21. ओन्यूरोलॉजी (Oneirology) का संबंध किससे है ?
(A) रंग
(B) मस्तिष्क
(C) स्वपन
(D) आँख
Show Answer
Hide Answer
22. द्विपद नामकरण (binomial nomenclature) का पिता किसे कहा जाता है ?
(A) कार्ल लिनियस
(B) चार्ज डार्विन
(C) रॉबर्ट हुक
(D) आइंस्टीन
Show Answer
Hide Answer
23. मानव शरीर का कौन सा अंग लाईपेज (lipase) का उत्पादन करता है ?
(A) अग्नाशय
(B) यकृत
(C) मस्तिष्क
(D) हृदय
Show Answer
Hide Answer
24.विटामिन K की विशिष्ट भूमिका ……. के संश्लेषण में होता है ?
(A) ग्लोबुलिन
(B) प्रोथ्रोमबीन
(C) एंटीबॉडी
(D) एल्बुमिन
Show Answer
Hide Answer
25. रक्त में RBC की वृद्धि वाली स्थिति को क्या कहा जाता है ?
(A) पॉलीसिथेमियां
(B) हिमोफिलिया
(C) ल्युकेमियां
(D) एनीमिया
Show Answer
Hide Answer
26. प्रकाश संश्लेषण के दौरान ऑक्सीजन की मुक्ति ………. के कारण होता है ?
(A) कॉर्बनडाईऑक्साइड के टूटने से
(B) पानी और मिट्टी के मिलने से
(C) पानी की फोटोलिसिस
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
27. श्वेत रक्त कणिका (WBC) का मुख्य उद्देश्य क्या होता है ?
(A) रक्त परिसंचरण
(B) संक्रमण से निपटने के लिए
(C) ताकत देने के लिए
(D) रक्त का थक्का बनाने के लिए
Show Answer
Hide Answer
28. मानव शरीर की सबसे बड़ी धमनी कौन सी है ?
(A) एओर्टा
(B) महाधमनी
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
29. ऑन्कोलॉजी किसके उपचार से जुड़ा है ?
(A) मधुमेह
(B) एड्स
(C) कैंसर
(D) TB
Show Answer
Hide Answer
30. मानव शरीर में छोटी आत और बड़ी आंत में से कौन सा लंबा होता है ?
(A) दोनों बराबर होती हैं
(B) छोटी आंत
(C) बड़ी आंत
(D) पुरुष और महिला पर निर्भर करता है
Show Answer
Hide Answer
क्लिक करें Important MCQ (Question Answer) के लिए |
I love all the questions