HSSC Group 1 CET (JE (Civil/Electrical) Exam 18 February 2024 (Answer Key)

HSSC Group 1 CET (JE (Civil/Electrical) Exam 18 February 2024 (Answer Key)

31. भूतल के लिए उपलब्ध कराए गए कंक्रीट आधार मार्ग की मोटाई क्या होती है ?
(A) 10 से 50 मिमी
(B) 200 से 250 मिमी
(C) 150 से 200 मिमी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

32. सिंचाई प्रणाली में नहर क्या है ?
(A) धरातल पर बनाया गया एक कृत्रिम चैनल जो नदी से या दूसरी नहर से या तालाब से खेतों तक पानी ले जाता है।

(B) पानी को धारण करने के लिए एक छोटा पात्र
(C) एक मशीन जो खाइयाँ खोदने के लिए प्रयुक्त होती है
(D) पानी उठाने के लिए प्रयुक्त एक पंप का प्रकार
(E) अप्रयासित

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

33. निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद मनमानी गिरफ्तारी और नजरबंदी के खिलाफ सुरक्षा से सम्बन्धित है ?
(A) अनुच्छेद 21
(B) अनुच्छेद 22
(C) अनुच्छेद 20
(D) अनुच्छेद 19
(E) अप्रवासित

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

34. एक ईंट मोटी दीवार बनाने के लिए किस प्रकार का बंध उपयोगी है ?
(A) स्ट्रेचर बंध
(B) हेडर बंध
(C) अंग्रेजी बंध
(D) फ्लेमिश बंध
(E) अप्रवासित

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

35. किस प्रकार की ईंटों का प्रयोग उन दीवारों को बनाने के लिए होता है, जिन पर प्लास्टर किया जाता है ?
(A) प्रथम श्रेणी की ईंट
(B) द्वितीय श्रेणी की ईंटें
(C) तृतीय श्रेणी की ईंट
(D) चतुर्थ श्रेणी की ईंट
(E) अप्रवासित

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

36. रिप सॉ का प्राथमिक उद्देश्य क्या है ?
(A) बारीक कट लगाना
(B) ग्रेन की दिशा में काटना
(C) दरवाजे के शटर के लिए पैनल काटना
(D) इनमें से कोई नहीं
(E) अप्रवासित

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

37. ब्रिटिश राज में हरियाणा _____ में पंजाब का हिस्सा बना ।
(A) 1858
(B) 1832
(C) 1803
(D) 1899
(E) अप्रयासित

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

38. एक थीयोडोलाइट अवस्थापन में भूलंब गोलक का उद्देश्य क्या है ?
(A) थीयोडोलाइट के केंद्रीकरण के लिए दृश्य संदर्भ उपलब्ध कराना
(B) ट्राइब्रेच पट्टिका से लटकाना
(C) थीयोडोलाइट के सटीक केंद्रीकरण को एक स्टेशन पर सुविधाजनक बनाना
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

39. किस प्रकार के सीमेंट का प्रयोग स्थिर या धीमे बहते जल के नीचे कंक्रीट बिछाने के लिए होता है ?
(A) सफेद सीमेंट
(B) रंगीन सीमेंट
(C) शीघ्र विन्यासित होने वाला सीमेंट
(D) निम्न ऊष्मा सीमेंट
(E) अप्रवासित

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

40. question number 40का मान है।
(A) – cot (exx) + c
(B) tan(ex.x) + c
(C) tan(ex) + c
(D) cot(ex) + c
(E) अप्रयासित

Show Answer

Answer – C

Hide Answer