101 मानव सम्बन्धी सामान्य विज्ञान प्रश्न PDF

101 मानव सम्बन्धी सामान्य विज्ञान प्रश्न PDF

21. ओन्यूरोलॉजी (Oneirology) का संबंध किससे है ?
(A) रंग
(B) मस्तिष्क
(C) स्वपन
(D) आँख

Show Answer

Answer – (C) स्वपन

Hide Answer

22. द्विपद नामकरण (binomial nomenclature) का पिता किसे कहा जाता है ?
(A) कार्ल लिनियस
(B) चार्ज डार्विन
(C) रॉबर्ट हुक
(D) आइंस्टीन

Show Answer

Answer – (A) कार्ल लिनियस

Hide Answer

23. मानव शरीर का कौन सा अंग लाईपेज (lipase) का उत्पादन करता है ?
(A) अग्नाशय
(B) यकृत
(C) मस्तिष्क
(D) हृदय

Show Answer

Answer – (A) अग्नाशय

Hide Answer

24.विटामिन K की विशिष्ट भूमिका ……. के संश्लेषण में होता है ?
(A) ग्लोबुलिन
(B) प्रोथ्रोमबीन
(C) एंटीबॉडी
(D) एल्बुमिन

Show Answer

Answer – (B) प्रोथ्रोमबीन

Hide Answer

25. रक्त में RBC की वृद्धि वाली स्थिति को क्या कहा जाता है ?
(A) पॉलीसिथेमियां
(B) हिमोफिलिया
(C) ल्युकेमियां
(D) एनीमिया

Show Answer

Answer – (A) पॉलीसिथेमियां

Hide Answer

26. प्रकाश संश्लेषण के दौरान ऑक्सीजन की मुक्ति ………. के कारण होता है ?
(A) कॉर्बनडाईऑक्साइड के टूटने से
(B) पानी और मिट्टी के मिलने से
(C) पानी की फोटोलिसिस
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – (C) पानी की फोटोलिसिस

Hide Answer

27. श्वेत रक्त कणिका (WBC) का मुख्य उद्देश्य क्या होता है ?
(A) रक्त परिसंचरण
(B) संक्रमण से निपटने के लिए
(C) ताकत देने के लिए
(D) रक्त का थक्का बनाने के लिए

Show Answer

Answer – (B) संक्रमण से निपटने के लिए

Hide Answer

28. मानव शरीर की सबसे बड़ी धमनी कौन सी है ?
(A) एओर्टा
(B) महाधमनी
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – (C) उपर्युक्त दोनों

Hide Answer

29. ऑन्कोलॉजी किसके उपचार से जुड़ा है ?
(A) मधुमेह
(B) एड्स
(C) कैंसर
(D) TB

Show Answer

Answer – (C) कैंसर

Hide Answer

30. मानव शरीर में छोटी आत और बड़ी आंत में से कौन सा लंबा होता है ?
(A) दोनों बराबर होती हैं
(B) छोटी आंत
(C) बड़ी आंत
(D) पुरुष और महिला पर निर्भर करता है

Show Answer

Answer – (B) छोटी आंत

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.