11. यदि कोई दुकान 30% छूट देती है, फिर 20% और छूट देती है, तो कुल छूट होगी
(A) 50%
(B) 42%
(C) 44%
(D) 56%
Show Answer
Hide Answer
12. यदि शहर P और शहर Q के बीच की दूरी x कि. मी. है और शहर Q और शहर R के बीच की दूरी y कि.मी. है, तो शहर P और शहर R के बीच की दूरी है
(A) x + y
(B) x + y से अधिक
(C) x + y से कम या बराबर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
13. इस श्रृंखला में अगली संख्या होगी
71, 73, 79, 83, 89, ?
(A) 96
(B) 97
(C) 98
(D) 99
Show Answer
Hide Answer
14. यदि सड़क के बीच में होने वाली दुर्घटनाओं की संख्या, सड़क के किनारे होने वाली दुर्घटनाओं से कहीं अधिक है, तो है,
(A) नागरिकों को जागरूक करें एवं गति अवरोधक बनाएँ ।
(B) सेलिब्रिटी कार्यक्रम आयोजित करें ।
(C) अनुमान लगाएँ कि सड़क के बीच में चलना अधिक सुरक्षित है ।
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
15. किसी कार्यक्रम को स्थगित करना एक प्रशासनिक तरीका
(A) बेहतर तैयारी के लिए समय निकालने का
(B) जनता को सबक सिखाने का
(C) (A) और (B) दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
16. यदि ‘कोई S, P नहीं हैं’ एक ग़लत कथन है, तो इनमें से कौन-सा कथन आवश्यक रूप से सत्य है ?
(A) सभी S, P हैं
(B) कुछ S, P हैं
(C) कुछ S, P नहीं हैं
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
17. यदि आपको लगता है कि प्रश्न-पत्र बहुत कठिन है और पाठ्यक्रम से बाहर का लगता है, तो आप पहले क्या करेंगे ?
(A) परीक्षक को बताएँगे कि प्रश्न पाठ्यक्रम से बाहर के हैं
(B) दूसरों से नकल करेंगे
(C) परीक्षा सदन से बाहर चले जाएँगे
(D) यथासंभव प्रश्नों को हल करने का प्रयास करेंगे
Show Answer
Hide Answer
18. यदि 24 जुलाई, 1979 को मंगलवार है तो निम्नलिखित में से कौन-सी तिथि मंगलवार है ?
(A) 21 जुलाई, 1980
(B) 22 जुलाई, 1980
(C) 23 जुलाई, 1980
(D) 24 जुलाई, 1980
Show Answer
Hide Answer
19. यदि दो गायों को एक ही खंभे से बाँधा जाता है और रस्सियों की लंबाई P और Q हैं, जहाँ P, Q से अधिक है, तो दोनों गायों द्वारा चरा गया कुल क्षेत्रफल ______ होगा ।
(A) πP2
(B) πQ2
(C) πP2 + πQ2
(D) πP2 – πQ2
Show Answer
Hide Answer
20. निर्णय लेना एक _____ प्रक्रिया है ।
(A) संज्ञानात्मक
(B) सतही
(C) यादृच्छिक
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer