हरियाणा पुलिस कांस्टेबल परीक्षा - 2016

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल परीक्षा – 17/04/2016

21. आधुनिक हरियाणा राज्य का निर्माण कब किंया गया था ?
(A) 1 नवम्बर, 1966
(B) 5 जनवरी, 1967
(C) 1 नवम्बर, 1958
(D) 15 अगस्त, 1947

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

22. तिलियर नामक पर्यटक स्थल हरियाणा के किस जिले में स्थित है ?
(A) जींद
(B) महेन्द्रगढ़
(C) रोहतक
(D) कैथल

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

23. हरियाणा के प्रथम राज्यपाल कौन बनाए गए ?
(A) श्री सत्यपाल
(B) श्री धर्मवीर
(C) श्री देवीलाल
(D) श्री बंसीलाल

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

24. हरियाणा के किस भाग में शिवालिक पर्वत श्रेणियाँ स्थित हैं ?
(A) उत्तरी-पश्चिमी
(B) उत्तरी-पूर्वी
(C) दक्षिणी-पश्चिमी
(D) दक्षिणी-पूर्वी

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

25. हरियाणा को कुल कितने प्रशासनिक मण्डलों में बाँटा गया है ?
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 8

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

26. प्रदेश के किन जिलों में दो विशेष पर्यावरण न्यायालयों की स्थापना की गई है ?

(A) फरीदाबाद व हिसार
(B) रेवाड़ी व महेन्द्रगढ़
(C) सिरसा व जींद
(D) भिवानी व यमुनानगर

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

27. जिला रोहतक में निम्नलिखत में से कौन-सा खनिज पदार्थ पाया जाता है ?
(A) चूना
(B) ताँबा
(C) मैंगनीज
(D) अभ्रक

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

28. हरियाणा की प्रसिद्ध खिलाड़ी गीता जुत्शी किस खेल से सम्बन्धित हैं ?
(A) जिमनास्टिक
(B) दौड़
(C) बैडमिंटन
(D) टेनिस

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

29. हरियाणा के प्रसिद्ध लेखक पंडित नेकीराम शर्मा ने भिवानी से कौन-सा साप्ताहिक पत्र हिन्दी में प्रकाशित किया था ?

(A) संवाहक
(B) सन्देश
(C) निवारण
(D) वाणी

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

30. हरियाणा के किस जिले में प्रसिद्ध भूतेश्वर मंदिर है ?
(A) फरीदाबाद जिले में
(B) जींद जिले में
(C) रोहतक जिले में
(D) झज्जर जिले में

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

31. श्रीकृष्ण संग्रहालय हरियाणा में कहाँ पर स्थित है ?
(A) कुरुक्षेत्र में
(B) रोहतक में
(C) पानीपत में
(D) फरीदाबाद में

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

32. ‘च वर्ग’ का उच्चारण मुँह के किस भाग से होता है ?
(A) कण्ठ
(B) मूर्धा
(C) ओष्ठ
(D) तालु

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

33. सही वर्तनी का चयन कीजिए
(A) ललायित
(B) लालायित
(C) ललाईत
(D) लालाइत

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

34. ‘भौतिक’ का विलोम निम्नलिखित में से कौन- सा है ?
(A) लौकिक
(B) आध्यात्मिक
(C) क्षणिक
(D) जटिल

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

35. पुल्लिंग शब्द का चयन कीजिए
(A) हड़ताल
(B) पुलिस
(C) सरकार
(D) संविधान

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

36. Choose the word which is most nearly the same in meaning to the key word.
PLEASURE
(A) disappointment
(B) happiness
(C) grief
(D) anxiety

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

37. Choose the word opposite in meanin the key word.
MODESTY
(A) hypocrisy
(B) vanity
(C) arrogance
(D) superiority

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

38. Perfect health depends on the _________ of a few simple rules to health.
(A) observation
(B) occurrence
(C) observance
(D) adaptation

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

39. Choose the wrongly spelt word.
(A) enervated
(B) evacuated
(C) exicuted
(D) excavated

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

40. भारतीय गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी, 2016 को किस देश के राष्ट्रपति मुख्य अतिथि के रूप में आए थे ?
(A) इंग्लैण्ड
(B) अमेरिका
(C) चीन
(D) फ्रांस

Show Answer

Answer – D

Hide Answer