निर्देश ( प्रश्न संख्या 71 से 75 ) : दिए गए गद्यांश के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।
गद्यांश – 3
सफलता के द्वार के ताले बिना परिश्रम की कुंजी के नहीं खुलते । जीवन की सफलता का रहस्य परिश्रम है । परिश्रम करने वाला व्यक्ति कर्मवीर कहा जाता है । ऐसा व्यक्ति किसी बाधा से विचलित नहीं होता । वैज्ञानिक आविष्कारों के पीछे केवल परिश्रम है । यहाँ तक कि मधुमक्खी के परिश्रम का उदाहरण देखा जा सकता है जो फूलों के रस की एक-एक बूँद एकत्र कर शहद का छत्ता तैयार करती है । ऊपर की ओर चढ़ती चींटी जो न जाने कितनी बार गिरती है, पुनः श्रम कर आगे बढ़ती है ।
71. जीवन में सफलता किस चीज से मिलती है ?
(A) परिश्रम
(B) बलिदान
(C) बुद्धि
(D) चालाकी
Show Answer
Hide Answer
72. वैज्ञानिक खोजों के पीछे मूल क्या है ?
(A) कल्पना
(B) परिश्रम
(C) धन
(D) जिज्ञासा
Show Answer
Hide Answer
73. इस गद्यांश का उचित शीर्षक होगा :
(A) चींटी का श्रम
(B) मधुमक्खी का परिश्रम
(C) त्याग एवं बलिदान
(D) परिश्रम : सफलता की कुंजी
Show Answer
Hide Answer
74. मधुमक्खी किस तरह शहद तैयार करती है ?
(A) हर फूल से सुगंध लाकर
(B) फूलों के रस की एक-एक बूँद एकत्र करके
(C) घूम-घूम कर पत्तियों से रस ग्रहण करके
(D) फूलों पर मंडरा कर
Show Answer
Hide Answer
75. परिश्रम करने वाले को क्या कहते हैं ?
(A) धर्मवीर
(B) युद्धवीर
(C) कर्मवीर
(D) अग्निवीर
Show Answer
Hide Answer
निर्देश (प्रश्न संख्या 76 से 80 ) : दिए गए गद्यांश के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।
गद्यांश – 4
1857 के विप्लव की जितनी सघन व्यापकता थी, अंग्रेज़ों ने उसे उतनी ही बर्बरता के साथ कुचल दिया था । उस विप्लव ने दोनों ही पक्षों को सोचने और अपने-अपने निष्कर्ष निकालने के लिए विवश भी कर दिया था । अंग्रेज़ों ने यह निष्कर्ष निकाला था कि भारतीयों की साम्प्रदायिक एकता और राष्ट्रीयता की भावना अंग्रेज़ी साम्राज्य के लिए खतरनाक होगी; अतः उनमें परस्पर फूट डालकर वैमनस्य की भावना भरने की नीति पर चलना होगा । भारतीयों ने विप्लव.. के परिणामों से यह निष्कर्ष प्राप्त किया था कि अंग्रेज़ों को भारत से बेदखल करने के लिए शस्त्र ही पर्याप्त नहीं हैं, शास्त्र भी जरूरी हैं । लिहाजा नई पीढ़ी को भारतीय संस्कारों और राष्ट्रीय भावनाओं से परिपूरित करने के लिए अपनी भाषा में मिलने वाली शिक्षा की आवश्यकता है ।
76. ‘बेदखल’ का अर्थ है
(A) अधिकार च्युत
(B) अधिकार युक्त
(C) जला देना
(D) फूँक देना
Show Answer
Hide Answer
77. 1857 के विप्लव से अंग्रेज़ों ने क्या निष्कर्ष निकाला ?
(A) भारतीयों को आसानी से दबाया जा सकता है ।
(B) भारतीयों में फूट नहीं डाली जा सकती है ।
(C) भारतीयों की एकता और राष्ट्रीयता अंग्रेज़ों के लिए खतरा है ।
(D) भारतीयों के लिए सिर्फ शास्त्र ज़रूरी हैं ।
Show Answer
Hide Answer
78. राष्ट्रीय भावनाओं के विकास हेतु भारतीयों को क्या करना चाहिए ?
(A) अंग्रेज़ों के तौर तरीके अपनाने चाहिए ।
(B) अंग्रेज़ी भाषा का प्रचार-प्रसार करना चाहिए ।
(C) अपनी भाषा में शिक्षा देनी चाहिए ।
(D) स्वाभिमान का विकास किया जाना चाहिए ।
Show Answer
Hide Answer
79. भारतीयों ने विप्लव से क्या सीखा ?
(A) अंग्रेज़ों से तर्क से जीता जा सकता है ।
(B) अंग्रेज़ों से कूटनीति से जीता जा सकता है ।
(C) अंग्रेज़ों से लड़ने की आवश्यकता नहीं है ।
(D) अंग्रेज़ों से जीतने हेतु शस्त्र के साथ शास्त्र भी ज़रूरी हैं ।
Show Answer
Hide Answer
80. अंग्रेज़ी साम्राज्य के लिए खतरनाक थी
(A) साम्प्रदायिक एकता और राष्ट्रीय भावना
(B) वैमनस्य की भावना
(C) फूट की भावना
(D) कटुता की भावना
Show Answer
Hide Answer
Thanks
Very easy to read and learn and easy time management thanks you so much nice site✅✅✅✅