31. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए :
1. समान न्याय और निःशुल्क कानूनी सहायता : संविधान का अनुच्छेद 36
2. सहकारी समितियों को बढ़ावा देना : संविधान का अनुच्छेद 43B
3. उद्योगों के प्रबंधन में श्रमिकों की भागीदारी : संविधान का अनुच्छेद 43A
उपरोक्त युग्मों में से कितने युग्म सही सुमेलित हैं ?
(A) केवल एक युग्म
(B) केवल दो युग्म
(C) सभी तीनों युग्म
(D) कोई भी युग्म नहीं
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
32. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए :
1. आजीविका के पर्याप्त साधनों का अधिकार : संविधान का अनुच्छेद 39(a)
2. पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए समान काम के लिए समान वेतन : संविधान का अनुच्छेद 39(e)
3. काम, शिक्षा और सार्वजनिक सहायता का अधिकार : संविधान का अनुच्छेद
उपरोक्त युग्मों में से कितने युग्म सही सुमेलित हैं ?
(A) केवल एक युग्म
(B) केवल दो युग्म
(C) सभी तीनों युग्म
(D) कोई भी युग्म नहीं
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
33. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए:
1. कमजोर वर्गों का शैक्षिक एवं आर्थिक हित: संविधान का अनुच्छेद 45
2. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के शैक्षिक और आर्थिक हित : संविधान का अनुच्छेद 46
3. कृषि एवं पशुपालन संगठन : संविधान का अनुच्छेद 47
उपरोक्त युग्मों में से कितने युग्म सही सुमेलित हैं ?
(A) केवल एक युग्म
(B) केवल दो युग्म
(C) सभी तीनों युग्म
(D) कोई भी युग्म नहीं
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
34. सूची I का सूची II से मिलान कीजिए :
सूची I सूची II
a. 26वाँ सांविधानिक संशोधन i. इ डब्ल्यू एस के लिए आरक्षण
b. 52वाँ सांविधानिक संशोधन ii. शिक्षा का मौलिक अधिकार
c. 86वाँ सांविधानिक संशोधन iii. प्रिवी पर्स का समापन
d. 103वाँ सांविधानिक संशोधन iv. दलबदल – विरोधी कानून
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(A) a: iii, b: iv c: ii, d: i
(B) a: i, b: iii, c: ii, d: iv
(C) a: ii, b: i, c: iv, d: iii
(D) a: iv, b: iii, c: ii, d: i
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
35. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए :
1. भारत की संचित निधि : निधि से भुगतान संसदीय विनियोजन के बिना किया जा सकता है।
2. भारत की आकस्मिक निधि : भारत के राष्ट्रपति की तरफ से वित्त विभाग के सचिव द्वारा नियोजित।
3. भारत का लोक खाता : इस खाते से राशि निकालने के लिए एक्जीक्यूटिव को संसदीय स्वीकृति की आवश्यकता होती है ।
उपरोक्त युग्मों में से कितने युग्म सही सुमेलित हैं ?
(A) केवल एक युग्म
(B) केवल दो युग्म
(C) सभी तीनों युग्म
(D) इनमें से कोई भी युग्म नहीं
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
36. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हार्मोन पादप की वृद्धि में मदद करता है ?
1. ऑक्सिन
2. जिबरेलिन
3. साइटोकाइनिन
4. एब्सिसिक अम्ल
दिए गए उपरोक्त कथनों में से कितने कथन सही हैं ?
(A) 1, 2, 3 और 4
(B) केवल 1, 2 और 3
(C) केवल 1 और 2
(E) अनुत्तरित प्रश्न
(D) केवल 1
Show Answer
Hide Answer
37. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
कथन-1: छोटी आँत की लंबाई विभिन्न जानवरों में उनकी भोजन की क्षमता के आधार पर भिन्न होती है ।
कथन-2: शाकाहारीयों को सेल्यूलोज के पाचन हेतु लंबी, छोटी आँत की आवश्यकता होती है ।
दिए गए उपरोक्त कथनों में से कितने कथन सही हैं ?
(A) दोनों कथन सही हैं ।
(B) कथन 1 सही है लेकिन कथन 2 गलत है।
(C) कथन 1 गलत है लेकिन कथन 2 गलत है।
(D) दोनों कथन गलत हैं।
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
38. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. जल में घुलनशील क्षारक को क्षार कहते हैं।
2. Ca(OH)2 क्षार का उदाहरण नहीं है।
3. किसी क्षारक का जल में धुलना एक उष्माक्षेपी प्रक्रिया है ।
दिए गए उपरोक्त कथनों में से कितने कथन सही हैं ?
(A) केवल एक कथन सही है।
(B) केवल दो कथन सही हैं ।
(C) सभी तीनों कथन सही हैं।
(D) कोई भी कथन सही नहीं है ।
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
39. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए :
1. मधुमक्खी के डंक से छोड़ा गया अम्ल : HCl
2. शुक्र का वायुमंडल : H2SO4
3. ऐन्टैसिड : मेथेनॉइक अम्ल
उपरोक्त युग्मों में से कितने युग्म सही हैं ?
(A) केवल एक युग्म सही है ।
(B) केवल दो युग्म सही हैं
(C) सभी तीनों युग्म सही हैं ।
(E) अनुत्तरित प्रश्न
(D) कोई भी युग्म सही नहीं हैं।
Show Answer
Hide Answer
40. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
कथन I: हाइड्रोजन को भविष्य के लिए स्वच्छ ऑटोमोबाइल ईंधन के रूप में माना जाता है ।
कथन II: हाइड्रोजन यूनिवर्स में प्रचुर मात्रा में पाया जाने वाला तत्व है ।
उपरोक्त कथनों को ध्यान में रखते हुए, नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(A) कथन- I और कथन – II दोनों सही हैं तथा कथन- II, कथन – I का सही स्पष्टीकरण है।
(B) कथन – I और कथन – II दोनों सही हैं लेकिन कथन- II, कथन – I का सही स्पष्टीकरण नहीं है ।
(C) कथन- I सही है लेकिन कथन- II गलत है ।
(D) कथन – I गलत है लेकिन कथन- II सही है ।
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer