HPSC HCS Prelims Paper – 1 (General Studies) Exam Paper 11 February 2024 (Answer Key): HPSC HCS Prelims Paper – 1 (General Studies) exam paper 11 February 2024 with Answer Key available here, this exam successfully conducted at various exam centers of Haryana state.
Exam Name : HPSC HCS Prelims exam 2024
Paper : Paper 1 (General Studies)
Exam Organiser : HPSC (Haryana Public Service Commission)
Exam Date : 11/02/2024
Total Question : 100
Paper Set : Set C
HPSC HCS Prelims exam paper – 11/02/2024 (Answer Key)
Paper – 1 (General Studies)
1. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए:
1. क्रेस्ट (CREST) : होसाकोटे (Hosakote)
2. सौर वेधशाला : कोडाइकनाल (Kodaikanal)
3. रेडियो वेधशाला : गौरीबिदानुर (Gauribidanur)
उपरोक्त युग्मों में से कितने युग्म सही सुमेलित हैं ?
(A) केवल एक युग्म
(B) केवल दो युग्म
(C) सभी तीनों युग्म
(D) इनमें से कोई भी युग्म नहीं
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
2. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए:
1. इंटेलीजेंट वाटरबॉडी मैनेजमेंट प्रोजेक्ट : तमारा ( Tamara)
2. अमरूत 2.0 : सतह और भूजल निकायों का संरक्षण
3. PLASHBOT : वाटर बॉडिज के तल के लिए विसारक वातक
उपरोक्त युग्मों में से कितने युग्म सही सुमेलित हैं ?
(A) केवल एक युग्म
(B) केवल दो युग्म
(C) सभी तीनों युग्म
(D) इनमें से कोई भी युग्म नहीं
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
3. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए :
1. अद्विका (Advika) : चिकपी
2. पंचामृत (Panchamrit ) : भारत का क्लाइमेट एक्शन प्लान
3. मिशन LiFE : पारिस्थितिक कल्याण के साथ हार्मनी में जीवन शैली
उपरोक्त युग्मों में से कितने युग्म सही सुमेलित हैं ?
(A) केवल एक युग्म
(B) केवल दो युग्म
(C) सभी तीनों युग्म
(D) इनमें से कोई भी युग्म नहीं
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
4. नीचे दो कथन दिए गए हैं:
कथन I : विरूपाक्ष मंदिर का निर्माण सोहलवीं शताब्दी में हुआ था।
कथन II : विरूपाक्ष मंदिर के सामने बना मंडप का निर्माण कृष्णदेव राय के समय में हुआ था।
उपरोक्त कथनों को ध्यान में रखते हुए, नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) कथन I और कथन II दोनों सही हैं ।
(B) कथन I और कथन II दोनों गलत हैं ।
(C) कथन I सही है लेकिन कथन II गलत है।
(D) कथन I गलत है लेकिन कथन II सही है ।
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
5. नीचे दो कथन दिए गए हैं:
कथन I : भक्ति संत शंकरदेव ने ‘वैष्णव धर्म’ को ‘भगवती धर्म’ कहकर संबोधित किया।
कथन II : शंकरदेव की प्रमुख रचना कीर्तनघोष है।
उपरोक्त कथनों को ध्यान में रखते हुए, नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) कथन I और कथन II दोनों सही हैं।
(B) कथन I और कथन II दोनों गलत हैं।
(C) कथन I सही है लेकिन कथन II गलत है।
(D) कथन I गलत है लेकिन कथन II सही है ।
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
6. सूची I का मिलान सूची II से कीजिए:
सूची I सूची II
a. निषाद i. करावर
b. धर्मकार ii. मेहतर
c. मछुआरो iii. कैवर्त
d. पुक्कुस या पीलकुस iv. आखेटक
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) a-ii, b-iii, c-iv, d-i
(B) a-iv, b-1, c-iii, d-ii
(C) a-ii, b-iii, c-i, d-iv
(D) a-i, b-iv, c-iii, d-ii
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
7. सूची I का मिलान सूची II से कीजिए:
सूची I सूची II
a. जोगलथम्बी i. नासिक (महाराष्ट्र)
b. देववर्नाक ii. बीजापुर (कर्नाटक)
c. देवराष्ट्र iii. विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश )
d. पट्टडकल iv. शाहाबाद (बिहार)
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) a-ii, b-iii, c-iv, d-i
(B) a-iv, b-i, c-iii, d-ii
(C) a-ii, b-iii, c-i, d-iv
(D) a-i, b-iv, c-iii, d-ii
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
8. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. पुराणों में सातवाहनों को ‘आंध्रभृत्य’ तथा ‘आंध्रजात्य’ कहते हैं।
2. सातवाहनों का इतिहास विष्णु एवं भागवत पुराण में विशेष रूप से मिलता है।
3. पुराणों में सातवाहनों के सौ से अधिक राजाओं के नाम मिलते हैं ।
दिए गए उपरोक्त कथनों में से कितने कथन सही हैं ?
(A) केवल एक कथन सही है।
(C) सभी तीनों कथन सही हैं ।
(B) केवल दो कथन सही हैं ।
(D) कोई भी कथन सही नहीं है।
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
9. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. कबीर ग्रंथावली का संबंध राजस्थान के दादुपंथियों से है ।
2. मीरा के गुरु रैदास जुलाहा थे ।
3. मलिक मोहम्मद जायसी ने नामघर जैसे प्रार्थनागृह की स्थापना को बढ़ावा दिया।
दिए गए उपरोक्त कथनों में से कितने कथन सही हैं ?
(A) केवल एक कथन सही है।
(C) सभी तीनों कथन सही हैं।
(B) केवल दो कथन सही हैं ।
(D) कोई भी कथन सही नहीं है ।
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
10. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए:
1. आराम-ए-कौसार : नारनौल
2. शेख तैयब की समाधि : कैथल
3. भाई की बाउली : मेहम (रोहतक)
उपरोक्त युग्मों में से कितने युग्म सही सुमेलित हैं ?
(A) केवल एक युग्म
(C) सभी तीनों युग्म
(B) केवल दो युग्म
(D) इनमें से कोई भी युग्म नहीं
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer