HSSC Group 1 CET (JE (Civil/Electrical) Exam 18 February 2024 (Answer Key)

HSSC Group 1 CET (JE (Civil/Electrical) Exam 18 February 2024 (Answer Key)

71. शीघ्र कठोर होने वाला सीमेंट कैसे बनाया जाता है ?
(A) सीमेंट में जिप्सम का प्रतिशत घटाकर
(B) सीमेंट बनाते समय एल्यूमीनियम सल्फेट की छोटी मात्रा मिलाकर
(C) सीमेंट को जलाने के लिए कोयले के स्थान पर तेल का ईंधन प्रयोग करके
(D) चूने की मात्रा बढाकर और सीमेंट निर्माण के दौरान उच्च तापमान पर जलाकर
(E) अप्रयामित

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

72. आंकड़ों 3. 10. 10. 4. 7.10 5 से माध्य विचलन है
(A) 31
(B) 2
(C) 3.75
(D) 2.57
(E) अप्रवासित

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

73. ईटों की चिनाई में एक शीर्षक (टेण्डर) क्या है ?
(A) ईंट का छोटा फलक
(B) ईंट का लंबा फलक
(C) ईट का उर्ध्वाधर फलक
(D) उपर्युक्त में से कोई नही
(E) अप्रवासित

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

74. सर्वेक्षण में पासोमीटर का क्या उद्देश्य है ?
(A) चेन से दूरियाँ मापना
(B) चरणों की संख्या स्वचालित रूप से गिनना
(C) डायल पर दूरियाँ दर्ज करना
(D) पहिये से दरियाँ मापना
(E) अप्रयासित

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

75. पायथन में एक स्पष्ट डेटा प्रकार रूपांतरण का सामान्य रूप है।
(A) (new_data_type). (expression)
(B) (new_data_type) expression
(C) (new_data_type) (expression)
(D) new_data_type_expression
(E) अप्रवासित

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

76. जमीन से नींव, फर्श और दीवारों में नमी उठने का मुख्य कारण क्या है ?
(A) भवन के घटकों में वर्षा जल का प्रवेश
(B) बाहरी दीवारों पर खराब प्लास्टर कोट
(C) केशिका क्रिया
(D) डाउनटेक पाइप की अनुचित फिक्सिंग
(E) अप्रयासित

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

77. आकृति और आकार परीक्षण हेतु कितनी ईंटों को चुनाव किया जाता है ?
(A) 5
(B) 10
(C) 15
(D) 20
(E) अप्रवासित

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

78. चिनाई में पत्थरों की बजाय ईंटों को प्रयुक्त करने का लाभ क्या है ?
(A) पत्थरों से ईंटें भारी होती हैं।
(B) ईंटें अग्नि और मौसम प्रतिरोधी होती हैं।
(C) पत्थर की अपेक्षा ईंटें अधिक महंगी होती है
(D) ईंटें कुछ क्षेत्रों में ही उपलब्ध होती हैं
(E) अप्रवासित

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

79. निम्नलिखित में से समभारिक हैं
(A) 6C14 और 7N14
(B) 6C13 और 7N13
(C) 6C14 और 6N15
(D) 2C12 और 7N14
(E) अप्रवासित

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

80. ईटों की चिनाई वाले निर्माण में प्रयुक्त ईंटों की गुणवत्ता क्या होनी चाहिए ?
(A) असमान रंग वाली ईंट
(B) कम सिंकी हुई ईंट
(C) बड़े आकार की ईंट
(D) समान रंग, अच्छी सिंकी हुई, उपयुक्त आकृति और आकार वाली अच्छी गुणवत्ता की ईंट
(E) अप्रवासित

Show Answer

Answer – C

Hide Answer