MPPSC Pre CSAT Exam Paper 17 December 2023 - Paper 2 (Answer Key)

MPPSC Pre CSAT Exam Paper 17 December 2023 – Paper 2 (Answer Key)

91. ‘चोर’ शब्द का पर्यायवाची नहीं है :
(A) कुंभिल
(B) खनक
(C) छल
(D) दस्यु

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

92. ‘वह स्त्री जिसका पति दूसरा विवाह कर ले’ उसे कहते हैं :
(A) विधवा
(B) सधवा
(C) अध्यूढ़ा
(D) अनन्य

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

93. सही विलोमार्थक युग्म चुनिए :
(A) अथ – न्यूनतम
(B) गणतंत्र – राजतंत्र
(C) अधम- सुगम
(D) अनुरक्ति अनुराग

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

94. ‘ग्रंथ’ शब्द का पर्यायवाची हैं।
(A) पोथी
(B) राशि
(C) पंथ
(D) पय

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

95. ‘उदार’ शब्द का विलोम होगा :
(A) संकीर्ण
(B) अनुराग
(C) अनेक
(D) अपकार

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

96. ‘आनन्द’ का पर्यायवाची होगा :
(A) रसाल
(B) विभूषण
(C) उल्लास
(D) लालसा

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

97. ‘कपड़ा’ का पर्यायवाची नहीं है :
(A) पुण्डरीक
(B) अम्बर
(C) पट
(D) वसन

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

98. ‘अजर’ का तात्पर्य है :
(A) जो जर-जर हो ।
(B) जो झरता हो ।
(C) जो बूढ़ा न हो ।
(D) जो कुछ भी न हो ।

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

99. ‘एक भाषा की लिखी हुई बात को दूसरी भाषा में लिखने पर’ क्या कहलाता है ?
(A) सर्जनात्मक साहित्य
(B) आलोचना
(C) अनुवाद
(D) पाठालोचन

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

100. ‘अनेकार्थक’ शब्द किसे कहते हैं ?
(A) जिसके अनेक शब्द हों
(B) जब एक शब्द से अनेक अर्थ निकलें
(C) जिसका एक अर्थ हो
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer