101 मानव सम्बन्धी सामान्य विज्ञान प्रश्न PDF

101 मानव सम्बन्धी सामान्य विज्ञान प्रश्न PDF

51. मनुष्य के कान में कितनी हड्डियां होती हैं ?
(A) 9
(B) 7
(C) 4
(D) 6

Show Answer

Answer – (D) 6

Hide Answer

52. कम तापमान को मापने वाले “यंत्र” को क्या कहा जाता है ?
(A) क्रार्योमीटर
(B) पायरोमीटर
(C) हैग्रोमीटर
(D) टेकोमीटर

Show Answer

Answer – (A) क्रार्योमीटर

Hide Answer

53. ‘सूर्य और तारो पर ऊर्जा’ का स्रोत क्या है ?
(A) हिलियम का हाइड्रोजन में परिवर्तन
(B) हाइड्रोजन का हीलियम में परिवर्तन
(C) हाइड्रोजन का ऑक्सीजन में परिवर्तन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – (B) हाइड्रोजन का हीलियम में परिवर्तन

Hide Answer

54. मनुष्य की सुनने की क्षमता कितनी होती है ?
(A) 20Hz से 20000Hz
(B) 200Hz से 2000Hz
(C) 200Hz से 20000Hz
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – (A) 20Hz से 20000Hz

Hide Answer

55. सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलने वाले यंत्र को क्या कहते हैं ?
(A) ड्राई सेल
(B) फोटोवोल्टिक सेल
(C) डेनियल सेल
(D) गैलवेनिक सेल

Show Answer

Answer – (B) फोटोवोल्टिक सेल

Hide Answer

56. पृथ्वी के केंद्र पर गुरुत्व के कारण त्वरण (acceleration due to gravity) का मान क्या होता है ?
(A) 1
(B) 5
(C) 2
(D) 0

Show Answer

Answer – (D) 0

Hide Answer

57. किसी तत्व का परमाणु क्रमांक 17 है तथा द्रव्यमान संख्या 36 है तब उस परमाणु में न्यूट्रॉनों की संख्या क्या होगी ?

(A) 17
(B) 37
(C) 19
(D) 36

Show Answer

Answer – (C) 19

Hide Answer

58. किस यंत्र द्वारा रेडियोएक्टिविता मापी जाती है ?
(A) हैग्रोमीटर
(B) बैरोमीटर
(C) कैलोरीमीटर
(D) गीगर मूलर काउंटर

Show Answer

Answer – (D) गीगर मूलर काउंटर

Hide Answer

59. पृथ्वी की सतह से भू-स्थिर उपग्रह (Geostationary Satellite) की ऊंचाई कितनी होती हैं ?
(A) 36000
(B) 35800
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – (C) दोनों

Hide Answer

60. वाशिंग मशीन/धोवन यंत्र किस सिद्धांत पर कार्य करता है ?
(A) अपकेंद्रण
(B) केन्द्रापसारण (Centrifugation)
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – (C) उपर्युक्त दोनों

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.