HPSC HCS Prelims Exam 2024 Paper - 1 (General Studies) (Answer Key)

HPSC HCS Prelims Exam 2024 Paper – 1 (General Studies) (Answer Key)

71. सूची I का मिलान सूची II से कीजिए
सूची I सूची II
a. एंजेल प्रपात i. वेनेजुएला
b. योसेमिटी प्रपात ii. कैलिफ़ोर्निया
c. नियाग्रा प्रपात iii. दक्षिण अफ्रिका
d. विक्टोरिया प्रपात iv. यूएसए और कनाडा
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(A) a-i, b-ii, c-iv, d-iii
(B) a-ii, b-1, c-iii, d-iv
(C) a-iii, b-iv, c-ii, d-i
(D) a-iv, b-iii, c-i, d-ii
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

72. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. कंडला पोर्ट, सरदार पटेल पोर्ट के नाम से भी जाना जाता है, यह एक ज्वारीय बन्दरगाह है।
2. मार्मागोआ बन्दरगाह प्रमुख आयरन अयस्क निर्यात के लिए है।
3. चेन्नई देश के पुराने कृत्रिम बन्दरगाहों में से एक है।
4. पाराद्वीप बन्दरगाह देश में माइका के निर्यात के लिए जाना जाता है ।
दिए गए उपरोक्त कथनों में से कितने कथन सही हैं ?
(A) केवल 1 और 3
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 3 और 4
(D) केवल 2, 3 और 4
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

73. हमारे सौर मंडल से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. सप्तऋषि बिग बियर तारामण्डल का हिस्सा बनाता है।
2. सप्तऋषि उरसा मेजर तारामण्डल का हिस्सा बनाता है।
3. क्षुद्रग्रह बेल्ट मंगल और पृथ्वी की कक्षाओं के मध्य स्थित है। सबसे बड़ा क्षुद्रग्रह सिरे (Cere) है ।
4. दिए गए उपरोक्त कथनों में से कितने कथन सही हैं ?
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 3 और 4
(D) केवल 1, 2 और 4
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

74. निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता भारत में रेगर मृदा से संबंधित है ?
1. यह तीव्र लीचिंग के परिणाम स्वरूप क्रिस्टलीय आग्नेय चट्टानों पर विकसित होती है।
2. यह आयरन, पोटास और फॉस्फोरिक सामग्री से भरपूर होती है ।
3. यह मुख्य रूप से दक्कन पठार के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में पायी जाती है और यह लावाप्रवाह से निर्मित होती है ।
4. इसमें कैल्शियम कॉर्बोनेट, मैग्नीशियम, पोटास और चूना भरपूर मात्रा में पाया जाता है।
दिए गए उपरोक्त कथनों में से कितने कथन सही हैं ?
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 3 और 4
(D) केवल 1, 2 और 4
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

75. निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषताएँ भारत में लाल और पीली मृदा से संबंधित हैं ?
1. यह अति वर्षा वाले क्षेत्रों में क्रिस्टलीय आग्नेय चट्टानों पर विकसित होती है।
2. यह क्रिस्टलीय और कायांतरित चट्टानों में आयरन के डिफ्यूजन के कारण लाल रंग की हो जाती है।
3. यह हाइड्रेटेड फॉर्म में पीला रंग ले लेती है ।
4. यह शुष्क स्थिति में आयरन और सल्फर के कारण लाल और पीला रंग ले लेती हैं।
दिए गए उपरोक्त कथनों में से कितने कथन सही हैं ?
(A) केवल 1 और
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 3 और 4
(E) अनुत्तरित प्रश्न
(D) केवल 1, 2 और 4

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

76. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. भारतीय राष्ट्रीय सेना में गांधी, आजाद और सुभाष के नाम से फाइटिंग ब्रिगेड थे।
2. भारतीय राष्ट्रीय सेना के स्लोगन ‘जय हिंद’ और ‘दिल्ली चलो’ थे।
3. रास बिहारी बोस भारतीय राष्ट्रीय सेना से संबंधित नहीं थे ।
दिए गए उपरोक्त कथनों में से कितने कथन सही हैं ?
(A) केवल एक कथन सही है ।
(B) केवल दो कथन सही हैं।
(C) सभी तीनों कथन सही हैं ।
(D) कोई भी कथन सही नहीं है ।
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

77. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. भारत के राष्ट्रपति का चुनाव एकल अहस्तान्तरणीय मत से समानुपातिक प्रतिनिधित्व की प्रणाली के अनुसार होता है।
2. उत्तर प्रदेश के प्रत्येक सांसद के मत का मान गोवा के सांसद के मत के मान से अधिक होता है।

3. राष्ट्रपति के चुनाव में मतदाता नोटा (NOTA) के प्रावधान का उपयोग नहीं कर सकता है।
4. दलबदल – विरोध कानून के प्रावधान राष्ट्रपति के चुनाव में लागू नहीं होते हैं ।
दिए गए उपरोक्त कथनों में से कितने कथन सही हैं ?
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 3 और 4
(D) केवल 1, 2 और 4
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

78. भारतीय संविधान के सन्दर्भ में सूची I का सूची II से मिलान कीजिए :
सूची I सूची II
a. अनुच्छेद 263 i. वित्त आयोग
b. अनुच्छेद 226 ii. उच्च न्यायालय
c. अनुच्छेद 239 iii. अंतरराज्यक परिषद्
d. अनुच्छेद 280 iv. केंद्र शासित प्रदेश
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) a: iii, b: ii, c: iv, d: i
(B) a: i, b: ii, c: iii, d: iv
(C) a: ii, b: i, c: iii, d: iv
(D) a: iv, b: ii, c: iii, d: i.
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

79. सूची I का सूची II से मिलान कीजिए :
सूची I सूची II
a. भारतीय संविधान की दूसरी अनुसूची i. अनुसूचित क्षेत्रों का प्रशासन
b. भारतीय संविधान की पाँचवीं अनुसूची ii. नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक
c. भारतीय संविधान की नौवीं अनुसूची iii. दलबदल विरोधी कानून
d. भारतीय संविधान की दसवीं अनुसूची iv. भूमि सुधार कानून
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(A) a: iii, b: i, c: iv, d: ii
(B) a: i, b: ii, c: iii, d: iv
(C) a: ii, b: i, c: iv, d; iii
(D) a: iv, b: iii, c: ii, d: i
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

80. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. प्रिवीपर्स उस विशिष्ट राशि को उल्लिखित करता है जो उन भूतपूर्व रियासतों के शासकों को वार्षिक रूप से देय होता था जो अधिमिलन प्रपत्र पर हस्ताक्षर करते थे ।
2. 42वें संविधान संशोधन से पहले प्रिवी पर्स का भुगतान संवैधानिक बाध्यता थी ।
3. प्रिवीपर्स की समाप्ति इस आधार पर उचित थी कि यह संविधान में प्रतिष्ठापित समतावाद के सिद्धांत के विरुद्ध था।
दिए गए उपरोक्त कथनों में से कितने कथन सही हैं ?
(A) केवल एक कथन सही है।
(B) केवल दो कथन सही हैं।
(C) सभी तीनों कथन सही हैं ।
(D) कोई भी कथन सही नहीं है।
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.