

Answer – (A) शलाकाओं

Hide Answer

17. रतौंधी किस कारण से होती है ?
(A) हाइपरमेट्रोपिया
(B) शंकुओं की खराबी
(C) मायोपिया
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – (B) शंकुओं की खराबी

Hide Answer

18. शारीरिक संतुलन बनाने में सहायक संवेदी अंग कौन सा है ?
(A) आँख
(B) नाक
(C) कर्ण (कान)
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – (C) कर्ण (कान)

Hide Answer

19.C12H22O11 के रूप में किसे जाना जाता है ?
(A) नमक को
(B) चूने को
(C) चीनी को
(D) रेत को

Show Answer

Answer – (C) चीनी को

Hide Answer

20. लाफिंग गैस (हास्य गैस) के नाम से किसे जाना जाता है ?
(A) नाइट्रस ऑक्साइड
(B) कॉर्बन डाई ऑक्साइड
(C) नाइट्रिक एसिड
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – (A) नाइट्रस ऑक्साइड

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.