81. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. संसद राज्य सूची में शामिल मुद्दों पर कानून बना सकती है, यदि दो या अधिक राज्य विधायिकाएं इस कानून अधिनियमित करने हेतु संसद को अनुरोध करके प्रस्ताव पारित करती हैं।
2. अधिनियमित कानून सभी राज्यों पर समान रूप से लागू होगा, चाहे उन्होंने इस प्रस्ताव को पारित किया है या नहीं।
3. इस प्रकार के कानून को केवल संसद द्वारा संशोधित या निरसित किया जा सकता है।
दिए गए उपरोक्त कथनों में से कितने कथन सही हैं ?
(A) केवल एक कथन सही है।
(B) केवल दो कथन सही हैं।
(C) सभी तीनों कथन सही हैं ।
(D) कोई भी कथन सही नहीं है ।
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
82. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए :
1. अहिरवाल (हरियाणा) में 1857 में क्रांति के नेता : राव तुलाराम
2. फरीदाबाद (हरियाणा) में 1857 में क्रांति के नेता : धानू सिंह
3. हांसी (हरियाणा) में 1857 में क्रांति के नेता : इमाम अली कलंदर
उपरोक्त युग्मों में से कितने युग्म सही सुमेलित हैं ?
(A) केवल एक युग्म
(B) केवल दो युग्म
(C) सभी तीनों युग्म
(D) इनमें से कोई भी युग्म नहीं
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
83. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. 1676 में शिवाजी राजगढ़ में औपचारिक रूप से सम्राट बने ।
2. कर्नाटक अभियान शिवाजी द्वारा अंतिम बड़ा अभियान था ।
3. 1678 में शिवाजी ने कर्नाटक के विरुद्ध अभियान चलाया और कुतुब शाह को एक लाख हून की सब्सिडी भुगतान करने के लिए मजबूर किया।
दिए गए उपरोक्त कथनों में से कितने कथन सही हैं ?
(A) केवल एक कथन सही है ।
(B) केवल दो कथन सही हैं ।
(C) सभी तीनों कथन सही हैं।
(D) कोई भी कथन सही नहीं है ।
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
84. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए :
1. नू सिपिहर – अमीर खुसरो
2. रियाजुल इंशा – महमूद गावां
3. बुरहान-ए-मासिर – रफीउद्दीन शिराजी
उपरोक्त युग्मों में से कितने युग्म सही सुमेलित हैं ?
(A) केवल एक युग्म
(B) केवल दो युग्म
(C) सभी तीनों युग्म
(D) इनमें से कोई भी युग्म नहीं
(E) अनुत्तरित प्रेश्न
Show Answer
Hide Answer
85. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए :
1. बसावन : अकबर
2. मीर सय्यद अली : हूमायूँ
3. दसवंत : जहांगीर
उपरोक्त युग्मों में से कितने युग्म सही सुमेलित हैं ?
(A) केवल एक युग्म
(B) केवल दो युग्म
(E) अनुत्तरित प्रश्न
(D) इनमें से कोई भी युग्म नहीं
(C) सभी तीनों युग्म
Show Answer
Hide Answer
86. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. याचिका, मैंडमस लोक प्राधिकारियों और किसी निजी व्यक्ति दोनों के विरुद्ध जारी की जा सकती है।
2. मैंडमस संविदात्मक दायित्व को लागू करने के लिए जारी किया जा सकता है।
3. राज्य के गवर्नर के विरुद्ध मैंडमस जारी नहीं किया जा सकता है।
4. मैंडमस, अवैध रूप से एकत्र किए गए कर को वापस करने के लिए राज्य के विरुद्ध जारी किया जा सकता है।
दिए गए उपरोक्त कथनों में से कितने कथन सही हैं?
(A) केवल एक कैथन
(B) केवल दो कथन
(C) केवल तीन कथन
(D) सभी चार कथन
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
87. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. भारतीय संघ में एक नया राज्य बनाने के लिए संसद, सामान्य बहुमत के साथ संविधान के प्रावधानों में संशोधन कर सकती है।
2. राज्य नीति के निदेशक सिद्धान्तों के प्रावधानों में संशोधन करने के लिए संसद को विशिष्ट बहुमत की आवश्यकता होती है।
3. संविधान के अनुच्छेद 368 में संशोधन करने के लिए संसद को आधे राज्यों की विधायिकाओं की सहमति के साथ विशिष्ट बहुमत की आवश्यकता होती है।
दिए गए उपरोक्त कथनों में से कितने कथन सही हैं ?
(A) केवल एक कथन सही है।
(B) केवल दो कथन सही हैं ।
(C) सभी तीनों कथन सही हैं ।
(D) कोई भी कथन सही नहीं है
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
88. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. सिक्खों के 10वें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह ने अपने छंद मुख्य रूप से हिंदी (ब्रज भाषा) में रचे हैं।
2. नीलदर्पण नाटक, दीनबंधु मित्र द्वारा लिखा गया था ।
3. आनंद मठ में प्रसिद्ध राष्ट्रवादी गीत ‘वंदे मातरम्’ अंतर्विष्ट है।
दिए गए उपरोक्त कथनों में से कितने कथन सही हैं ?
(A) केवल एक कथन सही है।
(B) केवल दो कथन सही हैं ।
(C) सभी तीनों कथन सही हैं ।
(D) कोई भी कथन सही नहीं है ।
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
89. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. जेम्स मिल भारतीय धर्म और संस्कृति के प्रति अति आलोचनात्मक थे।
2. 1835 में विलियम बेन्टिंग ने घोषणा की, कि फारसी को दरबार की भाषा के रूप में हटाया जाय एवं उसका स्थान अंग्रेजी को दिया गया।
3. कलकत्ता, बम्बई और दिल्ली के विश्वविद्यालयों की स्थापना वुड्स डिस्पेच के कारण हुई।
दिए गए उपरोक्त कथनों में से कितने कथन सही हैं ?
(A) केवल एक कथन सही है।
(B) केवल दो कथन सही हैं
(C) सभी तीनों कथन सही हैं।
(D) कोई भी कथन सही नहीं है ।
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
90. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. विजयनगर स्थान का चयन विरूपाक्ष मंदिर के अस्तित्व से प्रेरित था ।
2. पम्पादेवी मंदिर के पास विजयनगर को बसाया गया था ।
3. विजयनगर के सिक्कों पर श्री पम्पाय नमः अभिलेख मिला है।
दिए गए उपरोक्त कथनों में से कितने कथन सही हैं ?
(A) केवल एक कथन सही है ।
(B) केवल दो कथन सही हैं।
(C) सभी तीनों कथन सही हैं ।
(D) कोई भी कथन सही नहीं है ।
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer