51. यदि ‘पुरुष’ को ‘महिला’ कहा जाए, ‘महिला’ को ‘लड़का’ कहा जाए, ‘लड़का’ को ‘लड़की’ कहा जाए, ‘लड़की’ को ‘पायलट’ कहा जाए और ‘पायलट’ को ‘बच्चा’ कहा जाए, तो हवाई जहाज़ कौन उड़ाएगा ?
(A) पायलट
(B) लड़की
(C) बच्चा
(D) पुरुष
Show Answer
Hide Answer
52. निम्नलिखित सादृश्यता के आधार पर सही विकल्प का चयन कीजिए ।
पूर्वकथन : भविष्य : : अपराध बोध : ?
(A) वर्तमान
(B) बुरे कर्म
(C) अतीत
(D) पछताना
Show Answer
Hide Answer
53. यदि किसी सांकेतिक भाषा में 34687, को 43778 लिखा जाता है, तो 47592 को उसी सांकेतिक भाषा में किस प्रकार लिखा जाएगा ?
(A) 56683
(B) 55683
(C) 55738
(D) 56873
Show Answer
Hide Answer
54. कुछ नाम दिए गए हैं, जिनमें से एक को छोड़कर बाकी सभी समान विशेषता रखते हैं । बेमेल का चयन कीजिए ।
(A) आइसलैंड
(B) माल्टा
(C) जापान
(D) बेलारूस
Show Answer
Hide Answer
55. यदि 30 जनवरी, 2023 को सोमवार था, तो 2 मार्च, 2023 को कौन-सा दिन था ?
(A) रविवार
(B) गुरुवार
(C) बुधवार
(D) मंगलवार
Show Answer
Hide Answer
56. मनोज 59 विद्यार्थियों की कक्षा में सत्रहवें स्थान पर है । अंत से उसका स्थान क्या होगा ?
(A) 17
(B) 18
(C) 42
(D) 43
Show Answer
Hide Answer
57. उस आरेख का चयन कीजिए जो दिए गए वर्गों के संबंध का सर्वोत्तम प्रतिनिधित्व करता है।
अभियंता, लेखाकार, पेशेवर
Show Answer
Hide Answer
58. निम्नलिखित में से कौन-सा एक शब्द “ Educational शब्द के अक्षरों का उपयोग करके नहीं बनाया जा सकता है ?
(A) LION
(B) NATIONAL
(C) DEAN
(D) NEAT
Show Answer
Hide Answer
59. “बर्लिन” का सम्बन्ध “जर्मनी” से है, उसी तरह “जकार्ता” का सम्बन्ध ________ से है।
(A) यू.के.
(B) फ्रांस
(C) इन्डोनेशिया
(D) मलेशिया
Show Answer
Hide Answer
60. यदि आप 1 से 100 तक की सभी संख्याएँ लिखते है तो कितनी बार 7 लिखेंगे ?
(A) 20
(B) 21
(C) 22
(D) 19
Show Answer
Hide Answer