FCI UP Watchman exam paper 2018 (Answer Key)

FCI UP Watchman exam paper 2018 (Answer Key)

41. सुनील का अपनी कक्षा में ऊपर से 23वाँ स्थान है। तथा नीचे से 20वाँ स्थान है, तो उसकी कक्षा में कुल कितने विद्यार्थी हैं ?
(A) 40
(B) 41
(C) 42
(D) 43

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

42. निम्नलिखित में कितने 4 ऐसे हैं, जिनके पहले 7 आता हो पर बाद में 3 न आता हो ?

59321742697461328741383
25674395820187463
(A) तीन
(B) छः
(C) चार
(D) पाँच

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

43. निम्नलिखित में से कौन सा एक विषम है ?
(A) बाल
(B) आँखें
(C) चेहरा
(D) नाक

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

44. निम्नलिखित समीकरण में ‘*’ के स्थान पर रखे = जाने वाले गणितीय चिह्नों का समूह होगा :
7*7*2*1=12
(A) ×,-,÷
(B) +,-,×
(C) ×,-,+
(D) +,×,-

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

45. यदि राम, श्याम से अधिक धनवान है परंतु उतना नहीं जितना मोहन है, तो श्याम है :
(A) रमेश से निर्धन
(B) मोहन से धनवान
(C) मोहन से निर्धन
(D) राम से धनवान

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

46. 35+15×1.5 = ?

(A) 75
(B) 51.5
(C) 57.5
(D) 75.5

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

47. यदि a और b विषम संख्याएँ हैं, तो निम्न विकल्पों में से कौन सी सम संख्या होगी ?
(A) ab
(B) a+b+1
(C) a+b
(D) ab+2

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

48. निम्न भिन्नों में से कौन सी भिन्न सबसे बड़ी है ?
(A) 7/8
(B) 31/40
(C) 13/16
(D) 64/80

Show Answer

Answer –

Hide Answer

49. निम्न दी गई भिन्नों में से कौन सी भिन्न 4/5 और 7/13 के मध्य नहीं आएगी ?
(A) 2/3
(B) 3/4
(C) 5/7
(D) 1/2

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

50. 0.5×0.5 का मान होगा :
(A) 0.5 से कम
(B) 0.5 से अधिक
(C) 0.5 के बराबर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

51. ₹ 34 का 15 प्रतिशत कितना होगा ?
(A) ₹ 3.40
(B) ₹ 5.10
(C) ₹ 3.70
(D) ₹ 4.40

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

52. एक व्यक्ति को है 100 में एक वस्तु को बेचकर ₹ 15 का लाभ होता है, तो उसका लाभ प्रतिशत होगा :
(A) 15%
(B) 12 2/2%
(C) 17 11/17%
(D) 17 1/4%

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

53. यदि ₹ 76 को 7 : 5 : 3 : 4 में बाँटा जाए तो सबसे छोटा हिस्सा होगा :
(A) ₹ 12
(B) ₹ 16
(C) ₹ 15
(D) ₹ 11

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

54. एक त्रिभुज की भुजाएँ क्रमशः 3 सेमी 4 सेमी तथा 5 सेमी हैं, तब इसका क्षेत्रफल होगा :
(A) 5 वर्ग सेमी
(B) 6 वर्ग सेमी
(C) 7 वर्ग सेमी
(D) 6.6 वर्ग सेमी

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

55. यदि ₹ 1, 60 वर्ष में साधारण ब्याज से ₹ 9 बन जाते हैं, तो प्रति वर्ष ब्याज दर क्या होगी ?
(A) 13 1/3%
(B) 14%
(C) 10%
(D) 12 1/2%

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

56. एक व्यक्ति 5 मिनट में 2/3 किमी चलता है, तो उसकी चाल किमी/घंटा में होगी :
(A) 7
(B) 8
(C) 6
(D) 5

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

57. 3 के प्रथम पाँच गुणजों का औसत होगा :
(A) 15
(B) 12
(C) 9
(D) 6

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

58. √0.16 का मान होगा :
(A) 0.004
(B) 0.4
(C) 0.04
(D) 4

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

59. निम्न में से चार अंकों की बड़ी से बड़ी संख्या जो पूर्ण घन हो, कौन-सी होगी ?
(A) 9261
(B) 8001
(C) 9999
(D) 9887

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

60. निम्न संख्याओं में से कौन सी संख्या 45 से पूर्णतया विभाजित है ?
(A) 181670
(B) 331135
(C) 202860
(D) 203555

Show Answer

Answer – C

Hide Answer