HSSC Group 1 CET (JE (Civil/Electrical) Exam 18 February 2024 (Answer Key)

HSSC Group 1 CET (JE (Civil/Electrical) Exam 18 February 2024 (Answer Key)

21. कौन-सा गुण किसी पदार्थ की ऊष्मा स्थानांतरित करने की क्षमता को दर्शाता है ?
(A) विद्युत चालकता
(B) ऊष्मीय चालकता
(C) श्यानता
(D) घनत्व
(E) अप्रयासित

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

22. छोटे स्पेन के लिए सेंटरिंग को कैसे हटाया जाता है ?
(A) प्रॉप्स को धीरे-धीरे कम करके
(B) फोल्डिंग बेजेज का उपयोग करके
(C) सैंड बॉक्स में प्रॉप के निचले भाग को सुरक्षित करके
(D) वेजेज को थोड़ा ढीला करके
(E) अप्रवासित

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

23. हरियाणा में निम्नलिखित में से किस जिले में सबसे कम वर्षा होती है ?
(A) सिरसा
(B) फरीदाबाद
(C) अज्जर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रवासित

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

24. आधी ईंट मोटी विभाजन दीवार बनाने के लिए किस प्रकार का बंध उपयोगी है ?
(A) स्ट्रेचर बंध
(B) हेडर बंध
(C) अंग्रेज़ी बंध
(D) फ्लेमिश बंध
(E) अप्रवासित

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

25. कंक्रीट संरचना में दरारे भरने हेतु कौन से प्रकार की सीमेंट का प्रयोग किया जाता है ?
(A) सफेद सीमेंट
(B) शीघ्र कठोर होने वाला सीमेंट
(C) रंगीन सीमेंट
(D) विस्तारित होने वाला सीमेंट
(E) अप्रयासित

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

26. फिजिकल वायर का उपयोग करके कंप्यूटर सिस्टम के विभिन्न घटकों के बीच डेटा स्थानांतरित किया जाता है, जो _____ कहलाते हैं।

(A) फाइबर केबल
(B) बस
(C) यू.एस.बी.
(D) कैश
(E) अप्रवासित

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

27. इस फुटबॉल खिलाड़ी ने 2023 में सर्वोत्तम फीफा पुरुष खिलाड़ी का पुरस्कार जीता
(A) लियोनेल मेस्सी
(B) करीम बेजेमा
(C) नेमार
(D) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
(E) अप्रयासित

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

28. किस प्रकार का टेप नमी से आसानी से प्रभावित होता है और ऑफसेट मापने के लिए उपयोग किया जाता है ?
(A) धातुई टेप
(B) स्टील टेप
(C) कपड़ा या लिनन टेप
(D) फाइबरग्लास टेप
(E) अप्रवासित

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

29. कौन से प्रकार का बंध सुंदर दिखावट प्रदान करता है, परंतु अंग्रेज़ी बंध के जितना मज़बूत नहीं होता ?
(A) स्ट्रेचर बंध
(B) हेडर बंध
(C) अंग्रेज़ी बंध
(D) फ्लेमिश बंध
(E) अप्रवासित

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

30. कम्प्यूटर की दूसरी पीढ़ी द्वारा _____ का प्रयोग किया गया ।
(A) माइक्रोप्रोसेसर
(B) ट्रांजिस्टर
(C) इंटीग्रेटेड सर्किट
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Show Answer

Answer – B

Hide Answer