MPPSC Pre CSAT Exam Paper 17 December 2023 - Paper 2 (Answer Key)

MPPSC Pre CSAT Exam Paper 17 December 2023 – Paper 2 (Answer Key)

निर्देश ( प्रश्न संख्या 71 से 75 ) : दिए गए गद्यांश के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।
गद्यांश – 3

सफलता के द्वार के ताले बिना परिश्रम की कुंजी के नहीं खुलते । जीवन की सफलता का रहस्य परिश्रम है । परिश्रम करने वाला व्यक्ति कर्मवीर कहा जाता है । ऐसा व्यक्ति किसी बाधा से विचलित नहीं होता । वैज्ञानिक आविष्कारों के पीछे केवल परिश्रम है । यहाँ तक कि मधुमक्खी के परिश्रम का उदाहरण देखा जा सकता है जो फूलों के रस की एक-एक बूँद एकत्र कर शहद का छत्ता तैयार करती है । ऊपर की ओर चढ़ती चींटी जो न जाने कितनी बार गिरती है, पुनः श्रम कर आगे बढ़ती है ।

71. जीवन में सफलता किस चीज से मिलती है ?
(A) परिश्रम
(B) बलिदान
(C) बुद्धि
(D) चालाकी

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

72. वैज्ञानिक खोजों के पीछे मूल क्या है ?
(A) कल्पना
(B) परिश्रम
(C) धन
(D) जिज्ञासा

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

73. इस गद्यांश का उचित शीर्षक होगा :
(A) चींटी का श्रम
(B) मधुमक्खी का परिश्रम
(C) त्याग एवं बलिदान
(D) परिश्रम : सफलता की कुंजी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

74. मधुमक्खी किस तरह शहद तैयार करती है ?
(A) हर फूल से सुगंध लाकर
(B) फूलों के रस की एक-एक बूँद एकत्र करके
(C) घूम-घूम कर पत्तियों से रस ग्रहण करके
(D) फूलों पर मंडरा कर

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

75. परिश्रम करने वाले को क्या कहते हैं ?
(A) धर्मवीर
(B) युद्धवीर
(C) कर्मवीर
(D) अग्निवीर

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

निर्देश (प्रश्न संख्या 76 से 80 ) : दिए गए गद्यांश के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।
गद्यांश – 4

1857 के विप्लव की जितनी सघन व्यापकता थी, अंग्रेज़ों ने उसे उतनी ही बर्बरता के साथ कुचल दिया था । उस विप्लव ने दोनों ही पक्षों को सोचने और अपने-अपने निष्कर्ष निकालने के लिए विवश भी कर दिया था । अंग्रेज़ों ने यह निष्कर्ष निकाला था कि भारतीयों की साम्प्रदायिक एकता और राष्ट्रीयता की भावना अंग्रेज़ी साम्राज्य के लिए खतरनाक होगी; अतः उनमें परस्पर फूट डालकर वैमनस्य की भावना भरने की नीति पर चलना होगा । भारतीयों ने विप्लव.. के परिणामों से यह निष्कर्ष प्राप्त किया था कि अंग्रेज़ों को भारत से बेदखल करने के लिए शस्त्र ही पर्याप्त नहीं हैं, शास्त्र भी जरूरी हैं । लिहाजा नई पीढ़ी को भारतीय संस्कारों और राष्ट्रीय भावनाओं से परिपूरित करने के लिए अपनी भाषा में मिलने वाली शिक्षा की आवश्यकता है ।

76. ‘बेदखल’ का अर्थ है
(A) अधिकार च्युत
(B) अधिकार युक्त
(C) जला देना
(D) फूँक देना

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

77. 1857 के विप्लव से अंग्रेज़ों ने क्या निष्कर्ष निकाला ?
(A) भारतीयों को आसानी से दबाया जा सकता है ।
(B) भारतीयों में फूट नहीं डाली जा सकती है ।
(C) भारतीयों की एकता और राष्ट्रीयता अंग्रेज़ों के लिए खतरा है ।
(D) भारतीयों के लिए सिर्फ शास्त्र ज़रूरी हैं ।

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

78. राष्ट्रीय भावनाओं के विकास हेतु भारतीयों को क्या करना चाहिए ?
(A) अंग्रेज़ों के तौर तरीके अपनाने चाहिए ।
(B) अंग्रेज़ी भाषा का प्रचार-प्रसार करना चाहिए ।
(C) अपनी भाषा में शिक्षा देनी चाहिए ।
(D) स्वाभिमान का विकास किया जाना चाहिए ।

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

79. भारतीयों ने विप्लव से क्या सीखा ?
(A) अंग्रेज़ों से तर्क से जीता जा सकता है ।
(B) अंग्रेज़ों से कूटनीति से जीता जा सकता है ।
(C) अंग्रेज़ों से लड़ने की आवश्यकता नहीं है ।
(D) अंग्रेज़ों से जीतने हेतु शस्त्र के साथ शास्त्र भी ज़रूरी हैं ।

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

80. अंग्रेज़ी साम्राज्य के लिए खतरनाक थी
(A) साम्प्रदायिक एकता और राष्ट्रीय भावना
(B) वैमनस्य की भावना
(C) फूट की भावना
(D) कटुता की भावना

Show Answer

Answer – A

Hide Answer