61. लवणीय समृद्धि के अन्वेषण के लिए किस प्रकार का सर्वेक्षण बांछित है ?
(A) खदान सर्वेक्षण
(B) खगोलीय सर्वेक्षण
(C) सैन्य सर्वेक्षण
(D) पुरातात्विक सर्वेक्षण
(E) अप्रयासित
Show Answer
Hide Answer
62. ईटों की चिनाई में पतले मोर्टार जोड़ों का प्रयोग करने का लाभ क्या है ?
(A) दीवार की ढांचागत स्थिरता को सुधारता है
(B) यह निर्माण की लागत को घटाता है
(C) यह दीवार की मौसम प्रतिरोधकता को बढ़ाता है
(D) यह डिज़ाइन में अधिक नम्यता देता है
(E) अप्रयासित
Show Answer
Hide Answer
63. प्रश्न चिह्न के स्थान पर कौन-सा अक्षर आयेगा ?
E, F, H, K, ?
(A) O
(B) L
(C) P
(D) Q
(E) अप्रयासित
Show Answer
Hide Answer
64. एक सक्रिय और प्रभावी स्वास्थ्य और सुरक्षा समिति में किसे शामिल होना चाहिए ?
(A) केवल प्रबंधन
(B) केवल श्रमिक
(C) श्रमिक और प्रबंधन दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रवासित
Show Answer
Hide Answer
65. कोन से धातु यौगिक रंगों में शुष्ककारी के रूप से सामान्यतः प्रयुक्त होते हैं ?
(A) चाँदी और स्वर्ण
(B) सीसा, मँगनीज, कोबाल्ट
(C) एल्यूमीनियम और चाँदी
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
Show Answer
Hide Answer
66. निम्नलिखित में से कोनसा भिजेंदर सिंह बेणीवाल के संबंध में सी हैं
(A) उन्होंने ओलंपिक खेल, 2012 में कांस्य पदक जीता
(B) उन्होंने बीजिंग में ओलंपिक खेल 2008 में कांस्य पदक जीता
(C) उन्होंने कॉमनवेल्थ खेल 2010 में एक विश्व रिकॉर्ड बनाया
(D) उन्होंने कॉमनवेल्थ खेल 2010 में रजत पदक जीता
(E) अप्रवासित
Show Answer
Hide Answer
67. एक स्टेशन पर प्लेन टेबल को इस प्रकार विन्यासित करने की क्या प्रक्रिया है कि पहले से बनाई गई सभी रेखाएँ भूमि पर संगत रेखाओं के समांतर हैं ?
(A) केंद्रण
(B) समतलीकरण
(C) उन्मुखीकरण
(D) उक्त सभी
(E) अप्रयासित
Show Answer
Hide Answer
68. किस प्रकार का रंग अधिक टिकाऊ है और जल से भी साफ किया जा सकता है ?
(A) तेल रंग
(B) मल रंग
(C) पायस रंग
(D) सीमेंट रंग
(E) अप्रवासित
Show Answer
Hide Answer
69. सबसे छोटा डॉट जिसे प्रदर्शित किया जा सकता है, _____ कहलाता है ।
(A) एस्पेक्ट रेशियो
(B) रिजोल्यूशन
(C) पिक्चर
(D) पिक्सल
(E) अप्रयासित
Show Answer
Hide Answer
70. ईटों की चिनाई वाले निर्माण के दौरान दीवार की उर्ध्वाधर किस प्रकार सुनिश्चित की जा सकती है?
(A) एक स्तर के साथ जांचकर
(B) भलंध गोलक के साथ जांचकर
(C) एक पैमाने के साथ जांचकर
(D) एक वर्ग के साथ जाँचकर
(E) अप्रयासित
Show Answer
Hide Answer