HSSC Group 1 CET (JE (Civil/Electrical) Exam 18 February 2024 (Answer Key)

HSSC Group 1 CET (JE (Civil/Electrical) Exam 18 February 2024 (Answer Key)

41. ईटों से बनी महत्त्वहीन इमारतों में किस प्रकार का मोर्टार प्रयुक्त किया जा सकता है ?
(A) सीमेंट मोटार
(B) चूना मोटर
(C) कीचड़ मोटर
(D) इपॉक्सी मोटार
(E) अप्रयासित

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

42. किस प्रकार का कोण 180° से बड़ा होता है ?
(A) न्यूनकोण
(B) समकोण
(C) अधिक कोण
(D) बृहतकोण
(E) अप्रवासित

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

43. सर्वेक्षण की कौन-सी शाखा एक उर्ध्वाधर तल में मापन से संबंधित है ?
(A) समतलीकरण
(B) तल सर्वेक्षण
(C) जियोडेटिक सर्वेक्षण
(D) स्थलाकृतिक सर्वेक्षण
(E) अप्रवासित

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

44. विकास के तरीके के आधार पर पेड़ों को कैसे वर्गीकृत किया जाता है ?
(A) ग्रेड और लोच
(B) लंबवत और समानांतर
(C) अंतर्जात और बहिजांत
(D) छोटे और बड़े
(E) अप्रयासित

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

45. चंडीगढ़ शहर की संकल्पना चार मुख्य कार्यों पर आधारित है। निम्नलिखित में से कौन-सा उनमें से एक नहीं है ?

(A) जीवनयापन
(B) शांति
(C) कार्य
(D) शरीर की देखभाल
(E) अप्रवासित

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

46. किस प्रकार के रंग में तेल, एक तीव्र रंजक, सीसा या जस्ता क्रोम और महीन पीसा हुआ रेत होता है ?
(A) तैलीय रंग
(B) इनेमल रंग
(C) कृत्रिम रबर रंग
(D) जंगरोधी रंग
(E) अप्रवासित

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

47. 60 से 65 प्रतिशत धातुमल के साथ सीमेंट के क्लिंकर को पीसकर किस प्रकार की सीमेंट बनाई जाती है ?
(A) शीघ्र कठोर होने वाली सीमेंट
(B) रंगीन सीमेंट
(C) उच्च एलुमिना सीमेंट
(D) बात भट्टी सीमेंट
(E) अप्रयासित

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

48. निम्नलिखित में से कौन-सा रंगों हेतु सामान्यतः प्रयुक्त होने वाला आधार है ?
(A) अलसी का तेल
(B) तुंग का तेल
(C) जिंक ऑक्साइड
(D) लैम्प ब्लैक
(E) अप्रवासित

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

49. भारत में राष्ट्रीय युवा दिवस’ मनाया जाता है।
(A) 8 सितंबर
(B) 12 जनवरी
(C) 24 जनवरी
(D) 15 जनवरी
(E) अप्रयासित

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

50. एक दीवार का छरहरापन अनुपात के रूप में परिभाषित किया जाता है।
(A) लंबाई से चौड़ाई का अनुपात
(B) ऊँचाई से चौड़ाई का अनुपात
(C) इसकी प्रभावी लंबाई या ऊँचाई का मोटाई से अनुपात
(D) इसके आयतन का भार से अनुपात
(E) अप्रयासित

Show Answer

Answer – C

Hide Answer