11. भूमिया या खेरा के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
I. वह होमस्टेड या गाँव का देवता है ।
II. भूमिया की पूजा विवाह के समय की जाती है ।
III. गाय या भैंस का पहला दूध हमेशा भूमिया को समर्पित किया जाता है।
दिए गए उपरोक्त कथनों में से कितने कथन सही है/हैं ?
(A) केवल एक कथन सही है।
(B) केवल दो कथन सही हैं।
(C) सभी तीनों कथन सही हैं।
(D) कोई भी कथन सही नहीं है ।
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
12. सूची II सूची II से मिलान कीजिए :
सूची I सूची II
a. घेटी (Ghethi) i. दूध देने वाला पशु
b. लागर (Laggar) ii. बाहरी घर
c. बासन (Basan) iii. गर्दन
d. नोहरा (Nohra) iv. मटकी
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) a-i, b-ii, c-iii, d-iv
(B) a-iii, b-1, c-iv, d-ii
(C) a-iv, b-i, c-iii, d-ii
(D) a-ii, b-iii, c-iv, d-i
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
13. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
कथन I : राग विशिष्ट मनोदशा, दिन के समय और मौसम से संबंधित है। प्रत्येक राग के लिए छह महिला कन्सोर्ट होते हैं जिन्हें रागिनी कहा जाता है।
कथन II : रागमाला पेंटिंग राग और रागिनी का चित्रमय विवरण है।
दिए गए उपरोक्त कथनों में से कितने कथन सही हैं ?
(A) कथन – I और कथन- II दोनों सही हैं ।
(B) कथन – I और कथन -II दोनों गलत हैं।
(C) कथन – I सही है लेकिन कथन- II गलत है।
(D) कथन – I गलत है लेकिन कथन- II सही है ।
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
14. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. 9 पेलोड्स के साथ आदित्य-L1, अंतरिक्ष वेधशाला को सूर्य का अध्ययन करने के लिए डिजाइन किया गया है।
2. VELC सूर्य के परिमण्डल, उच्च रेजल्यूशन और टाइम केडेन्स पर कोरोना की छवि लेगा।
3. आदित्य-L1 ने प्लाज्मा पैरामीटर्स को मापने के लिए एक अल्ट्रावायोलेट इमेजर, 3 एक्स-रे स्पेक्ट्रोमीटर और चार इन-सिटु उपकरणों को वहन किया है।
दिए गए उपरोक्त कथनों में से कितने कथन सही हैं ?
(A) केवल एक कथन सही है ।
(B) केवल दो कथन सही हैं ।
(C) सभी तीनों कथन सही हैं ।
(E) अनुत्तरित प्रश्न
(D) कोई भी कथन सही नहीं है ।
Show Answer
Hide Answer
15. सूची I का मिलान सूची II से कीजिए :
सूची I सूची II
a. बर्डे फूट डेल्टा i. मेकेन्जी
b. एश्चुएरीन डेल्टा ii. मिसीसिपि
c. ट्रिपल डेल्टा iii. महानदी डेल्टा
d. आर्क्यूएट डेल्टा iv. नील डेल्टा
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) a-i, b-ii, c-iv, d-iii
(B) a-ii, b-i, c-iii, d-iv
(C) a-iii, b-iv, c-i, d-ii
(D) a-iv, b-iii, c-ii, d-i
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
16. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
कथन I : प्राचीन बौद्ध स्तूप ब्रह्मसरोवर की पश्चिम दिशा में स्थित है।
कथन II : माउंड लगभग तीन एकड़ में फैला हुआ है। माउंड आसपास की जमीन स्तर से लगभग 4 m की ऊँचाई पर है।
उपरोक्त कथनों को ध्यान में रखते हुए, नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए ।
(A) दोनों कथन – I और कथन II सही हैं तथा कथन II कथन – I का सही स्पष्टीकरण है।
(B) दोनों कथन – I और कथन II सही हैं लेकिन कथन- II कथन – I का सही स्पष्टीकरण नहीं है ।
(C) कंथन – I सही है लेकिन कथन- II गलत है।
(D) कथन – I गलत है लेकिन कथन- II सही है।
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
17. प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. इसका उद्देश्य वित्तीय और सामाजिक सेवाओं को वहनयोग्य मूल्य पर प्रदान करना है।
2. तकनीकी का निम्न लागत और विस्तृत पहुँच तक उपयोग करना ।
3. कैंप मोड में न्यूनतम बैलेंस रु. 500 और शून्य शुल्क में बेसिक बचत बैंक जमा खाता खोलना ।
4. स्वदेशी डेबिट कार्ड जारी करना ।
दिए गए उपरोक्त कथनों में से कितने कथन सही हैं ?
(A) केवल 1 और 3
(B) केवल 1 और 4
(C) केवल 2 और 4
(D) 1, 2, 3 और 4
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
18. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. समुद्रगुप्त की ‘व्याघ्रशैली’ मुद्राओं से उसकी पश्चिमी विजय का पता चलता है।
2. अशोक युग के सिक्कों से उसकी ‘शासन पद्धति’ का हमें ज्ञान होता है ।
3. सातवाहन नरेश शातकर्णि की एक मुद्रा पर ‘जलपोत’ का चित्र उत्कीर्ण है, जो उसके समुद्र विजय का प्रतीक है।
4. कुमारगुप्त की ‘अश्वमेध शैली’ के सिक्कों से अश्वमेध यज्ञ की सूचना मिलती है ।
दिए गए उपरोक्त कथनों में से कितने कथन सही हैं ?
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 3 और 4
(D) केवल 1, 2 और 4
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
19. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. हरियाणा में बेहतरीन और सबसे संरक्षित बाउली मेहम में है ।
2. तीसरी-चौथी शताब्दी ई. के बाद के यौद्धेयों के सिक्कों के साँचे रोहतक से अधिक पाए गये हैं ।
3. मोर पर ललितासन में बैठे कार्तिकेय की मूर्ति की खोज खोक्राकोट से की गयी है ।
दिए गए उपरोक्त कथनों में से कितने कथन सही है/हैं ?
(A) केवल एक कथन सही है ।
(B) केवल दो कथन सही हैं ।
(C) सभी तीनों कथन सही हैं।
(D) कोई भी कथन सही नहीं है।
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
20. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
निम्नलिखित अमूर्त सांस्कृतिक धरोहरों को यूनेस्को (UNESCO) धरोहर सूची में प्रवेश के वर्ष के क्रम में (पुराने से नए ) व्यवस्थित कीजिए:
1. कालबेलिया
2. बौद्धिक मंत्रोच्चारण
3. रामलीला
4. कुंभ मेला
5. नौरोज़
निम्नलिखित से सही विकल्प को चुनें:
(A) 3, 1, 2, 5, 4
(B) 1, 3, 2, 5, 4
(C) 3, 4, 5, 2, 1
(D) 2, 1, 3, 4, 5
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer