HPSC HCS Prelims Exam 2024 Paper - 1 (General Studies) (Answer Key)

HPSC HCS Prelims Exam 2024 Paper – 1 (General Studies) (Answer Key)

31. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए :
1. समान न्याय और निःशुल्क कानूनी सहायता : संविधान का अनुच्छेद 36
2. सहकारी समितियों को बढ़ावा देना : संविधान का अनुच्छेद 43B
3. उद्योगों के प्रबंधन में श्रमिकों की भागीदारी : संविधान का अनुच्छेद 43A
उपरोक्त युग्मों में से कितने युग्म सही सुमेलित हैं ?
(A) केवल एक युग्म
(B) केवल दो युग्म
(C) सभी तीनों युग्म
(D) कोई भी युग्म नहीं
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

32. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए :
1. आजीविका के पर्याप्त साधनों का अधिकार : संविधान का अनुच्छेद 39(a)
2. पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए समान काम के लिए समान वेतन : संविधान का अनुच्छेद 39(e)
3. काम, शिक्षा और सार्वजनिक सहायता का अधिकार : संविधान का अनुच्छेद
उपरोक्त युग्मों में से कितने युग्म सही सुमेलित हैं ?
(A) केवल एक युग्म
(B) केवल दो युग्म
(C) सभी तीनों युग्म
(D) कोई भी युग्म नहीं
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

33. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए:
1. कमजोर वर्गों का शैक्षिक एवं आर्थिक हित: संविधान का अनुच्छेद 45
2. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के शैक्षिक और आर्थिक हित : संविधान का अनुच्छेद 46
3. कृषि एवं पशुपालन संगठन : संविधान का अनुच्छेद 47
उपरोक्त युग्मों में से कितने युग्म सही सुमेलित हैं ?
(A) केवल एक युग्म
(B) केवल दो युग्म
(C) सभी तीनों युग्म
(D) कोई भी युग्म नहीं
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

34. सूची I का सूची II से मिलान कीजिए :
सूची I सूची II
a. 26वाँ सांविधानिक संशोधन i. इ डब्ल्यू एस के लिए आरक्षण
b. 52वाँ सांविधानिक संशोधन ii. शिक्षा का मौलिक अधिकार
c. 86वाँ सांविधानिक संशोधन iii. प्रिवी पर्स का समापन
d. 103वाँ सांविधानिक संशोधन iv. दलबदल – विरोधी कानून
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(A) a: iii, b: iv c: ii, d: i
(B) a: i, b: iii, c: ii, d: iv
(C) a: ii, b: i, c: iv, d: iii
(D) a: iv, b: iii, c: ii, d: i
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

35. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए :
1. भारत की संचित निधि : निधि से भुगतान संसदीय विनियोजन के बिना किया जा सकता है।
2. भारत की आकस्मिक निधि : भारत के राष्ट्रपति की तरफ से वित्त विभाग के सचिव द्वारा नियोजित।
3. भारत का लोक खाता : इस खाते से राशि निकालने के लिए एक्जीक्यूटिव को संसदीय स्वीकृति की आवश्यकता होती है ।

उपरोक्त युग्मों में से कितने युग्म सही सुमेलित हैं ?
(A) केवल एक युग्म
(B) केवल दो युग्म
(C) सभी तीनों युग्म
(D) इनमें से कोई भी युग्म नहीं
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

36. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हार्मोन पादप की वृद्धि में मदद करता है ?
1. ऑक्सिन
2. जिबरेलिन
3. साइटोकाइनिन
4. एब्सिसिक अम्ल
दिए गए उपरोक्त कथनों में से कितने कथन सही हैं ?
(A) 1, 2, 3 और 4
(B) केवल 1, 2 और 3
(C) केवल 1 और 2
(E) अनुत्तरित प्रश्न
(D) केवल 1

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

37. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
कथन-1: छोटी आँत की लंबाई विभिन्न जानवरों में उनकी भोजन की क्षमता के आधार पर भिन्न होती है ।
कथन-2: शाकाहारीयों को सेल्यूलोज के पाचन हेतु लंबी, छोटी आँत की आवश्यकता होती है ।
दिए गए उपरोक्त कथनों में से कितने कथन सही हैं ?
(A) दोनों कथन सही हैं ।
(B) कथन 1 सही है लेकिन कथन 2 गलत है।
(C) कथन 1 गलत है लेकिन कथन 2 गलत है।
(D) दोनों कथन गलत हैं।
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

38. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. जल में घुलनशील क्षारक को क्षार कहते हैं।
2. Ca(OH)2 क्षार का उदाहरण नहीं है।
3. किसी क्षारक का जल में धुलना एक उष्माक्षेपी प्रक्रिया है ।
दिए गए उपरोक्त कथनों में से कितने कथन सही हैं ?
(A) केवल एक कथन सही है।
(B) केवल दो कथन सही हैं ।
(C) सभी तीनों कथन सही हैं।
(D) कोई भी कथन सही नहीं है ।
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

39. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए :
1. मधुमक्खी के डंक से छोड़ा गया अम्ल : HCl
2. शुक्र का वायुमंडल : H2SO4
3. ऐन्टैसिड : मेथेनॉइक अम्ल
उपरोक्त युग्मों में से कितने युग्म सही हैं ?
(A) केवल एक युग्म सही है ।
(B) केवल दो युग्म सही हैं
(C) सभी तीनों युग्म सही हैं ।
(E) अनुत्तरित प्रश्न
(D) कोई भी युग्म सही नहीं हैं।

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

40. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
कथन I: हाइड्रोजन को भविष्य के लिए स्वच्छ ऑटोमोबाइल ईंधन के रूप में माना जाता है ।
कथन II: हाइड्रोजन यूनिवर्स में प्रचुर मात्रा में पाया जाने वाला तत्व है ।
उपरोक्त कथनों को ध्यान में रखते हुए, नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(A) कथन- I और कथन – II दोनों सही हैं तथा कथन- II, कथन – I का सही स्पष्टीकरण है।
(B) कथन – I और कथन – II दोनों सही हैं लेकिन कथन- II, कथन – I का सही स्पष्टीकरण नहीं है ।
(C) कथन- I सही है लेकिन कथन- II गलत है ।
(D) कथन – I गलत है लेकिन कथन- II सही है ।
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.