91. ‘चोर’ शब्द का पर्यायवाची नहीं है :
(A) कुंभिल
(B) खनक
(C) छल
(D) दस्यु
Show Answer
Hide Answer
92. ‘वह स्त्री जिसका पति दूसरा विवाह कर ले’ उसे कहते हैं :
(A) विधवा
(B) सधवा
(C) अध्यूढ़ा
(D) अनन्य
Show Answer
Hide Answer
93. सही विलोमार्थक युग्म चुनिए :
(A) अथ – न्यूनतम
(B) गणतंत्र – राजतंत्र
(C) अधम- सुगम
(D) अनुरक्ति अनुराग
Show Answer
Hide Answer
94. ‘ग्रंथ’ शब्द का पर्यायवाची हैं।
(A) पोथी
(B) राशि
(C) पंथ
(D) पय
Show Answer
Hide Answer
95. ‘उदार’ शब्द का विलोम होगा :
(A) संकीर्ण
(B) अनुराग
(C) अनेक
(D) अपकार
Show Answer
Hide Answer
96. ‘आनन्द’ का पर्यायवाची होगा :
(A) रसाल
(B) विभूषण
(C) उल्लास
(D) लालसा
Show Answer
Hide Answer
97. ‘कपड़ा’ का पर्यायवाची नहीं है :
(A) पुण्डरीक
(B) अम्बर
(C) पट
(D) वसन
Show Answer
Hide Answer
98. ‘अजर’ का तात्पर्य है :
(A) जो जर-जर हो ।
(B) जो झरता हो ।
(C) जो बूढ़ा न हो ।
(D) जो कुछ भी न हो ।
Show Answer
Hide Answer
99. ‘एक भाषा की लिखी हुई बात को दूसरी भाषा में लिखने पर’ क्या कहलाता है ?
(A) सर्जनात्मक साहित्य
(B) आलोचना
(C) अनुवाद
(D) पाठालोचन
Show Answer
Hide Answer
100. ‘अनेकार्थक’ शब्द किसे कहते हैं ?
(A) जिसके अनेक शब्द हों
(B) जब एक शब्द से अनेक अर्थ निकलें
(C) जिसका एक अर्थ हो
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
Thanks
Very easy to read and learn and easy time management thanks you so much nice site✅✅✅✅