21. नागफनी और रसदार वृक्षों की विरल और संकटग्रस्त प्रजातियों के लिए समर्पित एशिया का सबसे बड़ा बगीचा हरियाणा के _____ में स्थित है।
(A) सोनीपत
(B) मेवात
(C) पंचकुला
(D) यमुना नगर
Show Answer
Hide Answer
22. हरियाणा का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन कहाँ है, जो 1873 में बना था ?
(A) हांसी
(B) रेवाड़ी
(C) सिरसा
(D) अम्बाला
Show Answer
Hide Answer
23. हरियाणा का सबसे कम साक्षरता वाला जिला कौन-सा है ?
(A) महेंद्रगढ़
(B) रेवाड़ी
(C) भिवानी
(D) मेवात
Show Answer
Hide Answer
24. बांग्लादेश किस वर्ष में स्वतंत्र हुआ?
(A) 1961
(B) 1948
(C) 1947
(D) 1971
Show Answer
Hide Answer
25. हरियाणा में ओट्ट बैराज किस नदी पर स्थित है ?
(A) साहिबी
(B) यमुना
(C) घग्गर-हकरा
(D) टांगरी
Show Answer
Hide Answer
26. वह संख्या चुनिए जो अन्य तीनों से भिन्न है।
(A) 24
(B) 12
(C) 48
(D) 59
Show Answer
Hide Answer
27. कौन-सा जिला हरियाणा का 22वाँ जिला घोषित किया गया है?
(A) नूंह
(B) चरखी दादरी
(C) पलवल
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
28. शासक विग्रहराज -IV के तीन शिलालेख किस स्तंभ में हैं ?
(A) विजयनगर स्तंभ
(B) टोपरा स्तंभ
(C) होयसल स्तंभ
(D) पल्लव स्तंभ
Show Answer
Hide Answer
29. ‘बुंडेस्टैग’ और ‘बुंडेझैट’ ____ में विधायिका के दो सदन हैं।
(A) बेल्जियम
(B) डेन्मार्क
(C) जर्मनी
(D) फ्रांस
Show Answer
Hide Answer
30. निम्न में से कौन-सा हरियाणा में मंडल नहीं है ?
(A) हिसार
(B) रेवाड़ी
(C) गुरुग्राम
(D) रोहतक
Show Answer
Hide Answer
31. हरियाणा में फरीदाबाद शहर की स्थापना किसने की?
(A) राजा नुहार सिंह
(B) मलिक महदूद खान
(C) शेख फरीद
(D) जहाँगीर
Show Answer
Hide Answer
32. तापमान और दबाव की समान परिस्थितियों में सभी गैसों के समान आयतनों में अणुओं की समान संख्या होती है। यह है
(B) एवोगैड्रो का नियम
(C) चार्ल्स का नियम
(D) बॉयल का नियम
Show Answer
Hide Answer
33. निम्नलिखित में से कौन-सी हरियाणा में पंचायती राज की सबसे निचली इकाई है ?
(A) ग्राम पंचायत
(B) ताल्लुक पंचायत
(C) जिला परिषद
(D) ब्लोक पंचायत
Show Answer
Hide Answer
34. हरियाणा में कितने नगर निगम हैं ?
(A) 19
(B) 10
(C) 17
(D) 20
Show Answer
Hide Answer
35. एक व्यक्ति 2 वर्ष के लिए 4% प्रति वर्ष साधारण ब्याज की दर से Rs. 5,000 उधार लेता है । वह तुरंत उसे 2 वर्ष के लिए एक अन्य व्यक्ति को 6 ¼ % प्रति वर्ष साधारण ब्याज की दर से उधार दे देता है। उसके इस अंतरण में प्रति वर्ष लाभ ज्ञात कीजिए।
(A) Rs. 150
(B) Rs. 167.50
(C) Rs. 112.50
(D) Rs. 125
Show Answer
Hide Answer
36. यदि GYMNASIUM को NTJRBMNXH लिखा जाता है, तो उसी कूट का प्रयोग करके COMPLAINT को ___लिखा जाएगा।
(A) EJNNDOPQT
(B) FTYZAAJJK
(C) DNNOMZNMU
(D) UMJZMONND
Show Answer
Hide Answer
37. हरियाणवी भाषा में ‘अमृतवाणी’ की रचना किसने की?
(A) गुरु गोरखनाथ
(B) संत गरीबदास
(C) जेटराम
(D) राजा राम शास्त्री
Show Answer
Hide Answer
38. यदि शब्द ‘BENEFICIAL’ के पहले और छठे का स्थान आपस में बदल दिया जाए इसी प्रकार दसरे और सातवें अक्षर का स्थान आपस में न दिया जाए और आगे भी इसी प्रकार बदल दिए जाए तो पुनर्व्यवस्था के बाद दाएं छोर से तीसरा अक्षर कौन-सा होगा?
(A) F
(B) N
(C) C
(D) E
Show Answer
Hide Answer
39. हरियाणा का कुल क्षेत्रफल है
(A) 44212 km2
(B) 22312 km2
(C) 33212 km2
(D) 34212 km2
Show Answer
Hide Answer
40. भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) रोहतक की स्थापना किस वर्ष में हुई ?
(A) 2009
(B) 2001
(C) 2011
(D) 2013
Show Answer
Hide Answer
Nice content …. But from where I can download whole que paper … Plz reply
Kya hme in sb ki pdf nhi mil skty??
hme bhi sare pdf de do please