HSSC Group 1 CET (JE (Civil/Electrical) Exam 18 February 2024 (Answer Key)

HSSC Group 1 CET (JE (Civil/Electrical) Exam 18 February 2024 (Answer Key)

11. ‘मसालों का राजा’ है
(A) इलायची
(B) अदरक
(C) लौंग
(D) काली मिर्च
(E) अप्रवासित

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

12. निम्नलिखित में से कौन-सी एक आदर्श रंग की एक विशेषता नहीं है ?
(A) यह अनुप्रयोग करने में आसान और मुक्त हो
(B) यह कठोर और टिकाऊ पृष्ठ बनाती हो
(C) यह कर्मचारियों के स्वास्थ्य हेतु हानिकारक हो
(D) यह आकर्षक और सुंदर दिखना चाहिए
(E) अप्रवासित

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

13. प्रारूपण में टी स्क्वायर का प्राथमिक उद्देश्य क्या है ?
(A) वृत्त बनाना
(B) केवल क्षैतिज रेखाएं खींचना
(C) कोण मापना
(D) इनमें से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

14. डाटा प्रबंधन के सिद्धांतों के आधार पर कंप्यूटरों को इस प्रकार वर्गीकृत किया गया है
(A) एनालॉग, डिजिटल वा हाइब्रिड
(B) डिजिटल या हाइब्रिड, माइक्रो
(C) माइक्रो, मिनी, सिंगल
(D) सिंगल, मल्टी, माइक्रो
(E) अप्रवासित

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

15. ईंटों की चिनाई की मजबूती के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है ?
(A) पत्थर की चिनाई से ईंटों की चिनाई अधिक मजबूत होती है।
(B) पत्थर की चिनाई जितनी ही ईटों की चिनाई मजबूत होती है।
(C) पत्थर की चिनाई से ईंटों की चिनाई कमजोर होती है।
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

16. रंगीन सीमेंट कैसे बनाया जाता है ?
(A) सामान्य सीमेंट में जिप्सम मिलाकर
(B) सीमेंट में चूने की मात्रा कम करके
(C) सामान्य सीमेंट के साथ वर्ण मिलाकर
(D) सीमेंट को जलाने के लिए कोयले की बजाय तेल के ईंधन का प्रयोग करके
(E) अप्रयासित

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

17. मृदु लकड़ी और कठोर लकड़ी में क्या अंतर है?
(A) मृदु लकड़ी का रंग हल्का होता है, जबकि कठोर लकड़ी का रंग गहरा होता है।
(B) मृदु लकड़ी भारी और कठोर लकड़ी हल्की होती है।
(C) मृदु लकड़ी कठोर लकड़ी की अपेक्षा अधिक अग्निरोधी होती है।
(D) मृदु लकड़ी की संपीड़न और अपरूपण शक्ति कठोर लकड़ी की अपेक्षा अधिक होती है।
(E) अप्रयासित

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

18. 50 Hz की आवृत्ति पर 0.4H प्रेरण वाली एक कुंडली की प्रतिबाधा होगी
(A) 20 πΩ
(B) 40 πΩ
(C) 2 πΩ
(D) 4 πΩ
(E) अप्रवासित

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

19. इमारती लकड़ी क्या है ?
(A) सॉफ्टवेयर कार्यों के लिए उपयोग की जाने वाली लकड़ी
(B) समय निर्धारित करने के लिए उपयोग की जाने वाली लकड़ी
(C) निर्माण कार्यों के लिए उपयोग की जाने वाली लकड़ी
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

20. गहरे भूवैज्ञानिक प्रबंधन के लिए आमतौर पर किस गहराई पर खनन भंडारों का उपयोग किया जाता है ?
(A) 250 मी. से 1000 मी.
(B) 100 मी. से 500 मी.
(C) 20 मी. से 2500 मी.
(D) 10 मी. से 50 मी.
(E) अप्रयासित

Show Answer

Answer – A

Hide Answer