करेंट अफेयर्स (21 अगस्त – 27 अगस्त 2017)

करेंट अफेयर्स (21 अगस्त – 27 अगस्त 2017)

6. राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2017 घोषित।
विस्तार :- खेलो में उत्कृष्टता को पहचानने और खिलाडियों को पुरस्कृत करने के लिए हर साल राष्ट्रीय खेल पुरस्कार दिया जाता है। राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार चार वर्षों की अवधि में खेल के क्षेत्र में शानदार और सबसे उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया जाता है, प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय खेल आयोजनों में पदक विजेता बनाने के लिए प्रशिक्षकों के लिए द्रोणाचार्य पुरस्कार, खेल विकास में जीवन-भर योगदान के लिए ध्यान चंद पुरस्कार दिया जाता है। केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों की घोषणा की। पैरा एथलीट देवेंद्र और हॉकी खिलाड़ी सरदार सिंह को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2017 के अधिक जानकारी के यहाँ क्लीक करें 

7. अप्रैल-जून 2017 के दौरान एफडीआई 37% बढ़कर 10.4 अरब डॉलर।  
विस्तार :- चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) 37 फीसदी बढ़कर 10.4 अरब डॉलर हो गया। औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) के आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल-जून 2016-17 के दौरान भारत को 7.5 9 बिलियन विदेशी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश प्राप्त हुआ था। सबसे ज्यादा विदेशी निवेश आकर्षित करने वाले मुख्य क्षेत्रों में सेवाओं, दूरसंचार, व्यापार, कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर और ऑटोमोबाइल शामिल हैं। बड़े पैमाने पर एफडीआई सिंगापुर, मॉरीशस, नीदरलैंड और जापान से आए थे। 

8. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने डिजिटल पुलिस पोर्टल का शुभारंभ किया।
विस्तार :- सीसीटीएनएस परियोजना के तहत एक डिजिटल पुलिस पोर्टल, जिसका लक्ष्य अपराधों और अपराधियों का राष्ट्रीय डेटाबेस तैयार करना है, गृह मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा लांच किया गया। यह डिजिटल पुलिस पोर्टल नागरिको को ऑनलाइन शिकायत पंजीकरण और पूर्ववर्ती सत्यापन के लिए अनुरोध की सुविधा प्रदान करेगा। पुलिस पोर्टल, राज्य पुलिस और केंद्रीय जांच एजेंसियों के लिए राष्ट्रीय डाटाबेस से 11 सर्च और 46 रिपोर्ट प्रदान करेगा। अपराध के आँकड़ों को जानने के लिए केंद्रीय जांच और अनुसंधान एजेंसियों को डिजिटल पुलिस डेटाबेस में प्रवेश दिया गया है।

9. गूगल द्वारा एंड्रॉइड ओरेओ लांच किया गया।
विस्तार :- गूगल के जल्द लाँच होने वाले एण्ड्रॉयड मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम, जोकि इसका वर्ज़न 8.0 होगा, को “ओरियो” (Oreo) के नाम से जाना जायेगा। यह नाम कैडबरीज़ के स्वामित्व वाली कम्पनी मॉन्डेलेज़ द्वारा प्रस्तुत सुप्रसिद्ध बिस्किट ब्राण्ड “ओरियो” के नाम पर आधारित है तथा कम्पनी ने पुरानी परम्परा का अनुसरण करते हुए एक बार फिर एक मीठे डेज़र्ड के नाम पर अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम रखा है। ओरियो, जोकि एण्ड्रॉयड का संस्करण 8.0 (Android 8.0) होगा, कई नयी खूबियों के साथ पेश किया आयेगा – जैसे पिक्चर इन पिक्चर मोड (PIP mode) जिसमें प्रयोगकर्ता अपने मोबाइल पर वीडियो के आकार को अपनी इच्छानुसार छोटा कर अन्य एप्स पर भी नज़र रख सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि गूगल ने 27 अप्रैल 2009 को पेश अपने एण्ड्रॉयड संस्करण 1.5 को कपकेक (Cupcake) नाम दिया था तथा तभी से कम्पनी ने प्रसिद्ध डेज़र्ड पदार्थों अथवा ब्राण्ड्स के नाम पर अपने एण्ड्रॉयड वर्ज़न का नाम रखने की परम्परा शुरू की थी। इसके बाद कम्पनी द्वारा लाए गए अगले एण्ड्रॉयड संस्करणों के नाम थे – Donut (2009), Eclair (2009), Froyo (2010), Gingerbread (2010), Honeycomb (2011), Ice Cream Sandwich (2011), Jelly Bean (2012), Kit Kat (2013), Lollipop (2014), Marshmallow (2015) और Nougat (2016)।  एक और ध्यान देने वाली बात यह है कि कम्पनी इन नामों को रखने में अंग्रेजी वर्णमाला का अनुसरण कर रही है जिसके मुताबिक अगला एण्ड्रॉयड वर्ज़न अंग्रेजी के “P” अक्षर से शुरू होगा।

10. नाबार्ड ने राजस्थान सरकार को 1,350 करोड़ रुपये का ऋण दिया।
विस्तार :- राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने ग्रामीण बुनियादी ढांचा विकास कोष (आरआईडीएफ) के तहत राज्य में ग्रामीण बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए राजस्थान सरकार को 1,34 9 .5 करोड़ रूपए की ऋण सहायता को मंजूरी दी। स्वीकृति में दो ग्रामीण पेयजल आपूर्ति परियोजनाओं के निर्माण, 1,614 ग्रामीण सड़कों को मजबूत बनाने/पुनर्वास और तीन प्रमुख सिंचाई परियोजनाओं के आधुनिकीकरण के लिए सहायता शामिल है।

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.