HPSC HCS Prelims Exam 2024 Paper - 1 (General Studies) (Answer Key)

HPSC HCS Prelims Exam 2024 Paper – 1 (General Studies) (Answer Key)

41. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए :
1. ओटाई (गिनिंग) : बीजों से कॉटन फाइबर को अलग करना
2. बुनाई : फाइबर से यार्न बनाना
3. पॉलिस्टर : आग लगने पर पिघल जाता है और शरीर से चिपक जाता है
उपरोक्त युग्मों में से कितने युग्म सही सुमेलित हैं ?
(A) केवल एक युग्म
(B) केवल दो युग्म
(C) सभी तीनों युग्म
(D) इनमें से कोई भी युग्म नहीं
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

42. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए :
1. भारत के उपराष्ट्रपति : संविधान का अनुच्छेद 62
2. उपराष्ट्रपति का चुनाव : संविधान का अनुच्छेद 65
3. राष्ट्रपति का पदभार काल : संविधान का अनुच्छेद 59
उपरोक्त युग्मों में से कितने युग्म सही सुमेलित हैं ?
(A) केवल एक युग्म
(B) केवल दो युग्म
(C) सभी तीनों युग्म
(D) कोई भी युग्म नहीं
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

43. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए :
1. सर्वोच्च न्यायालय के क्षेत्राधिकार का विस्तार : भारतीय संविधान का अनुच्छेद 138A.
2. सर्वोच्च न्यायालय को कुछ रिट जारी करने की शक्तियाँ प्रदान करना : भारतीय संविधान का अनुच्छेद 139A.
3. सर्वोच्च न्यायालय की सहायता में कार्य करने के लिए नागरिक और न्यायिक प्राधिकरण : भारतीय संविधान का अनुच्छेद 144A.
उपरोक्त युग्मों में से कितने युग्म सही सुमेलित हैं ?
(A) केवल एक युग्म
(B) केवल दो युग्म
(C) सभी तीनों युग्म
(D) कोई भी युग्म नहीं
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

44. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए :
1. डेंगू मच्छर के कारण होता है और खून के माध्यम से फैलता है।
2. टाइफाइड : जीवाणु के कारण होता है और पानी के माध्यम से फैलता है।
3. दाद : कवक के कारण होता है और कीड़ों से फैलता है।
उपरोक्त युग्मों में से कितने युग्म सही सुमेलित हैं ?
(A) केवल एक युग्म
(B) केवल दो युग्म
(C) सभी तीनों युग्म
(D) इनमें से कोई भी युग्म नहीं
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

45. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
कथन I: चींटी के डंक के प्रभाव को कैलेमाइन विलयन को रगड़कर निष्प्रभावित किया जा सकता है।
कथन II: कैलेमाइन विलयन में जिंक कार्बोनेट होता है जो क्षारीय प्रकृति का होता है ।
उपरोक्त कथनों को ध्यान में रखते हुए, नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) कथन – I और कथन – II दोनों सही हैं तथा कथन -II, कथन -I का सही स्पष्टीकरण है।

(B) कथन – I और कथन – II दोनों सही हैं लेकिन कथन- II, कथन -I का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(C) कथन- I सही है लेकिन कथन- II गलत है।
(D) कथन – I गलत है लेकिन कथन- II सही है ।
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

46. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए :
1. अवतल दर्पण : वाहन में रियर व्यू (पश्च- दृश्य) दर्पण
2. समतल दर्पण : वस्तु (बिंब) की तरह समान आकार का प्रतिबिंब
3. उत्तल दर्पण : दंत विशेषज्ञ
उपरोक्त युग्मों में से कितने युग्म सही सुमेलित हैं ?
(A) केवल एक युग्म
(B) केवल दो युग्म
(C) सभी तीनों युग्म
(D) इनमें से कोई भी युग्म नहीं
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

47. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए:
1. कैल्सियम ऑक्साइड : सीमेंट का निर्माण
2. बुझा हुआ चूना : साबुन बनाना
3. प्लास्टर ऑफ पैरिस : खिलौने बनाना
उपरोक्त युग्मों में से कितने युग्म सुमेलित हैं ?
(A) केवल एक युग्म
(B) केवल दो युग्म
(C) सभी तीनों युग्म
(D) इनमें से कोई भी युग्म नहीं
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

48. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
किसी अत्यावश्यक और खतरनाक स्थिति में अग्नि को स्पर्श करने पर, हम अनायास अपना हाथ खींच लेते हैं। यह त्वरित प्रतिक्रिया तंत्रिका तंत्र की निम्नलिखित में से किस संरचना के कारण होती है ?
1. मेरुरज्जु
2. प्रेरक तंत्रिका कोशिका
3. मस्तिष्क
4. संवेदी तंत्रिका कोशिका
दिए गए उपरोक्त कथनों में से कितने कथन सही हैं ?
(A) 1, 2, 3 और 4
(B) केवल 1 और 2
(C) केवल 1, 2 और 4
(D) केवल 2, 3 और 4
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

49. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
निम्नलिखित में से कौन-सा / से कार्य ऐडिनलिन द्वारा प्रभावित होता / होते हैं ?
1. दिल की धड़कन को तेज करता है ।
2. मांस पेशियों में अधिक मात्रा में ऑक्सीजन की आपूर्ति
3. पाचन तंत्र में रक्त की आपूर्ति में वृद्धि
4. श्वसन दर में कमी
दिए गए उपरोक्त कथनों में से कितने कथन सही हैं ?
(A) 1, 2, 3 और 4
(B) केवल 1 और 2
(C) केवल 1, 2 और 3
(D) केवल 1
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

50. डिजिटल और सस्टेनेबल ट्रेड फ़ेसिलिटेशन पर ग्लोबल सर्वे से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. इसे विश्व व्यापार संगठन द्वारा जारी किया गया था।
2. भारत का समग्र स्कोर कई विकसित देशों से अधिक है ।
3. वह द्विवार्षिक सर्वे है जो WTO के सदस्य देशों द्वारा सामूहिक रूप से किए गए व्यापार सुविधा उपायों से संबंधित है।
दिए गए उपरोक्त कथनों में से कितने कथन सही हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1, 2 और 3 सभी
(D) इनमें से कोई नहीं
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.